“शेर और चूहा” हिंदी शिक्षाप्रद कहानी / Sher Aur Chuha Hindi Story
Sher Aur Chooha Hindi Kahani / Hindi Kahani Sher Aur Chuha / हिंदी कहानी शेर और चूहा । Sher Aur Chuha कहानी: शेर और चूहा बहुत समय पहले की बात है। भारत के एक विशाल और हरे-भरे जंगल में तरह-तरह के जानवर रहते थे। उस जंगल में ऊँचे-ऊँचे साल और सागौन के पेड़ थे, जिनकी छाया में ठंडी हवा बहती रहती थी। रंग-बिरंगे फूलों से भरी झाड़ियाँ, मीठे पानी की नदियाँ और कल-कल करती धाराएँ जंगल की सुंदरता को और बढ़ा देती थीं। पक्षियों की चहचहाहट सुबह-सुबह पूरे जंगल को जगा देती थी। उसी जंगल का राजा था — शेर महाराज सिंहराज। सिंहराज बहुत बड़े, ताकतवर और तेजस्वी थे। उनकी सुनहरी अयाल धूप में चमकती थी और उनकी दहाड़ सुनकर बड़े-बड़े जानवर भी काँप जाते थे। जंगल के सभी जानवर उनका बहुत सम्मान करते थे, लेकिन कुछ उनसे डरते भी थे, क्योंकि सिंहराज को अपने बल और शक्ति पर बहुत घमंड था। सिंहराज को लगता था कि इस जंगल में उनसे बड़ा कोई नहीं है। वे अकसर कहते, “मैं जंगल का राजा हूँ। मेरी ताकत के आगे कोई टिक नहीं सकता। छोटे जीव तो मेरे सामने कुछ भी नहीं हैं।” उनकी इस सोच की वजह से वे कई बार छोटे जानवरों को नज़रअंदाज़ कर...
Comments
Post a Comment