कम्प्यूटर में डाटा को कैसे प्रोसेस किया जाता है? / Data Processing In Computer

  कम्प्यूटर में डाटा प्रोसेस करने की प्रक्रिया क्या होती है? / Computer Me Data Process Kaise Kiya Jata Hai. कम्प्यूटर में डाटा को प्रोसेस करने की प्रक्रिया को "डाटा प्रोसेसिंग" कहा जाता है, और यह मुख्य रूप से निम्नलिखित चरणों में होती है: 1. इनपुट (Input): इसमें डाटा को कम्प्यूटर में डाला जाता है। यह डाटा कीबोर्ड, माउस, स्कैनर, या अन्य इनपुट डिवाइसेज़ के माध्यम से आता है। 2. प्रोसेसिंग (Processing): CPU (Central Processing Unit) द्वारा डाटा को प्रोसेस किया जाता है। यह चरण सबसे महत्वपूर्ण होता है, जिसमें डाटा पर गणनाएँ, तुलना, लॉजिक, और ट्रांसफॉर्मेशन जैसे कार्य होते हैं। 3. स्टोरेज (Storage): प्रोसेसिंग के दौरान और बाद में डाटा को हार्ड डिस्क, SSD या RAM में स्टोर किया जाता है। टेम्पररी स्टोरेज RAM में और स्थायी स्टोरेज हार्ड डिस्क में होती है। 4. आउटपुट (Output): प्रोसेस किया गया डाटा उपयोगकर्ता को दिखाया जाता है, जैसे कि मॉनिटर, प्रिंटर, या स्पीकर के माध्यम से। यह परिणाम उपयोगकर्ता द्वारा देखे या उपयोग किए जाते हैं। 5. फीडबैक (Feedback) - वैकल्पिक: उपयोगकर्ता परिणाम देखकर ...

आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aankhen Dikhana Meaning In Hindi


Ankhen Dikhana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

  

आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aankhen Dikhana Meaning In Hindi
Aankhen Dikhana




मुहावरा- “आँखें दिखाना” ।


( Muhavara- Aankhen Dikhana )



अर्थ- डराना या धमकाना / नाराजगी व्यक्त करना / अपनी बात मनवाना / बहुत क्रोधित होना / गुस्से से देखना / इशारों में बात करना


( Arth/Meaning in Hindi- Daraana Ya Dhamkana / Narazgi Vyakt Karna / Apni Baat Manwana / Bahut Krodhit Hona / Gusse Se Dekhna / Isharon  Me Baat Karna )




“आँखें दिखाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


“आँखें दिखाना” यह हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाला एक मुहावरा है । इस मुहावारे का अर्थ डराना, धमकाना या इशारों-इशारों में ही अपनी बात मनवा लेना  होता है । मतलब कि यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी आँखों से इशारा करके उसे डरा कर अपनी बात मनवा रहा है, तो इसे ही “आँखें दिखाना” कहते हैं ।



इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -


रोहन जब घर से बाहर जा रहा था तो उसकी माँ ने उसे आँखें दिखा कर अपनी बात मनवा ली । 


रोहन बहुत घूमता है । रोहन की माँ जब कोई काम करने लगती है, तो वो उनसे छिप कर घर से बाहर चला जाता है । रोहन अपनी माँ से बहुत डरता भी है । रोहन ये नही चाहता कि जब वो घर से बाहर निकले तो उसकी माँ उसे देखे । रोहन को घर से बाहर जाने से रोकने के लिए उसकी माँ का इशारा ही काफ़ी है । इशारों-इशारों में ही वो अपनी बात मनवा लेती हैं । अर्थात कि रोहन की माँ का इशारों-इशारों में ही उससे अपनी बात मनवा लेना ही आँखें दिखाना कहलाता है ।



“आँखें दिखाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Aankhen Dikhana Muhavare Ka Vakya Prayog.


आँखें दिखाना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं । जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


आँखें दिखा कर सेठ ने रामू से सभी काम करवा लिए । 

रामू सेठ के वहां मजदूरी का काम करता है । जब भी सेठ अपने हिसाब में व्यस्त हो जाता है, तो रामू थोड़ा सा आराम करने लगता है । क्योंकि रामू बहुत मेहनत का काम करता है । सेठ जब भी देखता कि रामू काम नही कर रहा है, तो वो रामू को आँखें दिखा कर डरा देता है । सेठ को अपनी तरफ आँखें दिखाते हुए देखकर रामू ये सोचकर डर जाता है, कि कही सेठ उसका मजदूरी ना काट ले । इसलिए सेठ को अपनी तरफ देखते हुए रामू तुरंत काम पर लग जाता है । इसी प्रकार सेठ आँखों के इशारों से ही रामू को डरा कर अपना सारा काम करवा लेता है । अर्थात कि सेठ का इस प्रकार से रामू को आँखों के इशारों से डराना ही आँखें दिखाना कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 2.


शीतल ने नौकरानी को आँखें दिखा कर डरा दिया और अपनी बात मनवा ली । 

शीतल को जब भी पैसे चाहिए होता है तो वो अपने पापा से मांग लेती है । पर ना जाने इस बार उसे क्या हुआ कि उसे पैसों के लिए चोरी करनी पड़ी । शीतल के पापा जब नहा रहे थे तभी वो अपने पापा के कमरे में जा कर उनके जेब से कुछ पैसे निकल लिए । शीतल को पैसे निकालते हुए उसकी नौकरानी ने देख लिया । पैसे निकलते वक़्त शीतल की नज़र जब उस नौकरानी पड़ पड़ी तो वो उसे अपनी आँखें दिखा कर डरा धमका दिया । शीतल ने नौकरानी को ऐसे नजर से देखा कि वो बेचारी डर गयी और शीतल से बोली की मै किसी से कुछ नही कहूंगी । इस प्रकार से शीतल ने अपनी नौकरानी को आँखें दिखा कर अपनी बात मनवा लिया ।



वाक्य प्रयोग- 3.


क्लास में अध्यापक के देखते ही सारे बच्चे शांत होकर बैठ जाते है । बच्चे जब भी सोर करते हैं तो अध्यापक उन्हे चुप कराने के लिए अपनी आँखों का इशारा करते है । अध्यापक को ऐसा करते हुए देख कर सभी बच्चे डर जाते हैं । और उनकी बात इशारों में ही समझा जाते हैं की अध्यापक हमे शांत रहने के लिए कह रहे हैं । अर्थात कि अध्यापक का बच्चों को इशारो में  डरा कर अपनी बात मनवा लेना ही आँखें दिखाना कहलाता है । 



वाक्य प्रयोग- 4.


कहते हैं ना कि कमजोर लोगों को तो कोई भी आँखें दिखा देता है । अर्थात कि जो लोग कमजोर होते है उन लोगों को कोई भी डरा धमका कर अपनी बात मनवा लेता है । 



वाक्य प्रयोग- 5.


दोस्तों, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आँखें दिखा कर अपनी नाराज़गी दिखाते हैं । या फिर अपने क्रोध को व्यक्त करने के लिए कुछ लोग अपनी आँखें दिखाते है । 



दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ मे आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।



आपका दिन शुभ हो! 😊



Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi