“किला फतह करना” मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kila Fateh Karna Meaning In Hindi

Kila Fatah Karna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / किला फतह करना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? मुहावरा- “किला फतह करना”। (Muhavara- Kila Fateh Karna) अर्थ- अत्यधिक कठिन कार्य पुरा कर लेना / सफलता प्राप्त करना। (Arth/Meaning in Hindi- Atyadhik Kathin Karya Pura Kar Lena / Safalta Prapt Karna) “किला फतह करना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- मुहावरे का अर्थ: “किला फतह करना” का शाब्दिक अर्थ है किले को जीत लेना। मुहावरे के रूप में इसका अर्थ होता है– किसी कठिन कार्य या चुनौती को पार कर लेना, कठिनाई के बाद सफलता प्राप्त कर लेना। जब कोई व्यक्ति कठिन परिस्थिति या चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को मेहनत, धैर्य और साहस से प्राप्त कर लेता है, तब इस मुहावरे का प्रयोग होता है। यह मुहावरा हमें यह भी सिखाता है कि कठिन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक होता है। पृष्ठभूमि: प्राचीन समय में जब राजाओं के बीच युद्ध होते थे, तो किले पर अधिकार जमाना बहुत कठिन कार्य माना जाता था। किले में मजबूत दीवारें, सुरक्षा व्यवस्था और सैनिक होते थे, जिससे किले को फतह करना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी। इसलिए धीर...

अपना-सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Apna Sa Munh Lekar Rah Jana Meaning In Hindi


Apna Sa Muh Lekar Reh Jana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / अपना सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

 

अपना-सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Apna Sa Munh Lekar Rah Jana Meaning In Hindi
अपना-सा मुंह लेकर रह जाना






मुहावरा- “अपना-सा मुँह लेकर रह जाना” ।


( Muhavara- Apna Sa Muh Lekar Rah Jana )



अर्थ- लज्जित होना  / शर्मिंदा होना / अपमानित महसूस करना ।


( Arth/Meaning in Hindi- Lajjit Hona Ya Mehsus Karna / Sharminda Hona / Apmanit Mehsus Karna )





“अपना-सा मुँह लेकर रह जाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


“अपना-सा मुँह लेकर रह जाना”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक उपयोगी मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ खुद को किसी दूसरे के द्वारा अपमानित करने पर शर्मिंदा होना या लज़्ज़ीत होना या लज़्ज़ीत महसूस करना होता है । 

अर्थात कि जब हम किसी व्यक्ति को किसी वजह से डाटते हैं या भला बुरा कहते हैं तो वह व्यक्ति इसमें स्वयं को अपमानित महसूस करता है जिसकी वजह से वह दुसरों के सामने शर्मिंदा या लज़्ज़ीत हो जाता है ।


अपना-सा मुँह लेकर रह जाना” मुहावरे का अर्थ किसी कारण से लज्जित या अपमानित महसूस करना होता है । यह मुहावरा अपनी कोई कृती, व्यवहार या परिस्थिति के कारण हो सकता है जिससे व्यक्ति को अवांछित या अनुचित मेहसूस होता है । यह एक भावनात्मक स्थिति होती है जिसमें व्यक्ति अपनी गलती या अशिष्ठता के कारण शर्मिंदा या निराश होता है ।


जैसे-


1. हरीश बहुत अकड़ दिखा रहा था लेकिन जब प्रधानाचार्य जी ने पीटा तो वह अपना-सा मुँह लेकर रह गया ।


2. राजू को अपने दोस्त के सामने हुई एक गलती के कारण शर्मिंदा होना पड़ा जिससे वह अपना सा मुँह लेकर रह गया ।


3. गीता ने जब अपनी सहेली को पुरानी बात की याद दिलाकर उसे अपमानित किया तो वह लज्जित हो गयी और अपना सा मुँह लेकर रह गयी ।


4. बॉस ने जब ऑफिस में हुई एक गलती के लिए विनोद को फटकार लगाई तो वह बेचारा अपना सा मुँह लेकर रह गया अर्थात कि कर्मचारियों के सामने विनोद को लज्जित होना पड़ा ।


5. राज को जब उसके पिता ने पढ़ाई न करने के लिए डांट लगाई तो वह अपना सा मुंह लेकर रह गया ।


उदाहरण -


केशव अपनी एक पोस्ट के लिए अपना सा मुँह लेकर रह गया ।

केशव एक फेसबुक ग्रुप से जुड़ा हुआ है जिसका लक्ष्य है समाज में महिलाओं का उत्थान करना उन्हे जागरूक करना । ग्रुप के सदस्य इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे थे कि समाज में महिलाओं को भी बराबरी का दर्ज़ा दिया जाए । इसी बीच एक दिन केशव ने ग्रुप में एक अश्लील टिप्पड़ी कर दिया, जिसके कारण उसे समूह में लज्जित होना पड़ा । केशव अपनी इस गलती के लिए बहुत शर्मिंदा हुआ और माफ़ी भी मांगी । अर्थात कि अश्लील टिप्पड़ी करने की वजह से केशव ग्रुप के सदस्यों के सामने अपना सा मुँह लेकर रह गया ।



“अपना-सा मुँह लेकर रह जाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Apna Sa Muh Lekar Rah Jana Muhavare Ka Vakya Prayog. 


अपना-सा मुँह लेकर रह जाना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


मुकेश के एक गलती की वजह से उसे अपना सा मुँह लेकर रह जाना पड़ा । 

मुकेश बस में यात्रा कर रहा था । तभी एक गर्भवती महिला बस में चढ़ी । बस में एक भी सीट खाली नही थी । महिला ने देखा कि मुकेश एक महिला सीट पर बैठ कर यात्रा कर रहा है । महिला के कहने के बाद भी मुकेश ने सीट खाली नही किया । जब कुछ लोगो ने इस पर आपत्ति जताई और मुकेश को समझाया कि वो सीट खाली कर दे क्योंकि वो सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है । फिर भी मुकेश ने सीट नही खाली किया । तभी एक दूसरी महिला ने मुकेश से कहा कि बेटा अगर इसके इस महिला के जगह पर तुम्हारी घर की कोई महिला होती और वो भी गर्भवती रहती तब भी तुम अपनी सीट नही खाली करते । इतना सुनने के बाद मुकेश शर्मिंदा हो गया । मुकेश बहुत लज्जित हुआ और तुरंत सीट खाली कर दिया । अर्थात कि मुकेश बस में अपना सा मुँह लेकर रह गया ।



वाक्य प्रयोग- 2. 


सोनी का आचरण ऐसा था कि वह अपनी हरकत अपना सा मुँह लेकर रह गयी ।

सोनी के घर पर कुछ मेहमान आये हुए थे । सब लोग बैठ कर पानी पी रहे थे । तभी सोनी अपने स्कूल से घर आयी । सोनी ने देखा कि घर पर कुछ मेहमान आए हुए हैं, फिर भी उसने उनका अतिथि सत्कार नही किया अर्थात कि उनको नमस्ते नही किया । उन्ही मेहमानों में से एक ने कहा कि बेटा क्या तुम्हे ये नही सिखाया गया है कि घर पर कोई आता है तो उनको नमस्ते करते हैं । क्या तुम्हारे यही आचरण हैं । इतना सुनने के बाद सोनी लज्जित हो गयी और वह इसमें खुद को अपमानित महसूस की । इस प्रकार से सोनी अतिथियों के सामने सार्मिंदा हो गयी और वह अपना सा मुँह लेकर रह गयी ।



वाक्य प्रयोग- 3.


टीवी पर चलती हुई बहस में पुरुष प्रवक्ता के मुख से एक महिला प्रवक्ता के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी करने पर उन्हे शर्मिंदा महसूस होना पड़ा । इस टिप्पड़ी के लिए प्रवक्ता ने माफ़ी भी मांगी और कहा कि मुझसे अनजाने में ये गलती हो गयी, जिसके लिए मै लज्जित महसूस कर रहा हूं । इसके बाद प्रवक्ता को पूरी बहस में अपने इस गलती की वजह से अपना सा मुँह लेकर रहना पड़ा ।





Click here for more hindi idioms 👇


1. ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

2. कान पर जू न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

3. एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

4. पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

5. कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

6. ठकुर सुहाती करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

7. आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

8. आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

9. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

10. आकाश-पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

11. ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

12. अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

13. अर्श से फर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

14. आग बाबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

15. साँप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

16. नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

17. अपना हाँथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

18. राई का पहाड़ बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

19. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

20. हांथ पाँव फूल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

21. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

22. उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

23. लकीर का फ़कीर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

24. लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

25. लुटिया डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

26. पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

27. भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

28. का बरसा जब कृषि सुखाने मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

29. सीधे मुंह बात न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

30. खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

31. घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

32. फर्श से अर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

33. ऊँट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

34. नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

35. दोनो हांथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

36. अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

37. कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

38. घोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

39. उल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

40. पासा पलटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

41. रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

42. दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

43. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

44. डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

45. आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

46. आँखों से सुरमा चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

47. अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

48. अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

49. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

50. अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

51. चहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

52. रंग जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

53. अंग बन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

54. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।

55. सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।





Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

चिराग तले अँधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chirag Tale Andhera Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi