“कुएँ में बाँस डालना” मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kuen Me Bans Dalna Meaning In Hindi

  Kuen Me Bas Dalna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / कुएँ में बाँस डालना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? मुहावरा- “कुएँ में बाँस डालना”। (Muhavara- Kuen Me Bas Dalna) अर्थ- छानबीन करना / गहराई तक पता लगाना / जड़ तक पहुंचना । (Arth/Meaning In Hindi- Chhanbin Karna / Gahrai Tak Pata Lagana / Jada Tak Pahuchne) “कुएँ में बाँस डालना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- अर्थ: ‘कुएँ में बाँस डालना’ मुहावरे का अर्थ है:  * बहुत गहराई तक खोज-बीन करना। * छुपी हुई बातों को जानने के लिए बहुत प्रयास करना। * छुपे हुए रहस्य को पता लगाने का प्रयास करना। * हर बात की तह तक जाने की कोशिश करना। जिस प्रकार कोई व्यक्ति किसी गहरे कुएँ के तल तक कुछ खोजने के लिए उसमें बाँस डालकर उसकी गहराई नापता या कुछ निकालने का प्रयास करता है, उसी प्रकार जब कोई व्यक्ति किसी बात को पूरी तरह जानने और सचाई तक पहुँचने के लिए बार-बार सवाल करता है, गहराई में जाकर पता करता है, तब यह मुहावरा प्रयोग किया जाता है। विस्तृत व्याख्या: मनुष्य की जिज्ञासा (जाना चाहने की प्रवृत्ति) स्वाभाविक होती है। कई बार किसी घटना, बात, समस्य...

सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Sone Par Suhaga Hona Meaning In Hindi


Sone Par Suhaga Hona Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?

 

सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Sone Par Suhaga Hona Meaning In Hindi
Sone Par Suhaga Hona






मुहावरा- “सोने पर सुहागा होना” ।


( Muhavara- Sone Par Suhaga Hona )



अर्थ- दोहरा लाभ होना / दोगुनी ख़ुशी प्राप्त होना / अच्छे अवसर में और भी अच्छा होना ।


(Arth/Meaning in Hindi- Dohara Labh Hona / Doguni Khushi Prapt Hona / Achhey Avasar Me Aur Achha Hona )






“सोने पर सुहागा” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


“सोने पर सुहागा होना” यह हिंदी में प्रयुक्त होने वाला एक महत्वपूर्ण व अत्यधिक प्रयोग में लाने वाला मुहावरा है । इसका अर्थ दोहरा लाभ होना अथवा दोगुनी ख़ुशी प्राप्त होना होता है ।


इस मुहावरे का अर्थ किसी अच्छे शुभ समाचार या अच्छे स्तिथि, वस्तु के साथ एक और अच्छा समाचार या वस्तु का मील जाना भी होता है । 


इस मुहावरे का प्रयोग दो से ज्यादा ख़ुशी या लाभ के मिलने के अवसर पर किया जाता है ।



आइये इसे एक उदाहरण से समझते हैं-


संगीता को एक अच्छा पति मिलने की खुशी तो पहले से ही थी । लेकिन अब उसकी जैसे ही सरकारी नौकरी लगी तो उसके लिए ये सोने पर सुहागा साबित हुआ । ये घटना संगीता के जीवन में दोगुनी खुशी प्राप्त होने जैसा था । 



“सोने पर सुहागा होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग । “Sone Par Suhaga Hona” Muhavare Ka Vakya Prayog.


“सोने पर सुहागा होना” इस मुहावरे का अर्थ हम नीचे दिये गये कुछ वाक्य प्रयोगो के माध्यम से समझने का प्रयास करतें है- 



वाक्य प्रयोग- 1.


कार्तिक की कम्पनी ने जब उसे पहला प्रोजेक्ट दिया तो वो बहुत खुश हुआ । क्युकी ये उसके लिए अपनी काबिलियत दिखाने का सुनहरा अवसर था । अब कार्तिक को उसके टीम का इंतज़ार था जिनके साथ मिलकर वो अपना प्रोजेक्ट पुरा करे । कुछ समय बाद कार्तिक को ये समाचार मिला की वो अपनी टीम में अपने पसंद के लोगो को रख सकता है । अब तो कार्तिक की खुशी का ठिकाना नही रहा । क्युकी ये समाचार कार्तिक लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ । 

अब कार्तिक दुगुना खुश था। पहले तो उसे प्रोजेक्ट मिलने की खुशी । और अब उस प्रोजेक्ट को पुरा करने के लिए उसके पसंद के लोग मिलना । अर्थात हम ये कह सकते है कि ये कार्तिक के लिए ये अच्छे अवसर में और अच्छा होना जैसे था यानी की सोने पर सुहागा होने जैसा था ।



वाक्य प्रयोग- 2.


प्रहलाद नौकरी की तलाश में मुंबई आ गया । यहाँ उसने अपनी लगन और मेहनत के दम पर एक बहोत ही अच्छी नौकरी प्राप्त कर लिया । प्रहलाद यह नौकरी पाकर बहुत ही खुश था । कुछ ही दिनों में कम्पनी की तरफ से उसे रहने के लिए एक घर भी मील गया। घर मिलते ही प्रहलाद खुशी से झुम उठा । उसने अपने घर वालो को भी अपने पास रहने के लिए बुला लिया । घर वालो ने कहा कि ये कम्पनी तो तुम्हारे लिए सोने पर सुहागा साबित हुयी । पहले नौकरी मिलने की खुशी और अब ये घर । ये तो अच्छे अवसर में और अच्छा होना है। 

यानी की प्रहलाद को दोहरा लाभ प्राप्त हो गया । इसको ही सोने पर सुहागा होना कहते है ।



वाक्य प्रयोग- 3.


कविता विधायक बनने के साथ ही मंत्री भी बन गयी और ये कविता के लिए सोने पर सुहागा समझा गया ।

कविता एक राजनितिक दल के साथ जुड़ी हुयी है । इस बार पार्टी ने कविता को विधायकी का टिकट दिया । कविता विधायकी का टिकट पाकर बहोत खुश है । उसने चुनाव जितने के लिए दिन रात मेहनत किया । लोगो के बींच जाकर उनके समस्याओं को जाना और उनको दूर करने का भरोसा दिया । कविता जनता का आशीर्वाद पाकर ऐतिहासिक जीत हासिल कीया । वो बहोत खुश हुयी और साथ ही साथ जनता भी बहुत खुश हुयी । पार्टी को कविता पर भरोसा हो गया की ये आगे चलकर पार्टी को और मजबूत करेगी । इसी को देखते हुए पार्टी ने कविता को मंत्री बना दिया । कविता के लिए ये अच्छे अवसर में और अच्छा होना था। इसी को ही सोने पर सुहागा होना कहते है ।


दोस्तों, हम आशा करतें हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । आप अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।


आपका दिन शुभ हो ।







Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

चिराग तले अँधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chirag Tale Andhera Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi