“गच्चा खाना” मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gaccha Khana Meaning In Hindi

  Gachcha Khana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / गच्छा खाना मुहावरे का क्या मतलब होता है? मुहावरा- “गच्चा खाना”। (Muhavara- Gachcha Khana) अर्थ- धोखा खाना / असावधानी के कारण अपना नुकसान कर लेना । (Arth/Meaning in Hindi- Dhokha Khana / Asavdhani Ke Karan Apna Nuksan Kar Lena) “गच्चा खाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- शाब्दिक अर्थ : ‘गच्चा खाना’ एक प्रचलित हिंदी मुहावरा है जिसका शाब्दिक अर्थ है- धोखा खाना, ठगा जाना या किसी झाँसे में आ जाना। यहाँ ‘गच्चा’ शब्द का प्रयोग ऐसे प्रसंग में किया जाता है जहाँ कोई व्यक्ति किसी के छल या कपट का शिकार बन जाता है। सामान्य भाषा में जब कोई व्यक्ति किसी पर भरोसा कर लेता है और बाद में वही व्यक्ति उसके साथ विश्वासघात करता है, तो कहा जाता है कि उसने “गच्चा खा लिया”। मुहावरे का अर्थ: ‘गच्चा खाना’ का अर्थ है किसी धोखे या छल का शिकार होना, ठगा जाना, किसी योजना या चाल में फँस जाना। यह मुहावरा उस स्थिति को दर्शाता है जब व्यक्ति की समझ या विवेक अस्थायी रूप से काम नहीं करता और सामने वाला व्यक्ति अपनी चालाकी से उसे मूर्ख बना देता है। यह मुहावरा चेत...

पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Peeth Dikhana Meaning In Hindi

 


Pith Dikhana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

 
पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Peeth Dikhana Meaning In Hindi
Peeth Dikhana





मुहावरा- “पीठ दिखाना” ।


(Muhavara- Peeth Dikhana)



अर्थ- हार कर भाग जाना / पीछे हटना / मैदान छोड़ कर भाग जाना / लड़ाई से भाग जाना / पराजय स्वीकार्य करना ।


(Arth/Meaning In Hindi- Haar Kar Bhag Jaana / Pichhe Hatna / Maidan Chhod Kar Bhag Jana / Ladai Se Bhag Jana / Parajay Swikar Karna)





“पीठ दिखाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


पीठ दिखाना” यह हिंदी भाषा में प्रयोग किए जाने वाला एक मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति से हार कर भाग जाना अथवा युद्ध के बीच में मैदान छोड़कर भाग जाना या अपनी पराजय स्वीकार्य कर लेना होता है ।


अर्थात कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी स्तिथि में किसी कारणवश अपनी हार स्वीकार कर लेता है अथवा अपना आत्मसमर्पण कर देता है तो उसे ही कहते हैं “पीठ दिखाना” ।




इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -


भारतीय सेना के पराक्रम के आगे दुश्मन देश की सेना ने “पीठ दिखा दिया” ।


भारतीय सेना का और पड़ोसी दुश्मन मुल्क के बीच युद्ध चल रहा था । दोनों तरफ की सेनाओं ने अपना पुरा पराक्रम इस युद्ध में लगा दिया था । किसी भी हाल में दोनों मुल्क इस युद्ध को जितना चाहते थे । पर भारतीय सेना के पराक्रम में इतना दम था कि दुश्मन को बीच मैदान से हार मानकर भागना पड़ा । दुश्मन मुल्क का इस प्रकार हार मानकर भाग जाने को ही “पीठ दिखाना” कहते हैं ।




Peeth Dikhana Muhavare Ka Vakya Prayog / “पीठ दिखाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग-



पीठ दिखाना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गये कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं । जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


सुग्रीव जब भी बाली से लड़ाई करता, वह पीठ दिखा कर भाग जाता । 


सुग्रीव और बाली दोनो भाई थे । पर किसी कारण से उन दोनों में दुश्मनी हो गयी थी । बाली सुग्रीव को जान से मार देना चाहता था । पर सुग्रीव उससे पिछा छुड़ा कर भाग जाता था । किसी के भी कहने पर सुग्रीव बार-बार बाली से युद्ध करने के लिए चला जाता था । क्योंकि बाली ने सुग्रीव की पत्नी और उसका राज पाट छीन लिया था । जैसे ही सुग्रीव और बाली का युद्ध शुरु होता उसके कुछ ही क्षणों के बाद सुग्रीव हार मान कर भाग जाता था । अर्थात कि बाली के डर से सुग्रीव का इस प्रकार से लड़ाई छोड़कर भाग जाना ही “पीठ दिखाना” कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 2.


मेले में ये शोर हो गया कि दंगल में एक पहलवान आया है जिससे सभी पहलवान पीठ दिखा कर भाग रहे हैं ।


मेले में दंगल का आयोजन किया गया था । दूर-दूर से लोग उस दंगल को देखने के लिए आये हुए थे । दंगल में एक नया पहलवान आया था जो सबको हरा देता था । जो भी पहलवान उसके सामने जाता उसे अपनी पराजय स्वीकार करनी पड़ती थी । ये खबर पूरे मेले में फैल गयी । जब इस खबर को प्रहलाद ने सुना तो उसने उस पहलवान से लड़ने का निश्चय किया । आखिरकार दंगल फिर से शुरु हुआ । प्रहलाद को दंगल में लड़ते देख कर सभी लोग दंग रह जा रहे थे । अंत में प्रहलाद ने ऐसा दाव चला कि उस नए पहलवान को हार मानकर दंगल से पीछे हटना पड़ा । उस नए पहलवान का हार मान कर दंगल से पीछे हटने को ही “पीठ दिखाना” कहते हैं ।



वाक्य प्रयोग- 3.


प्रिंस ने बोला था कि वो प्रतियोगिता में भाग लेगा और सभी सवालों के सही जबाब देगा । पर प्रिंस को तो “पीठ दिखा कर” भागना पड़ा ।


स्कूल में प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । कई बच्चों ने उसमें भाग भी लिया । प्रिंस को अतिआत्मविश्वास था कि वो सभी सवालों के सही जबाब देगा और परियोगिता को जीतकर अपने नाम करेगा । प्रतियोगिता शुरु होने के बाद प्रिंस ने और बच्चों के सामने कुछ ही सवालों के जबाब दिए । उसने बहुत से सवालों के जबाब नही दे पाए । प्रिंस अपने आप पर शर्मिंदा हो रहा था इसलिए उसने अपनी हार मान ली । और परियोगिता से पीछे हट गया । प्रिंस का प्रतियोगिता से हार मानकर पीछे हटना ही “पीठ दिखाना” कहलाता है । 



वाक्य प्रयोग- 4.


जब पंजा लड़ाने की बारी आयी तो पवन ने पीठ दिखा दिया ।


पवन अपने दोस्तों से हमेशा कहता कि मुझसे पंजा लड़ाने में कोई जीत नही सकता है । किसी में दम नही कि कोई मुझे पंचा लड़ाने वाले खेल में मुझे हरा सके । फिर एक दिन पवन के कुछ दोस्तों ने मिलकर पंजा लड़ाने के लिए एक प्रतियोगिता रखा । उस प्रतियोगिता में जब पंजा लड़ाने की बारी पवन की आयी तो वो पीठ दिखा कर भाग गया । मतलब की पंजा लड़ाने से पहले ही पवन ने अपनी हात स्वीकार कर लिया । 



हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।



आपका दिन शुभ हो ! 🙂



Click here for more hindi idioms 👇


1. ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

2. कान पर जू न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

3. एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

4. पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

5. कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

6. ठकुर सुहाती करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

7. आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

8. आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

9. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

10. आकाश-पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

11. ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

12. अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

13. अर्श से फर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

14. आग बाबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

15. साँप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

16. नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

17. अपना हाँथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

18. राई का पहाड़ बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

19. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

20. हांथ पाँव फूल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

21. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

22. उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

23. लकीर का फ़कीर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

24. लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

25. लुटिया डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

26. पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

27. भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

28. का बरसा जब कृषि सुखाने मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

29. सीधे मुंह बात न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

30. खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

31. घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

32. फर्श से अर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

33. ऊँट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

34. नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

35. दोनो हांथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

36. अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

37. कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

38. घोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

39. उल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

40. पासा पलटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

41. रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

42. दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

43. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

44. डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

45. आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

46. आँखों से सुरमा चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

47. अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

48. अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

49. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

50. अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

51. चहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

52. रंग जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

53. अंग बन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

54. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

55. सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।




Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

चिराग तले अँधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chirag Tale Andhera Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi