"दिमाग़ चाटना" मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Dimag Chatna Meaning In Hindi

  Dimag Chatna Ya Dimag Khana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / दिमाग़ खाना या दिमाग़ चाटना मुहावरे का क्या मतलब होता है? मुहावरा- “दिमाग़ चाटना”। (Muhavara- Dimag Chatna) अर्थ- बेकार की बात करके किसी को अत्यधिक तंग करना / अनावश्यक बातें करना / एक ही बात बार बार कहना। (Arth/Meanings In Hindi- Bekar Ki Baat Karke Kisi Ko Atyadhik Tang Karna / Anavshyak Batein Karna / Ek Hi Bat Bar Bar Kahna) “दिमाग़ चाटना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- परिचय: हिंदी भाषा में मुहावरों का अपना एक विशिष्ट महत्व है। ये शब्दों का केवल समूह भर नहीं होते, बल्कि अपने भीतर गहरी अर्थवत्ता और सामाजिक-सांस्कृतिक अनुभव समेटे रहते हैं। जब हम बोलचाल में किसी स्थिति या व्यक्ति को सटीक ढंग से व्यक्त करना चाहते हैं, तो साधारण शब्दों की जगह मुहावरों का सहारा लेते हैं। मुहावरे भाषा को न केवल प्रभावशाली बनाते हैं, बल्कि उसमें हास्य, व्यंग्य और चुटीलापन भी भर देते हैं। इन्हीं लोकप्रिय मुहावरों में से एक है – "दिमाग़ चाटना"। अर्थ: "दिमाग़ चाटना" मुहावरे का सामान्य अर्थ है – किसी को बार-बार परेशान करन...

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?


What Is Computer? / कम्पूयटर की परिभाषा क्या होती हैं? 

 

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?
What is computer in hindi





कम्प्यूटर का अर्थ-  


Computer का अर्थ संगणक होता है। संगणक यानी की गणना करने वाला। 

कम्प्यूटर हार्डवेयर ( physical componets)  और सॉफ्टवेयर (program and instructions) से मिलकर बना होता है।


कम्पूयटर की परिभाषा । Definition of Computer.


   Computer  IPO cycle पर काम करता है। IPO यानी की-


INPUT – PROCESSING – OUTPUT   

 

कम्प्यूटर(संगणक) मानव निर्मित एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन(यंत्र) है। जो कि हमारे द्वारा input किये हुए डाटा को receive करता है और फिर हमारे द्वारा दिये गये निर्देश पर processing करता है यानी की काम करता है, और फिर उसके बाद output (परिणाम) देता है अर्थात हमें result देता है। और फिर हम उस result को मतलब की output को फ्यूचर में प्रयोग अथवा जानकारी को दुबारा प्रयोग में लाने के लिए उसे सुरक्षित (store) कर लेते हैं।


उदाहरण-


कम्प्यूटर के कार्य करने की प्रकिया को हम हम ऐसे समझ सकते है-

हम सबने चाय बनाया होगा या यूँ कह लीजिये की अपने घर में सब लोगो ने चाय बनते हुये देखा होगा।

जब हम एक बर्तन में पानी, चाय पत्ति, चीनी, इलायची, अदरक, दूध इत्यादि डालते है तो इस प्रकिया को हम data input करना कह सकते है।


फिर जब हम उन सबको उबलने के लिये आग जलाते है और पानी उबलने लगता है तो इस प्रक्रिया को data  processing कहते है।

और अंत में जब चाय बनकर तैयार हो जाता है और उसे पीने के लिए कप में निकाल लेते है तो उसे हम output कहते है।


अर्थात की हमारा उद्धेय चाय बनाना था, बर्तन में डाले हुए समग्री को data इनपुट, उबलने की प्रक्रिया को data processing और चाय बनकर तैयार होने को output यानी की रिजल्ट कहते है। 



कम्प्यूटर का पुरा नाम क्या है? What is the full form of Computer? 


Computer का पुरा नाम इस प्रकार है-


C- Commonly ( आमतौर पर )


O- Operated (संचालित )


M- Machine ( यंत्र )


P- Particularly ( विशेषतः )


U- Used for ( के लिये उपयोग करना )


T- Technical ( तकनीकी )


E- Educational ( शिक्षात्मक )


R- Research ( अनुसंधान )



Computer हमारी किस प्रकार सहायता करता है?


Computer से हम कई प्रकार के काम कर सकते है जिसकी हम कल्पना भी नही कर सकते है। जैसे कि संख्याओं की गणना करने में, data को सुरक्षित रखने में, एक दूसरे से सम्पर्क स्थापित करने में, online टिकट बुकिंग करने में, मौसम की जानकारी ज्ञात करने में, और भी बहोत कार्यो को करने के लिए हम computer का इस्तेमाल करते हैं।



Click here to read more….. 👇


👉🏿कम्प्यूटर किसे कहते हैं?

👉🏿कम्प्यूटर के मुख्य कितने भाग होते हैं? 

👉🏿मशीन किसे कहते हैं? 

👉🏿आउटपुट किसे कहते है? और ये कितने प्रकार के होते हैं? 

👉🏿इनपुट किसे कहते हैं? और ये कितने प्रकार के होते हैं? 

👉🏿सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं? 

👉🏿हार्डवेयर किसे कहते हैं? 

👉🏿कीबोर्ड क्या होता है? और ये कितने प्रकार के होते हैं? 

👉🏿डेस्कटॉप आइकॉन किसे कहते हैं? 

👉🏿विंडोज डेस्कटॉप क्या होता है?

👉🏿Chat GPT क्या होता है?

👉🏿ब्लॉगिंग क्या होती है?

👉🏿डोमेन नेम क्या होता है?

👉🏿वेब होस्टिंग किसे कहते हैं? 

👉🏿कम्प्यूटर क्या होता है?

👉🏿Vlog अउ Blog में क्या अंतर है?

👉🏿एम. एस. वर्ड क्या होता है?

👉🏿मॉनिटर क्या होता है?

👉🏿सी पी यू क्या होता है?

👉🏿इमेज ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है?

👉🏿प्रिंटर क्या होता है?

👉🏿ब्लॉगर क्या है?

👉🏿एम एस पावर पॉइंट क्या होता है?

👉🏿टाइटल बार क्या होता है?

👉🏿E-Mail क्या होता है?

👉🏿माउस क्या होता है?


         




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

चिराग तले अँधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chirag Tale Andhera Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi