छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chhathi Ka Doodh Yaad Aana Meaning In Hindi

Image
Chhathi Ka Dudh Yad Ana Muhavre Ka Arth Aur Vakya Prayog / छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?   Chhathi Ka Dudh Yad Ana मुहावरा- “छठी का दूध याद आना”। ( Muhavara- Chhathi Ka Doodh Yaad Aana ) अर्थ- बहुत दुःखी होना / बहुत कष्ट आ पड़ना / संकट के समय में पिछले सुख की याद आना / कष्टदायक परिस्थिति उत्पन्न होना / कठिन मेहनत पड़ना । ( Arth/Meaning in Hindi- Bahut Dukhi Hona / Bahut Kasht Aa Padna / Sankat Ke Samay Me Pichhale Sukh Ki Yaad Ana / Kashtdayak Paristhiti Utpann Hona / Kathin Mehnat Padna ) “छठी का दूध याद आना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- “ छठी का दूध याद आना ”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ संकट से समय में पिछले सुख की याद आना या कष्टदायक स्थिति उत्पन्न होना होता है । इस मुहावरे को उस स्थिति में प्रयोग करते हैं जब कोई किसी विकट स्थिति में पड़ जाता है, जिससे वह बहुत दुख या कष्ट का अनुभव करता है । इस मुहावरे का अर्थ दूसरे शब्दों में समझे तो- छठी का दूध याद आना एक हिंदी मुहावरा है जिसका अर्थ होता है

कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Koop-Mandook Hona Meaning In Hindi


Koop-Mandook Hona Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / कूप-मन्डूक होना मुहावरे का क्या अर्थ होता है।

 
कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Koop-Mandook Hona Meaning In Hindi
कूप-मन्डूक होना





मुहावरा- "कूप-मन्डूक होना" ।


( Muhavara- Koop Mandook Hona )



अर्थ- छलांग लगाना / कूदना / सीमित अनुभव होना /कम ज्ञान का होना / किसी कार्य में निपुण ना होना


( Arth/Meaning in Hindi- Chhalang Lagana / Kudana।Simit Anubhav Hona / Kam Gyan Ka Hona।Kisi Karya Me Nipun Na Hona )





कूप-मन्डूक होना मुहावरे का व्याख्या/अर्थ इस प्रकार है-

    

कूप-मन्डूक होना यह एक हिंदी मुहावरा है, जिसका शाब्दिक अर्थ छलांग लगाना या कूदना होता है। अथवा किसी कार्य में निपुण ना होते हुये भी उस कार्य को कर लेना।


इस मुहावरे का मूल अर्थ यह भी होता है कि किसी कार्य को पूर्णरुप से सम्पन्न करना या किसी परिस्तिथि से बाहर निकलना। 


इस मुहावरे का उपयोग हम उस समय करते है जब कोई किसी कठिनाई को पुरा कर लेता है या किसी कार्य को सहजता से समाप्त कर लेता है। 


इस मुहावरें का प्रयोग हम किसी संघर्ष और उत्साह की भावना को व्यक्त करने में सार्थक रूप से कर सकते हैं ।


उदाहरण-


अपनी कक्षा में प्रथम स्थान आने पर जॉनी ने ये कहा कि- मै कूप-मन्दुक होने के बावजूद भी अच्छे अंक प्राप्त किया। 

जॉनी को अपने विषयों के बारे में बहुत कम ज्ञान है। उसे हर बिषय में कम अनुभव है। फिर भी उसने परीक्षा में छलांग लगाया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। 



"कूप-मन्डूक होना" मुहावरे का वाक्य प्रयोग । Koop-Mandook Hona Muhavare Ka Vakya Prayog.



कूप-मन्डूक होना आइये हम इस मुहावरे का मतलब कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझते है-


वाक्य प्रयोग-1.


मिश्रा जी अपने अंतिम समय में व्यापार की ज़िम्मेदारी अपने बेटे सतीश को सौंप दीया। पर सतीश को अपने पिता जी के व्यापार के बारे में कोई अनुभव नही था कि वो व्यापार कैसे करते थे। ज़िम्मेदारी संभालाते ही सतीश ने अपना सारा समय व्यापार सिखने में लगा दिया। 

सतीश अपने पिता जी के व्यापार के कार्य में निपुड़ नही था। पर सतीश अपने व्यापार में एक दिन ऐसा छलांग लगाया कि वो बहोत बड़ा व्यापारी बन गया। लोग ये कहने में तनिक भी नही हिचकिचाते थे कि सतीश कूप-मन्दुक होने के बावजूद भी अपने व्यापार में कितना आगे निकल गया। सबके ज़ुबान पर एक ही शब्द होता था कि अगर छलांग लगाओ तो सतीश जैसा। 

अर्थात हम ये कह सकते है कि सतीश का व्यापार में सिमित अनुभव होना या यू कहे की व्यापार के कार्य में निपुण न होने के बाद भी उस कार्य को कर लेने को ही कूप-मन्दुक होना कहते है। 



वाक्य प्रयोग- 2.


राजेश कूप-मन्दुक होने के बावजूद भी अपने सपनों को पुरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता रहा। 

राजेश जो सपना देख रह था उसके बारे में उसे सीमित अनुभव था। फिर भी उसने मेहनत करके उस मुकाम को हासील किया जिसे वो प्राप्त करना चाहता था। 

राजेश अपने सपने को पुरा करके सबको ये बताने का प्रयास किया कि अगर हमें किसी विषय के बारे में जानकारी ना हो तो भी हम उस कार्य को पुरा कर सकते हैं।

यानी कि हम ये कह सकते हैं कि राजेश  कूप-मन्दुक होने के बाद भी ऐसा छलांग लगाया कि उसने अपने सपने को पुरा कर लिया।



वाक्य प्रयोग- 3.


प्रोजेक्ट की चुनौतियों को देखते हुये और कूप-मन्दुक होने के बावजूद भी रतन और उसके साथियों ने मिलकर प्रोजेक्ट को पुरा करके दिखाया।

रतन और उसके साथियों को जो प्रोजेक्ट मिला था उसे कैसे पुरा करना है, उसके बारे में उन्हे तनिक भी जानकारी नही थी। 

सब ने मिलकर उस प्रोजेक्ट पर खूब मेहनत किया और उनकी मेहनत रंग लायी। और उन्होंने उस प्रोजेक्ट को पुरा कर लुया। 

यानी की वो लोग कूप-मन्दुक होने के बाद भी अपने कार्य को पुरा कर लिया।






Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

पेट में चूहे दौड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Pet Mein Chuhe Daudna Meaning In Hindi

कम्प्यूटर के मुख्य कितने भाग होते है? / Main Parts Of Computer In Hindi

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Doobte Ko Tinke Ka Sahara Meaning In Hindi

दाल में काला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Daal Me Kala Hona Meaning In Hindi

आँखों से ओझल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aankhon Se Ojhal Hona Meaning In Hindi

पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Pau Barah Hona Meaning In Hindi.

कलई खुलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kalai Khulna Meaning In Hindi