कलई खुलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kalai Khulna Meaning In Hindi
- Get link
- Other Apps
Kalai Khulna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / कलई खुलना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?
मुहावरा- “कलई खुलना” ।
( Muhavara- Kalai Khulna )
अर्थ- भेद खुलना / रहस्य खुलना / छिपी हुई बात का उजागर हो जाना / असलियत बाहर आ जाना / भांडा फूटना / पोल खुलना / गुप्त बात प्रकट होना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Bhed Khulna / Rahasya Khulna / Chhipi Hui Baat Ka Ujagar Ho Jana / Asaliyat Bahar Aa jana / Bhanda Phutna / Pol Khulna / Gupt Baat Prakat Hona )
“कलई खुलना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“कलई खुलना” यह हिंदी भाषा में उपयोग होने वाला एक प्रचलित मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति का भेद, रहस्य, भांडा, पोल खुल जाना अथवा किसी छिपी हुई बात का उजागर होना या असलियत बाहर आ जाना होता है ।
“कलई खुलना” मुहावरे का मतलब किसी की असलियत या गुप्त बातें सामने आना या प्रकट होना होता है । इस मुहावरे का प्रयोग किसी के अच्छे या बुरे गुण, राज या प्रविर्तियों को बयान करने में किया जाता है । यह उसकी असली पहचान या व्यक्तित्व की समझ के लिए हो सकता है ।
जैसे-
1. बच्चों की प्रकिति में कभी-कभी कलई खुलता है कि वे किस तरह का व्यवहार करते हैं ।
2. रोहन की तब कलई खुली जब उसने सच्चाई बताई कि उसने कभी झूठ नही बोला है और ना ही कभी भविष्य में बोलेगा ।
3. कलई खुलने के बाद, दीपा के समर्थन और सहानुभूति में बृद्धि हुई, क्योंकि लोगों को उसके सच्चे और ईमानदार रहने पर यकीन हो गया ।
4. गजेंद्र की कलई खुली कि वह छिपकर सच्चाई छुपा रहा था, और अब उसने अपनी गलती को स्वीकार किया ।
5. लोगों के आचार-विचार से उनकी कलई खुल जाती है कि उनका स्वभाव कैसा है ।
इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं-
भीमा सबके सामने अपने आप को बहुत अच्छा दिखाता था, पर एक दिन उसकी कलई खुल गई ।
भीमा के गांव वाले उसको बहुत अच्छा लड़का मानते थे । सब लोग यही जानते थे की भीमा किसी गलत संगत में नही रहता है और ना ही कोई नशीले पदार्थ का सेवन करता है । एक दिन गाँव के कुछ लोग बगीचे के रास्ते कही से आ रहे थे । उन लोगों ने देखा कि भीमा कुछ लोगों के साथ मिलकर कोई नशीली पदार्थ का सेवन कर रहा था और साथ में मदिरा भी पी रहा था । उस दिन से ही भीमा की असलियत बाहर आ गयी । भीमा की वर्षों से छिपी हुई बात का उजागर हो गया । या यूँ कहें कि भीमा का अच्छे बनने का पोल खुल गया अर्थात की उसकी कलई खुल गई ।
“कलई खुलना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Kalai Khulna Muhavare Ka Vakya Prayog.
“कलई खुलना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
दीपक की कलई तब खुली जब वह घुस लेते हुए पकड़ा गया ।
दीपक एक ईमानदार दरोगा के नाम से जाना जाता है । दीपक के सामने घुस का नाम लेते हुए भी लोग घबरा जाते है । कुछ पत्रकार अपना भेष बदलकर दीपक के पास किसी काम से गए । इन लोगों ने दीपक को काम करने के बदले बहुत मोटी रकम देने की बात कही । दीपक घुस के पैसे लेकर काम करने के लिए हा बोल दिया । भेष बदले पत्रकारों ने दीपक का घुस लेते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया । घुस लेने का वीडियो वायरल होने से दीपक की असलियत बाहर आ गयी कि वो ईमानदार नही है वो तो घुस लेकर काम करता है । अर्थात कि दीपक के ईमानदारी की कलई खुल गई ।
वाक्य प्रयोग- 2.
सुरेन्द्र की कलई तब खुल गयी जब उसके नकली दस्तावेजों का पर्दाफाश हुआ ।
सुरेन्द्र कुछ नकली दस्तावेजों के जरिए एक सरकारी दफ्तर में बड़ेबाबू के पद पर नौकरी कर रहा था । किसी ने सुरेन्द्र के खिलाफ़ ये शिकायत किया कि सुरेन्द्र सभी दस्तावेज फ़र्ज़ी हैं । जब सुरेन्द्र के दस्तावेजों जी जांच की गयी तो वो सब नकली निकले । इस तरह से सुरेन्द्र की छिपी हुई बात बाहर आ गयी और उसकी असलियत बाहर आ गयी की वह नकली दस्तावेजों के जरिए नौकरी कर रहा था ।
वाक्य प्रयोग- 3.
सरकारी एजेंसियों की छापेमारी से बड़े नेताओं की कलई खुल रही है ।
कुछ सरकारी एजेंसियां चुनाव के समय जब बड़े नेताओं के घर पर छापेमारी करती हैं तो उनके घरों से अरबों रुपए निकलते हैं और उन नेताओं की रहस्य खुल जाता है । अरबों रुपये निकलते ही नेताओं का भांडा फूट जाता है कि वो कैसे और किस तरिके से इतनी रकम अपने घरों में जमा कर रखे हैं । इस प्रकार से चुनाव के वक़्त सरकारी एजेंसियों के जरिए कुछ करप्ट नेताओं की कलाई खुल जाती है ।
Click here for more hindi idioms 👇
1. ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
2. कान पर जू न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
3. एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
4. पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
5. कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
6. ठकुर सुहाती करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
7. आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
8. आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
9. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
10. आकाश-पाताल एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
11. ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
12. अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
13. अर्श से फर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
14. आग बाबूला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
15. साँप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
16. नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
17. अपना हाँथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
18. राई का पहाड़ बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
19. नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
20. हांथ पाँव फूल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
21. अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
22. उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
23. लकीर का फ़कीर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
24. लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
25. लुटिया डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
26. पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
27. भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
28. का बरसा जब कृषि सुखाने मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
29. सीधे मुंह बात न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
30. खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
31. घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
32. फर्श से अर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
33. ऊँट के मुंह में जीरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
34. नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
35. दोनो हांथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
36. अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
37. कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
38. घोबी का कुत्ता न घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
39. उल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
40. पासा पलटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
41. रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
42. दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
43. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
44. डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
45. आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
46. आँखों से सुरमा चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
47. अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
48. अंकुश लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
49. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
50. अंक में समेटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
51. चहल-पहल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
52. रंग जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
53. अंग बन जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
54. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
55. सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment