टॉप 25 हिंदी मुहावरों का अर्थ और उनके वाक्य प्रयोग / Hindi Idioms And Their Meanings In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Top 25 Hindi Muhavare Arth Aur Unke Vakya Prayog / 25 लोकप्रिय हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ ।
![]() |
Hindi Muhavara |
दोस्तों, यहां पर 25 हिंदी मुहावरे दिए जा रहे हैं । मुहावरों की विस्तृत जानकारी के लिए उनपर क्लिक या टच करें ।
Click here to read more…..
👉🏿 आँखों से सुरमा चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- सफाई से किसी वस्तु का चोरी करना
वाक्य प्रयोग- रजत देखता ही रह गया और मोहन ने उसके जेब से पैसे चुरा लिए ।
👉🏿 खिसियानी बिल्ली खम्बा नोंचे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- अपना गुस्सा दुसरों पर निकलना
वाक्य प्रयोग- नेता जी चुनाव हारने के बाद अपना गुस्सा ईवीएम मशीन पर निकालने लगे ।
👉🏿 कूप-मन्डूक होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- कम अनुभव होना
वाक्य प्रयोग- पारिवारिक अनुभव कम होने के बाद भी प्रकाश ने पति-पत्नि में सुलह करवा दिया ।
👉🏿 अर्श से फर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- आसमान से धरती तक
वाक्य प्रयोग- शेखर के एक गलती की वजह से उसका व्यापार आसमान से धरती पर आ गया ।
👉🏿 फर्श से अर्श तक मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- धरती से आसमान तक
वाक्य प्रयोग- अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर उमेश ने अपनी कम्पनी को धरती से आसमान पर पहुंचा दिया ।
👉🏿 अपना हाँथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- अपना कार्य स्वयं करना
वाक्य प्रयोग- कृतिका का जब किसी ने साथ नही दिया तो उसे समझ में आ गया कि अपना काम स्वयं करने में ही भलाई होती है ।
👉🏿 अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- सिर्फ अपना फायदा देखना
वाक्य प्रयोग- आजकल के समय में कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं ।
👉🏿 लुटिया डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- काम बिगाड़ देना
वाक्य प्रयोग- रजत का काम पुरा होने ही वाला था कि तबतक बिजली चली गयी और उसका काम बिगड़ गया ।
👉🏿 आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- धोखा देना
वाक्य प्रयोग- सीमा अपने फायदे के लिए अपनी खुद की बहन के आँखों मे धूल झोकती रही ।
👉🏿 रंग जमाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- मनमोहित कर देना
वाक्य प्रयोग- राजेश्वरी ने अपनी नृत्य कला से महफ़िल में उपस्थित सभी लोगों को मनमोहित कर दिया ।
👉🏿 सोने पर सुहागा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- दोहरा लाभ प्राप्त होना
वाक्य प्रयोग- शर्मा जी के बेटे और बहू का नौकरी लगने से उनको दोहरा लाभ प्राप्त हो गया ।
👉🏿 मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- अपमानित होना
वाक्य प्रयोग- शादी के दिन लड़के वालों को गाड़ी नही दे पाने पर मुखिया जी को सबके सामने अपमानित होना पड़ा ।
👉🏿 उल्टी पट्टी पढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- बहकाना
वाक्य प्रयोग- कजरी जब भी अपनी पड़ोस की चाची के पास जाती तो, चाची कजरी को उल्टी पट्टी पढ़ाती रहती है ।
👉🏿 अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- ज्ञान कम दिखावा ज्यादा
वाक्य प्रयोग- सोहन को सिलाई के काम के बारे में ज्यादा जानकारी नही है, फिर भी वह सबके साथ ऐसा वर्ताव करता है कि जैसे उसे इस काम के बारे में सबसे ज्यादा जानकारी है ।
👉🏿 सीधे मुंह बात न करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- घमंड से बात करना
वाक्य प्रयोग- राकेश की जबसे सरकारी नौकरी गली है तब से वह हर किसी से घमंड में ही बात करता है ।
👉🏿 ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- मुँहतोड़ जवाब देना
वाक्य प्रयोग- पिछला मैच हार जाने के बाद अगले मैच में खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदी को बुरी तरह से हरा कर मुहतोड़ जवाब दिया ।
👉🏿 नौ दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- फरार हो जाना
वाक्य प्रयोग- कोर्ट ने जब गवाही देने की बारी आयी तो कलमेश नौ दो ग्यारह हो गया ।
👉🏿 भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- मूर्ख को उपदेश देना
वाक्य प्रयोग- कमला ने अपने बेटे को बहोत समझाया की बेटे तुम उन लोगो का साथ छोड़ दो, वो लोग गलत काम करते हैं । कुछ दर बाद कमला को समझ में आ गया कि वो भैस के आगे बीन बजा रही है ।
👉🏿 नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- कार्य नही आने पर बहाना बनाना
वाक्य प्रयोग- राज अपने आप को बड़ा सिंगर कहता है पर जब उसे मंच पर गाने को कहा गया तो उसने बहाना बनाया कि आज उसका गला खराब है ।
👉🏿 रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- खुशी में रुकावट आ जाना
वाक्य प्रयोग- वर्मा जी के घर शादी की तैयारी हो रही थी । सब लोग बहुत खुश थे । पर अचानक से घर में आग लग जाने से उनकी खुशियों में रुकावत आ गयी ।
👉🏿 एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- एक ही वस्तु के अनेक ग्राहक
वाक्य प्रयोग- सरकारी दफ्तर में एक रिक्त स्थान की भर्ती करने के लिए सूचना दी गयी । सूचना मिलते ही उस एक रिक्त स्थान के लिए सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए । इसे देख कर हर कोई कहने लगा कि एक अनार सौ बीमार ।
👉🏿 आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- दोहरा लाभ प्राप्त होना
वाक्य प्रयोग- महेश अपनी शादी में पहने हुए कपड़े को बाद में बेच दिया । इससे महेश को दोहरा लाभ प्राप्त हो गया ।
👉🏿 ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- करारा जवाब देना
वाक्य प्रयोग- रमेश ने सभी सवालों का सही जवाब देके अपने विरोधीयों को करारा जवाब दिया ।
👉🏿 साँप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- बिना बल का प्रयोग किए काम हो जाना
वाक्य प्रयोग- अपनी मांगो को लेकर कुछ लोग धरने पर बैठे थे । सरकार ने अपने कर्मचारीयों से कहा कि जाओ और बिना बल का प्रयोग किए उन्हे धरने से उठाओ और अपना काम पुरा करो ।
👉🏿 लकीर का फ़कीर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग ।
अर्थ- पुरानी रीतियों पर चलना
वाक्य प्रयोग- कमल ने कहा कि मेरे दादा जी हमें आज़ादी नही देते हैं । वो कहते हैं कि जबतक मै हूं तबतक मेरी पुरानी रीतियों पर ही तुम लोगों को चलना होगा ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment