घाट-घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ghaat-Ghaat Ka Paani Peena Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Ghat Ghat Ka Pani Pina Muhavre Ka Arth Aur Vakya Prayog / घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
![]() |
घाट-घाट का पानी पीना |
मुहावरा- “घाट-घाट का पानी पीना”।
( Muhavara- Ghat-Ghat Ka Pani Pina )
अर्थ- अनुभवी होना / हर स्थान का अनुभव होना / संसार का अनुभव प्राप्त हो जाना / सभी प्रकार के अनुभव होना / देश विदेश का व्यापक अनुभव होना / विभिन्न अनुभव होना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Anubhavi Hona / Har Sthan Ka Anubhav Hona / Sansar Ka Anubhav Prapt Ho Jana / Sabhi Prakar Ke Anubhav Hona / Desh Videsh Ka Vyapak Anubhav Hona / Vibhinna Anubhav Hona )
“घाट-घाट का पानी पीना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“घाट-घाट का पानी पीना”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक प्रचलित मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ व्यक्ति का हर क्षेत्र में अनुभवी होना, देश विदेश का व्यापक अनुभव होना या संसार का अनुभव प्राप्त होना होता है ।
इस मुहावरे का प्रयोग उन व्यक्तियों के लिए किया जाता है जिन्होंने अलग-अलग जगहों और परिस्थितियों का सामना किया हो और उनसे बहुत कुछ सिखा हो । ऐसे व्यक्ति जीवन के उतार चढ़ाव, सुख दुख और विभिन्न प्रकार के लोगों से मिलकर अपने ज्ञान और अनुभव को बढ़ाते हैं । यह कहावत बताती है कि व्यक्ति ने अपने जीवन में बहुत कुछ देखा और समझा है, इससे उसकी समझ और परिपक्वता में वृद्धि हुई है ।
जैसे-
1. केशव ने कहा कि तुम मुझे अपनी बातों में नही उलझा सकते हो क्योंकि मैंने घाट-घाट का पानी पिया है ।
2. सरला अपने राजनिकित सफर के दौरान कई शहरों में लोगो के बीच काम किया है और वहां के लोगों के जरूरतों को समझा है । सचमुच में सरला ने अपने इस यात्रा के दौरान घाट-घाट का पानी पिया है ।
3. गाँव से शहर तक का सफर तय करते हुए दीपक ने कई तरह की कठिनाइयों का सामना किया तब जाके आज वह बड़ा व्यापारी बना है । सच में दीपक ने घाट-घाट का पानी पिया है तभी जा के आज उसने सफलता प्राप्त किया है ।
4. शर्मा जी अपनी कम्पनी का ज़िम्मेदारी राघव को देते हुए कहा कि, कम्पनी का को आगे बढ़ाने का ज़िम्मेदारी तो तुम ले रहे हो, पर क्या तुम इस ज़िम्मेदारी को उठा लोगे । इस पर राघव ने जवाब दिया कि शर्मा जी आप बेफिक्र रहिए मै हर काम में अनुभवी हूं, क्योंकि मैंने घाट-घाट का पानी पिया है ।
5. गणेश को हर प्रकार का अनुभव है । उसे कोई भी काम करने को कहो तो तुरंत कर देता है और हर बिषय पर अपनी राय भी रखता है । लगता है गणेश ने घाट-घाट का पानी पिया है तभी वह इतना अनुभवी है ।
“घाट-घाट का पानी पीना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Ghat-Ghat Ka Pani Pina Muhavare Ka Vakya Prayog.
“घाट-घाट का पानी पीना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-
वाक्य प्रयोग- 1.
चुनाव जीत जाने के बाद कुछ लोग नेता जी के पास गए और उनको शुभकामनाएं दिए और कहा कि, नेता जी आपने तो ये चुनाव बड़ी आसानी से जीत लिया । इस पर नेता जी ने उन लोगों से कहा कि मैने ये चुनाव हवा में नही जिता है । मुझे चुनाव के बारे में हर स्थान का अनुभव है और मै कई वर्षों से इस मैदान में हूं । मैने घाट-घाट का पानी पिया है इसलिए चुनाव कैसे जीता जाता है और उसकी रणनीति कैसे बनाई जाती ये मै भली भांति जानता हूं ।
वाक्य प्रयोग- 2.
सोनू ने एक फैक्ट्री खोली और वह उसमें असफल हो गया क्योंकि उसने फैक्ट्री तो खोल लिया पर उसे चलाना कैसे है उसका अनुभव नही है । सोनू को इस फैक्ट्री के बारे में कोई भी जानकारी नही है । उसने किसी और के कहने पर फैक्ट्री खोली है । असफल होने के बाद सोनू ने फैक्ट्री के बारे में अनुभव लेना शुरु कर दिया । उसने हर उस जगह जाकर जानकारी ली जहाँ भी ये फैक्ट्री लगी थी । सोनू फैक्ट्री को चलाने की सभी जानकारियों को प्राप्त कर चुका था और उसको इसमें दो साल लग गये । सोनू फिर से अपनी फैक्ट्री को नये तरिके से शुरु किया और देखते ही देखते उसका फैक्ट्री चल पड़ा । सोनू अब सफल हो चुका है क्योंकि उसने घाट-घाट का पानी पीने के बाद अपनी फैक्ट्री को फिर से शुरु किया ।
वाक्य प्रयोग- 3.
चोर को पड़कने की ज़िम्मेदारी भीमा नाम के एक इंस्पेक्टर को सौपा गया । पर पुलिस के अन्य लोगो ने इस फैसले का विरोध किया । क्योंकि भीमा की अभी नई पोस्टिंग हुई थी और उसे यह ज़िम्मेदारी दे दी गयी । अन्य पुलिसकर्मियों ने कहा कि अभी इन्हे इस शहर के बारे मे ज्यादा जानकारी नही है तो फिर कैसे ये उस चोर को पकड़ेंगे । इतना सुनते ही भीमा ने उन लोगो से कहा कि आप लोग मुझपे भरोषा कीजिए । मै उस चोर को जल्दी ही पड़क लूंगा । मुझे चोरो को पकड़ने का हर तरह का अनुभव है । मुझे मुझे देश विदेश के चोरों का भी व्यापक अनुभव है । ऐसे में आप लोगों के सहयोग से मेरे लिए इस चोर को पकड़ना बहुत आसान है और सरल हैं क्योंकि मैने घाट-घाट का पानी पिया है ।
Click here for more hindi idioms 👇
1. ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
2. कान पर जू न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
3. एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
4. पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
5. कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
6. ठकुर सुहाती करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
7. आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
8. आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
9. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
10. आकाश-पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
11. ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
12. अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
13. अर्श से फर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
14. आग बाबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
15. साँप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
16. नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
17. अपना हाँथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
18. राई का पहाड़ बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
19. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
20. हांथ पाँव फूल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
21. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
22. उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
23. लकीर का फ़कीर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
24. लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
25. लुटिया डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
26. पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
27. भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
28. का बरसा जब कृषि सुखाने मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
29. सीधे मुंह बात न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
30. खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
31. घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
32. फर्श से अर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
33. ऊँट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
34. नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
35. दोनो हांथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
36. अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
37. कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
38. घोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
39. उल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
40. पासा पलटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
41. रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
42. दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
43. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
44. डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
45. आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
46. आँखों से सुरमा चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
47. अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
48. अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
49. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
50. अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
51. चहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
52. रंग जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
53. अंग बन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
54. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
55. सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment