नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Naak Me Dam Karna Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Naak Me Dam Karna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
![]() |
Naak Me Dam Karna |
मुहावरा- “नाक में दम करना” ।
( Muhavara- Naak Me Dam Karna )
अर्थ- बहुत तंग करना / परेशान करना / सर दर्द बनना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Bahut Tang Karna / Pareshan Karna / Sar Dard Banna )
“नाक में दम करना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“नाक में दम करना” यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक लोकप्रिय मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी को बहुत तंग करना अथवा अपनी हरकतों से किसी को परेशान करना होता है ।
“नाक में दम करना” एक प्रसिद्ध हिंदी मुहावरा है, जिसका अर्थ किसी को अत्यधिक परेशान करना या तंग करना होता है । इस मुहावरे को हम तब प्रयोग करते हैं जब कोई व्यक्ति या परिस्थिति अत्यधिक कष्टकारी, तनावपूर्ण या झंझटों से भरी होती है ।
इस मुहावरे का प्रयोग अक्सर उन स्थितियों में किया जाता है जब किसी को सहनशक्ति या धैर्य की सीमा समाप्त हो जाती है और वह व्यक्ति और वह व्यक्ति बहुत अधिक त्रस्त हो जाता है ।
जैसे-
1. गोलू ने पूरे दिन इतना शोर मचाया कि उसकी हरकतों ने मेरे नाक में दम कर दिया जिसके कारण मै अपने काम पर ध्यान केंद्रित नही कर पाया ।
2. देश में जब भी मंहगाई बढ़ती है तो जनता के नाक में दम कर देती है ।
3. बॉस ने लगातार कई दिनों से हम सभी कर्मचारियों से 18-18 घंटे काम करवा के हमारे नाम में दम कर रखा है ।
4. क्लास में बच्चों ने इतना उत्पात और शोर शराबा मचाया कि अध्यापक परेशान हो गये और फिर उन्होंने प्रिंसिपल के पास जाकर शिकायत किया कि बच्चों ने नाक में दम कर रखा है ।
5. सोनू को उसकी माँ अकेली ही देखती थी और घर का सभी काम भी करती थी । एक दिन सोनू किसी खिलौने के लिए ज़िद्द करने लगा और जोर जोर से रोने लगा जिसका नतीजा ये हुआ कि सोनू की माँ बहुत परेशान हो गयी । उन्होंने अपने सोनू के पापा को फोन किया और कहा कि आप जल्दी घर आईये, आपके बेटे ने मेरे नाक में दम कर दिया है ।
“नाक में दम करना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Naak Me Dam Karna Muhavare Ka Vakya Prayog.
“नाक में दम करना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
रुद्र अपने मम्मी-पापा के नाक में दम कर दिया । रुद्र अभी 4 साल का एक छोटा सा लड़का है । वह अपने मम्मी-पापा के साथ मेला घूमने गया । मेले में बहुत ही ज्यादा भिड़-भाड़ थी । रुद्र के मम्मी-पापा उसको पहली बार ऐसी जगह ले गए थे । मेले में बहोत सारे खिलौने देखकर रुद्र जिद्द करने लगा की मुझे कि मुझे खिलौना खरीद दो । फिर क्या था रुद्र को खिलौना खरीद दिया गया । पर ये क्या कुछ ही देर के बाद रुद्र फिर से दूसरे खिलौने के लिए जिद्द करने लगा और ये शिलशीला तब तक चलता रहा जब तक वे लोग मेले में थे । रुद्र के इस हरकत की वजह से उसके मम्मी-पापा परेशान हो गये । रुद्र ने खिलौनों के लिए इतना तंग किया कि उसके मम्मी-पापा ने घर आने का फैसला कर लिया । घर आते ही रुद्र की दादी ने पुछा कि बड़ी जल्दी मेला कर के आ गए तुम लोग । इस पर रुद्र की माँ ने कहा कि हम लोग मेला कहा कर पाए हैं और ना ही सही से कुछ देख पाए हैं क्योंकि रुद्र ने हम दोनों के नाक में दम कर रखा था इसलिए हम लोग बीना मेला किए ही लौट आए ।
वाक्य प्रयोग- 2.
शर्मा जी पहली बार ट्रेन से वैष्णों माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे । इसके पहले शर्मा जी कभी भी ट्रेन से माता वैष्णों देवी के दर्शन करने नही गए थे । घर वालों ने ज़िद्द किया कि इस बार ट्रेन से माता के दर्शन करने चलेंगे । फिर क्या था सब लोग ट्रेन में बैठ गए । सभी लोग बड़े आराम से बैठ कर यात्रा पर निकले । कुछ दूर जाने के बाद ट्रेन में भिड़ बढ़ती गई । देखते ही देखते ट्रैंन में इतनी भिड़ हो गयी कि शर्मा जी परेशान हो गए । कोई भी यात्री अपनी जगह से उठ कर बाथरूम तक नही जा सकता था और ऊपर से गर्मी के मारे सबकी हालत खराब हो गई थी । शर्मा जी कभी भी इतनी भीड़ में यात्रा नही किए थे वो भीड़ से तंग आ चुके थे । शर्मा जी ने अपने परिवार के सदस्यों से कहा कि इस भीड़ ने तो मेरे नाक में दम कर दिया है ।
वाक्य प्रयोग- 3.
जब भी बारिश का मौसम आता है तो लोगों के नाक में दम कर देता है । बारिश का मौसम आते ही शहर के लोग जाम की समस्या का सामना करने लगते हैं । बारिश के कारण लोग अपनी गाड़ियों पर ब्रेक लगाना शुरु कर देते हैं । गाड़ियां धीमे चलने के कारण जाम और बढ़ने लगता है । गलियों में तो इतना ज्यादा जाम हो जाता है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है । पुरा शहर और मोहल्ला कीचड़ और पानी से भर जाता है । इस समस्या से लोग बहुत अधिक परेशान हो जाते हैं । यही कारण है कि बारिश के मौसम में होने वाले जाम, लोगों के नाक में दम कर देता है ।
वाक्य प्रयोग- 4.
करण जब भी अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकलता वो लोगों के नाक में दम कर देता । करण की मोटरसाइकिल की आवाज़ इतनी तेज़ है कि लोग उसके आवाज़ से परेशान हो जाते हैं । करण हर रोज अपनी मोटरसाइकिल लेकर गली मोहल्लों में घूमता रहता है और अपनी गाड़ी की आवाज़ से लोगों को तंग करता रहता है । लोगों ने करण को बहोत समझाया कि वो ऐसा ना करे उसकी, उसकी इस हरकत से लोगों को परेशानी होती है पर करण उनकी एक नही सुनता था । अंत में लोग परेशान होकर थाने गए और करण के नाम पर शिकायत दर्ज़ करवाई और कहा कि साहब इस लड़ने ने कई महिनों से हमारे नाक में दम कर रखा है ।
दोस्तों, इस मुहावरे की उत्पत्ति भारतीय समाज में हुई है, जहां नाक को सम्मान और प्रतिष्ठा का प्रतिक माना जाता है । नाक में दम करने का तात्यपर्य है किसी की प्रतिष्ठा या शांति को इतनी बुरी तरह से प्रभावित करना कि वह व्यक्ति असहज और असंतुष्ट हो जाए । यह मुहावरा इस बात को दर्शाता है कि किस प्रकार किसी के द्वारा लगातार की जा रही परेशानियों से व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से थक जाता है ।
दोस्तों, अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो !
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment