कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?
- Get link
- Other Apps
What Is Computer? / कम्पूयटर की परिभाषा क्या होती हैं?
What is computer in hindi |
कम्प्यूटर का अर्थ-
Computer का अर्थ संगणक होता है। संगणक यानी की गणना करने वाला।
कम्प्यूटर हार्डवेयर ( physical componets) और सॉफ्टवेयर (program and instructions) से मिलकर बना होता है।
कम्पूयटर की परिभाषा । Definition of Computer.
Computer IPO cycle पर काम करता है। IPO यानी की-
INPUT – PROCESSING – OUTPUT
कम्प्यूटर(संगणक) मानव निर्मित एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन(यंत्र) है। जो कि हमारे द्वारा input किये हुए डाटा को receive करता है और फिर हमारे द्वारा दिये गये निर्देश पर processing करता है यानी की काम करता है, और फिर उसके बाद output (परिणाम) देता है अर्थात हमें result देता है। और फिर हम उस result को मतलब की output को फ्यूचर में प्रयोग अथवा जानकारी को दुबारा प्रयोग में लाने के लिए उसे सुरक्षित (store) कर लेते हैं।
उदाहरण-
कम्प्यूटर के कार्य करने की प्रकिया को हम हम ऐसे समझ सकते है-
हम सबने चाय बनाया होगा या यूँ कह लीजिये की अपने घर में सब लोगो ने चाय बनते हुये देखा होगा।
जब हम एक बर्तन में पानी, चाय पत्ति, चीनी, इलायची, अदरक, दूध इत्यादि डालते है तो इस प्रकिया को हम data input करना कह सकते है।
फिर जब हम उन सबको उबलने के लिये आग जलाते है और पानी उबलने लगता है तो इस प्रक्रिया को data processing कहते है।
और अंत में जब चाय बनकर तैयार हो जाता है और उसे पीने के लिए कप में निकाल लेते है तो उसे हम output कहते है।
अर्थात की हमारा उद्धेय चाय बनाना था, बर्तन में डाले हुए समग्री को data इनपुट, उबलने की प्रक्रिया को data processing और चाय बनकर तैयार होने को output यानी की रिजल्ट कहते है।
कम्प्यूटर का पुरा नाम क्या है? What is the full form of Computer?
Computer का पुरा नाम इस प्रकार है-
C- Commonly ( आमतौर पर )
O- Operated (संचालित )
M- Machine ( यंत्र )
P- Particularly ( विशेषतः )
U- Used for ( के लिये उपयोग करना )
T- Technical ( तकनीकी )
E- Educational ( शिक्षात्मक )
R- Research ( अनुसंधान )
Computer हमारी किस प्रकार सहायता करता है?
Computer से हम कई प्रकार के काम कर सकते है जिसकी हम कल्पना भी नही कर सकते है। जैसे कि संख्याओं की गणना करने में, data को सुरक्षित रखने में, एक दूसरे से सम्पर्क स्थापित करने में, online टिकट बुकिंग करने में, मौसम की जानकारी ज्ञात करने में, और भी बहोत कार्यो को करने के लिए हम computer का इस्तेमाल करते हैं।
Click here to read more….. 👇
👉🏿कम्प्यूटर के मुख्य कितने भाग होते हैं?
👉🏿आउटपुट किसे कहते है? और ये कितने प्रकार के होते हैं?
👉🏿इनपुट किसे कहते हैं? और ये कितने प्रकार के होते हैं?
👉🏿कीबोर्ड क्या होता है? और ये कितने प्रकार के होते हैं?
👉🏿डेस्कटॉप आइकॉन किसे कहते हैं?
👉🏿विंडोज डेस्कटॉप क्या होता है?
👉🏿Vlog अउ Blog में क्या अंतर है?
👉🏿इमेज ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है?
👉🏿एम एस पावर पॉइंट क्या होता है?
- Get link
- Other Apps
Comments
Thanks for this short and understanding information
ReplyDeleteThanks to explain Computer In Hindi
ReplyDelete