“गजब ढाना” मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gajab Dhana Meaning In Hindi

Gajab Dhana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / गजब ढाना मुहावरे का क्या मतलब होता है? मुहावरा- “गजब ढाना”। (Muhavara- Gajab Dhana) अर्थ- कमाल करना / विचित्र कार्य करना / अत्याचार करना / अपने काम से चौंका देना । (Arth/Meaning in Hindi- Kamal Karna / Vichitra Karya Karna / Atyachar Karna / Apane Kam Se Chaunka Dena) “गजब ढाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- परिचय : हिंदी भाषा में मुहावरों का विशेष महत्व है। ये भाषा को न केवल सुंदर और प्रभावशाली बनाते हैं, बल्कि किसी स्थिति या भावना को संक्षेप और सटीक रूप में व्यक्त करने की कला भी प्रदान करते हैं। हर मुहावरे के पीछे एक अनुभव, एक लोक कथा, या जनजीवन का कोई भाव छिपा होता है। ऐसा ही एक प्रचलित और रोचक मुहावरा है- “गजब ढाना”। यह मुहावरा आम बोलचाल की हिंदी में बहुत प्रचलित है और इसका प्रयोग किसी अत्यधिक आश्चर्यजनक, विचित्र या असामान्य कार्य को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। अर्थ : “गजब ढाना” का शाब्दिक अर्थ है- कोई अद्भुत या अनोखी घटना घट जाना। मुहावरे के रूप में इसका अर्थ होता है- “कुछ ऐसा हो जाना जो सामान्य रूप से असंभव या अविश्वसन...

ईंट का जबाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Eent Ka Jawab Patthar Se Dena Meaning in Hindi


Eent Ka Jawab Patthar Se Dena Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ क्या है ?

 

ईंट का जबाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Eent Ka Jawab Patthar Se Dena Meaning in Hindi
ईंट का जवाब पत्थर से देना






मुहावरा- “ईंट का जवाब पत्थर से देना” ।


(Muhavara- Eent Ka Jawab Patthar Se Dena)



अर्थ- क्रिया के जवाब मे कड़ी प्रतिक्रिया देना / करारा जवाब देना / मुहतोड़ जवाब देना / कड़ा प्रतिरोध करना / जबरदस्त बदला लेना ।


(Arth/Meaning in Hindi- Kriya Ke Jawab Me Kadi Pratikriya Dena / Karara Jawab Dena / Munh Tod Jawab Dena Kada Pratirodh Karna / Jabrdast Badla Lena)






“ईंट का जबाब पत्थर से देना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-



“ईंट का जबाब पत्थर से देना” यह एक हिंदी मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी के द्वारा किये गये क्रिया के जवाब मे अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देना अथवा मुहतोड़ जबाब देना होता है ।


इस मुहावरे का मतलब यह भी है कि किसी के कठिन सवाल या हमले का तेज़ और कड़ा प्रतिरोध करना या करारा जवाब देना । यह मुहावरा उस स्तिथि को बयान करता है जब किसी व्यक्ति ने अपने या दुसरों के प्रति तत्परता और सख्तता का सामना किया हो ।

इस मुहावरे का अर्थ है कि किसी सवाल, समस्या या हमले का जवाब बहुत तीब्र या कठिनता से देना । 



इस मुहावरे का अर्थ एक उदाहरण के माध्यम से समझते है-


रमन ने पत्रकारों का करारा जबाब देकर दिखाया कि उसको “ईंट का जबाब पत्थर से देना” आता है ।

रमन एक पुलिस ऑफिसर है । शहर में कुछ अराजकतत्वों अर्थात कि नक्शलियों ने खौफ़ का माहौल बना रखा था । कुछ जगहों पर उन लोगों ने गोलिबारी भी की थी । इस केस को रमन को सौपा गया । दो चार दिन के अंदर ही शहर से रमन ने उन सभी नक्शालियों का सफाया कर दिया । इस घटना ने पूरे शहर में हलचल पैदा कर दी की एक पुलिस ऑफिसर ने इतने लोगों का एनकाउंटर कर दिया । रमन ने इस घटना को शांत करने के लिए एक प्रेस वार्ता रखी जिसमें पत्रकारों को विशेष रुप से बुलाया गया था । जैसे ही प्रेस वार्ता शुरु हुयी कुछ पत्रकारों ने रमन पर तीखे प्रश्नों का प्रहार करने लगे । रमन ने भी उनके द्वारा पूछे गये तीखे प्रश्नों का मुहतोड़ जवाब दिया । पत्रकारों द्वारा जीतने भी प्रश्नों का प्रहार होता तो रमन उन सबका कड़ा प्रतिरोध करता और और कड़ी प्रतिक्रिया भी देता । इस प्रेस वार्ता के बाद ये मामला शांत हुआ ।  इस प्रकार से रमन ने पत्रकारों को करारा जबाब देकर दिखाया कि उसको “ईंट का जबाब पत्थर से देना” आता है ।




“ईंट का जबाब पत्थर से देना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Eent Ka Jawab Patthar Se Dena Muhavare Ka Vakya Prayog.



“ईंट का जबाब पत्थर से देना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिये गये कुछ वाक्य प्रयोगो के माध्यम से समझा जा सकता है । जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


महक ने अपने उपर हुए हमले का करारा जबाब देकर दिखाया कि उसे “ईंट का जबाब पत्थर से देना” आता है, और वह अपनी सुरक्षा के लिए सदैव तैयार है । 

महक सुबह होते ही अपने दफ्तर के लिए निकल जाती है । और शाम होने से पहले ही समय से घर वापस आ जाती है । महक को एक दिन घर आने में देरी हो गयी तो उसके परिवार वालों ने पूछा कि आज घर आने मे इतनी देरी क्यों हो गयी । तब महक ने बताया कि जब मै दफ्तर से निकली तो मेरे पीछे कुछ अंजान लोग दिखाई दे रहे थे । फिर मैने ध्यान दिया तो पता चला कि वो सब मेरा पिछा कर रहे थे । फिर जैसे ही मैने अपनी गाड़ी और तेज़ी से भगाना चाहा तो वो लोग मुझे घेर लिए । उनलोगो ने मुझपे अभद्र टिप्पड़ी करना चालू कर दिया । मैने विरोध किया तो वो मुझे धमकी देने लगे और मुझपर हमला कर दिया । फिर मैंने उनलोगो को उनकी औकात दिखा दिया । मैंने अपने पर्स से आँखों में जलन पैदा करने वाला स्प्रे निकला और उनके मुँह पर छिड़क दिया । इतना करते ही वो तड़पने लगे । फिर मैने पुलिस को बुलाकर उनको पुलिस के हवाले कर दिया ।  मैंने उन बदमाशो का कड़ा प्रतिरोध किया । इसलिए मुझे घर आने मे आज देरी हो गयी । इस प्रकार से महक ने अपने उपर हुए हमले की प्रतिक्रिया “ईंट का जबाब पत्थर से दिया” ।



वाक्य प्रयोग- 2.


दीपक ने परीक्षा के दौरान अध्यापको द्वारा पुछे गये चुनौतीपूर्ण सवालों का जवाब “ईंट का जबाब पत्थर से दिया” और अपनी प्रतिभा दिखाई ।

दीपक के स्कूल में प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान कुछ बाहरी अध्यापक आये थे । सभी बच्चों से प्रश्न पूछे जा रहे थे । कुछ ही बच्चों ने उन अध्यापकों के प्रश्नों का जवाब ठीक ठाक ढंग से दे पाये थे । फिर भी अध्यापक बच्चों द्वारा दिये गये प्रश्नों के जवाब से संतुष्ट नही थे । जब दीपक की बारी आयी तो अध्यापक दीपक के जवाबो से दंग हो जा रहे थे । अध्यापक दीपक से और कठिन प्रश्न पूछने लगे । फिर भी दीपक ने उन सवालों का डट कर सामना किया और उनका करारा जवाब दिया । इस प्रकार दीपक ने अध्यापकों द्वारा पूछे गये कठिन प्रश्नों का करारा जवाब देकर दिखाया कि उसे “ईंट का जबाब पत्थर से देना” आता है । 



वाक्य प्रयोग- 3.


सरहद पर कुछ आतंकियों ने सेना पर हमले कर दिये । जिसके जवाब में सेना द्वारा उन हमलों का मुहतोड़ जबाब दिया गया । फिर अचानक से उन आतंकियों ने गोले बारूद से हमले करने लगे । सेना के जवानों ने सोचा की ये ऐसे नही मानेंगे । इनको “ईंट का जबाब पत्थर से देना” होगा । फिर क्या था सेना के जवानों ने पुरी तैयारी के साथ आगे बढ़े । और एक एक कर के उन सभी आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देते हुए उनका सफाया कर दिया । और ये दिखाया की सेना के जवान किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । इस प्रकार से सेना के जवानों ने उन आतंकियों द्वारा किये गये हमलों का जबाब “ईंट का जबाब पत्थर से दिया”। 





Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

चिराग तले अँधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chirag Tale Andhera Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi