“गिरगिट की तरह रंग बदलना” मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Girgit Ki Tarah Rang Badalna Meaning In Hindi

  Girgit Ki Tarah Rang Badalna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / गिरगिट की तरह रंग बदलना मुहावरे का क्या मतलब होता है? मुहावरा- “गिरगिट की तरह रंग बदलना”। (Muhavara- Girgit Ki Tarah Rang Badlna) अर्थ- एक बात पर स्थिर न रहना / अवसरवादी होना / बातें बदलना / बार बार अपना सिद्धांत बदलना । (Arth/Meaning in Hindi- Ek Bat Par Sthir Na Rahna / Avsarvadi Hona / Batein Badlna / Bar Bar Apna Siddhant Badlna) “गिरगिट की तरह रंग बदलना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- अर्थ: इस मुहावरे का आशय है – व्यक्ति का परिस्थितियों या लाभ-हानि के अनुसार अपने विचार, आचरण, स्वभाव या पक्ष बदल लेना। यानी अवसर या परिस्थिति के हिसाब से अपनी पहचान और चरित्र में बदलाव करना। यह एक नकारात्मक गुण को प्रकट करता है, क्योंकि गिरगिट जिस तरह अपने वातावरण के अनुसार रंग बदलता है, उसी प्रकार ऐसे लोग अपने लाभ के लिए अपना रूप, व्यवहार या वचन बदल लेते हैं। व्याख्या (विस्तार से): मानव समाज में ऐसे अनेक लोग पाए जाते हैं जो स्थिर विचारधारा नहीं रखते। वे परिस्थितियों और स्वार्थ के हिसाब से अपना रूप, भाषा और विचार बदल लेते ह...

हाथ पांव फूल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Hath Paon Phool Jana Meaning In Hindi


Hath Panv Phul Jana Muhavare Ka Arth aur Vakya Prayog / हाथ पांव फूल जाना मुहावरे का अर्थ क्या क्या होता है?

 

हाथ पांव फूल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Hath Paon Phool Jana Meaning In Hindi
Hanth Panv Phul Jana

 



मुहावरा- “हाथ पांव फूल जाना” ।


(Muhavara- Hath Paon Phool Jana)



अर्थ- सदमा लगना / भय या शोक से घबरा जाना / सहम जाना / किसी कारण से डर जाना


(Arth/Meaning in Hindi-  Sadma Lagna / Bhay Ya Shok Se Ghabra Jana / Saham Jana / Kisi Karan Se Dar Jana)





“हाथ पांव फूल जाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- 


हाथ पांव फूल जाना” यह हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाला एक मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी कारण से डर जाना अथवा भय या शोक से घबरा जाना या सदमा लग जाना होता है ।


इस मुहावरे का यह भी मतलब होता है कि कोई व्यक्ति किसी की घबराहट या घबराहट में पड़ जाना या अवसादित हो जाना । यह मुहावरा व्यक्ति के आत्मविश्वास में कमी को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्य होता है । 



इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -


मोहन जब पहली बार स्टेज़ पर प्रदर्शन करने के लिए चढ़ा तो उसके हाथ पांव फूल गए ।


मोहन को गीत गाना बहुत अच्छा लगता है । वह छोटे मोटे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करता था । एक दिन मोहन को बहुत बड़े मंच पर अपनी गायकी का हुनर दिखाने का अवसर मिला । मोहन जब उस मंच पर चढ़ा तो उसके सामने बहुत ज्यादा भीड़ खड़ी थी । उस भीड़ को देखकर मोहन भय के कारण घबरा गया । उतने सारे लोगो के सामने मोहन अपना गायकी का प्रदर्शन नही कर पाया । वह लोगो की भीड़ देखकर डर गया । उस मंच पर चढ़ते ही मोहन के आत्मविश्वास में कभी साफ दिखाई दे रही थी । यही कारण है कि मोहन जब पहली बार मंच पर चढ़ा तो लोगो की भीड़ देखकर उसके “हाथ पांव फूल गए” । 




“हाथ पांव फूल जाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Hath Paon Phool Jana Muhavare Ka Vakya Prayog.



हाथ पांव फूल जाना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गये कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं । जो की इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


अख़बार में झूठी ख़बर छापने के बाद डर के कारण पत्रकार के हाथ पांव फूल गए ।


पत्रकार को जब ये पता चला कि उसने एक झूठी ख़बर छाप दी है तो वह बहुत डर गया । वह सोचने लगा की ना जाने इस खबर को पढ़ कर लोग मेरे खिलाफ़ क्या करेंगे? पत्रकार को किसी ने ये जानकारी दी थी कि कस्टम विभाग के एक अफसर ने घूस लिया है । इस ख़बर को बिना सोचे समझे पत्रकार ने इसे अपने अख़बार में छाप दिया । पत्रकार ने ये भी नही पता किया कि ये खबर कितनी सच है । और खबर छापने के बाद पत्रकार को जब ये मालूम हुआ कि जिस खबर को उसने छापी है वह झूठ है । इसी झूठी खबर को छापने के बाद पत्रकार डर के कारण बहुत घबरा गया । उकसे इस झूठी खबर से लोगो की क्या प्रतिक्रिया होगी यही सोच कर पत्रकार के “हाथ पांव फूल गए” ।



वाक्य प्रयोग- 2.


राज अपने पिता जी को आते हुए देखकर घबरा गया और उसके हाथ पांव फूल गए ।


राज अपने कुछ दोस्तों को लेकर घर आया था । घर पर राज ने पार्टी  रखी थी जिसकी जानकारी उसके पिता को नही थी । राज के पिता घर पर नही थे वह कही बाहर गए हुए थे । इसीलिए राज ने घर पर अपने दोस्तों को बुलाकर पार्टी कर रहा था । पर ना जाने कैसे ये बात उसके पिता को पता चल गया कि राज घर पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा है है । कुछ समय में ही राज के पिता घर पर आ गए । अपने पिता को आते हुए देख कर राज बहुत घबरा गया । राज अपने पिता को देख कर डर के कारण सहम गया । राज का इस प्रकार से अपने पिता को देखकर घबरा जाना या उनके डर के कारण सहम जाना ही “हाथ पांव फूल जाना” कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 3.


राकेश को जब किसी कारण से पुलिस थाने बुलाया गया तो उसके हाथ पांव फूल गए ।


राकेश एक बहुत ही सीधा लड़का है । वह कभी भी किसी से लड़ाई झगड़ा नही करता है । वह बहुत ही शांत स्वभाव का लड़का है । पर अचानक जब उसे थाने पर बुलाया गया तो वह बहुत ही डर गया । राकेश ने सोचा कि ऐसा क्या कर दिया मैंने की पुलिस थाने में मुझे बुलाया जा रहा है । फिर भी डरते हुए राकेश थाने गया । पुलिस वालो को देखकर वह और भी घबरा गया । पुलिस ने राकेश से जब ये पूछा कि क्या तुमने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है? तब राकेश ने जबाब दिया की हाँ । फिर पुलिस ने कहा कि उसी का सत्यापन करने के लिए तुमको बुलाया गया है । राकेश ने जब ये बात सुनी तब जाकर वह भय से मुक्त हुआ । और आराम की सांस लिया । अर्थात कि पुलिस के द्वारा थाने पर बुलाये जाने कारण राकेश का डर से घबरा जाने या सहम जाने को ही “हाथ पांव फूल जाना” कहते हैं ।



दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सिझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।



आपका दिन शुभ हो ! 😊



Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

चिराग तले अँधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chirag Tale Andhera Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi