अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Andho Me Kana Raja Muhavre Ka Arth aur Vakya Prayog / अन्धो मे काना राजा मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
Andho Me Kana Raja |
मुहावरा- “अन्धों में काना राजा” ।
( Muhavara- Andho Me Kana Raja )
अर्थ- जहाँ गुणवान व्यक्ति न हो वहां थोड़े गुण वाला ही सम्मान पा जाता है / मूर्खों के बिच कम पढ़ा लिखा व्यक्ति / मूर्खों में थोड़ा समझदार व्यक्ति ।
( Arth/Meaning in Hindi- Jaha Gunwan Vyakti Na Ho Waha Thode Gun Wala Hi Samman Pa Jata Hai / Murkho Ke Bich Kam Padha Likha Vyakti / Murkho Me Thoda Samajhdar Vyakti )
“अन्धों में काना राजा” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“अन्धों में काना राजा”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक लोकप्रिय मुहावरा है । इस मुहावरे का मतलब मूर्खों मे थोड़ा समझदार व्यक्ति अथवा मूर्खों के बिच कम पढ़ा लिखा व्यक्ति होता है ।
मुहावरा “अन्धों में काना राजा” का अर्थ होता है कि जब सभी लोग किसी विशेष क्षेत्र में पुरी तरह से अक्षम या अनभिज्ञ हो, तब थोड़ा बहुत ज्ञान या योग्यता रखने वाला व्यक्ति भी सर्वश्रेष्ठ माना जाता है । यह मुहावरा यह दर्शाता है कि जब किसी समूह में कोई भी योग्य या सक्षम न हो, तो उस समूह में थोड़ी सी योग्यता रखने वाला व्यक्ति भी उच्च स्थान पर होता है ।
इस मुहावरे का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी ऐसे व्यक्ति की स्थिति को दर्शाना हो, जो सामान्य परिस्थितियों में विशेष योग्य नही माना जाएगा, लेकिन विशेष परिस्थिति में वह श्रेष्ठ प्रतीत होता है क्योंकि बाकियों में कोई भी योग्य नही है ।
जैसे-
1. सतीश ने इंटरमीडिएट रो-झींककर किया है, अनपढ़ गांव वाले उसे ही विद्वान मानते हैं । ठीक ही तो है- अन्धों में काना राजा होता है ।
2. एक छोटे गांव में थोड़ा पढ़ा लिखा एक डाकियाँ ही था, और वहां वह अंधों में काना राजा था ।
3. कुछ सालों पहले जब कोई भी तकनीकी नही जानता था, तो कम्प्यूटर चलाना जानने वाला अंधों में काना राजा था ।
4. राजनितिक पार्टी में जब कोई अनुभवी नेता नही बचा, तो पुराने सदस्य अंधों में काना राजा बन गए ।
5. परिवार में किसी को भी स्वादिष्ट खाना बनाने नही आता था, इसलिए साधारण खाना बनाने वाला नौकर अंधों में काना राजा था ।
6. शर्मा की मामूली सी सूझ-बूझ भी व्यापार में सफल हो गई क्योंकि वहां अन्य सभी अंजान थे, शर्मा अंधों में काना राजा था ।
इस प्रकार “अन्धों में काना राजा” मुहावरा ऐसी स्थिति को स्पष्ट करता है जहां मामूली योग्यता या ज्ञान भी विशेष महत्व प्राप्त कर लेता है क्योंकि दूसरों में उस क्षेत्र की कोई समझ नही होती है ।
“अन्धों में काना राजा” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Andho Me Kana Raja Muhavare Ka Vakya Prayog.
“अन्धों में काना राजा” इस मुहावरे का अर्थ निचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
कक्षा में सभी बच्चों को गणित में कठिनाई होती थी । एक दिन अध्यापक ने सभी बच्चों से एक सरल सवाल पूछा, लेकिन कोई भी सवाल का सही उत्तर नही दे सका । तभी रवी नाम का एक बच्चा खड़ा हुआ और हिम्मत करके उत्तर दिया । रवी ने एकदम सही उत्तर दिया था । सभी अध्यापक और बच्चों ने रवी की तारीफ की । अध्यापक ने मुस्कुराते हुए कहा, रवी तुम तो अंधों में काना राजा हो ।
वाक्य प्रयोग- 2.
स्कूल में खेल दिवस पर सभी बच्चे दौड़ में हिस्सा ले रहे थे । रेस शुरु होने के बाद ज्यादातर बच्चे धीमे दौड़ रहे थे । उन्हीं में से एक बच्चा रोहन, जो सामान्य रूप से बहुत तेज़ नही दौड़ता था, सबसे आगे निकल गया । सभी ने तालिया बजाई और उसके साथी बच्चों ने उससे बोला, वाह, रोहन तुम तो अंधों में काना राजा निकले ।
वाक्य प्रयोग- 3.
गांव में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । ज्यादातर प्रतिभागियों को संगीत की ज्यादा जानकारी नही थी । रमेश ने अपने सीमित ज्ञान के बावजूद बहोत अच्छा प्रदर्शन किया । जजों ने कहा, रमेश तुम्हारी प्रस्तुति सबसे अच्छी थी । सचमुच अंधों में काना राजा हो तुम ।
वाक्य प्रयोग- 4.
आर्ट के क्लास में बच्चों को चित्र बनाना था । अधिकांश बच्चे ठीक ठाक चित्र बना रहे थे, लेकिन सरिता जिसे आर्ट नही आता है उसका चित्र सबसे अच्छा था, हालांकि वह कोई महान कलाकार नही थी । अध्यापक ने उसके चित्र की तारीफ करते हुए कहा, सरिता तुम तो अंधों में काना राजा हो ।
वाक्य प्रयोग- 5.
एक गरीब बस्ती में लोग अपने छोटे छोटे घरे में रहते थे । दीपू का घर बाकी सभी के मुकाबले थोड़ा बड़ा और सुंदर था । सभी लोग उसकी प्रसंशा करते हुए बोले, दीपू तुम्हारा घर तो इस बस्ती में सबसे अच्छा है । तुम तो अंधों में काना राजा निकले ।
दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए आप हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो !
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment