“सच्चा दोस्त” हिंदी शिक्षाप्रद कहानी / Saccha Dost Hindi Story
Sachcha Dost Hindi Kahani / Shikshaprad Kahaniya / हिंदी कहानी सच्चा दोस्त। सच्चा दोस्त सच्चा दोस्त: छोटे से गाँव सुखपुर में एक प्यारा-सा लड़का रहता था। उसका नाम मोहित था। मोहित लगभग दस साल का था। उसकी आँखों में हमेशा चमक रहती और चेहरे पर मासूम-सी मुस्कान। मोहित पढ़ाई में ठीक-ठाक था, लेकिन उसे खेलने-कूदने और नए दोस्त बनाने में बहुत मज़ा आता था। मोहित के माता-पिता मेहनती किसान थे। वे सुबह से शाम तक खेतों में काम करते। मोहित स्कूल जाने से पहले अपनी माँ की मदद करता और शाम को पिताजी के साथ खेत देखने चला जाता। उसे गाँव का जीवन बहुत अच्छा लगता था। नए बच्चे का आगमन: एक दिन गाँव में एक नया परिवार आकर बस गया। उनके साथ एक लड़का भी था, जिसका नाम राजू था। राजू भी मोहित की ही उम्र का था, लेकिन वह बहुत चुप-चाप रहता था। वह किसी से ज़्यादा बात नहीं करता और अक्सर अकेले बैठा रहता। अगले दिन जब मोहित स्कूल पहुँचा, तो उसने देखा कि राजू उसकी ही कक्षा में नया छात्र है। अध्यापक ने सब बच्चों से कहा— “बच्चो, आज से राजू हमारे स्कूल में पढ़ेगा। इसे नया समझकर सब दोस्ती से पेश आना।” सब बच्चों ने “जी सर...
Comments
Post a Comment