"खून सवार होना" मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Khoon Sawar Hona Meaning In Hindi

  Khoon Sawar Hona Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / खून सवार होना मुहावरे का क्या मतलब होता है? मुहावरा- “खून सवार होना”। (Muhavara- Khoon Sawar Hona) अर्थ- अत्यधिक क्रोधित होना / किसी को मार डालने के लिए आतुर होना । (Arth/Meaning In Hindi- Atyadhik Krodhit Hona / Kisi Ko Mar Dalne Ke Liye Aatur Hona) “खून सवार होना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- परिचय: हिंदी भाषा के मुहावरे जीवन की गहरी सच्चाइयों, भावनाओं और अनुभवों को संक्षेप में और प्रभावशाली तरीके से व्यक्त करने का एक सशक्त साधन हैं। इनमें सामान्य शब्दों के माध्यम से ऐसी स्थिति या भावना को व्यक्त किया जाता है जिसे साधारण वाक्यों में कहना लंबा और कम प्रभावी हो सकता है। ऐसा ही एक प्रचलित और भावपूर्ण मुहावरा है — "खून सवार होना"। यह मुहावरा आमतौर पर उस समय प्रयोग किया जाता है जब किसी व्यक्ति पर गुस्सा, बदले की भावना या आक्रोश इस हद तक हावी हो जाए कि वह अपने होश और संयम खो दे। शाब्दिक अर्थ: "खून" का संबंध यहाँ शरीर में प्रवाहित होने वाले रक्त से है, जो जीवन का मूल तत्व है। "सवार होना" का अर्थ ह...

कुत्ते की मौत मरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kutte Ki Maut Marna Meaning In Hindi

 

Kutte Ki Maut Marna Muhavre Ka Arth Aur Vakya Prayog / कुत्ते की मौत मरना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

 
कुत्ते की मौत मरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kutte Ki Maut Marna Meaning In Hindi
Kutte Ki Maut Marna 






मुहावरा- “कुत्ते की मौत मरना” ।


( Muhavara- Kutte Ki Maut Marna )



अर्थ- असहाय होकर बुरी तरह मरना / अपने स्थान से दूर जाकर मरना / बुरी तरह मरना / बहुत दर्दनाक मौत मरना / अपमानजनक मृत्यु ।


( Arth/Meaning in Hindi- Asahay Hokar Buri Tarah Marna / Apne Sthan Se Dur Jakar Marna / Buri Tarah Marna / Bahut Dardnak Maut Marna / Apmanjanak Mrityu )






“कुत्ते की मौत मरना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- 


कुत्ते की मौत मरना”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक चर्चित व अतिमहत्वपूर्ण मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति या जानवर की असहाय होकर मर जाना या बहुत ही दर्दनाक मौत मरना अथवा अपमानजनक स्थिति में मर जाना होता है, जिसे कोई भी पुछने या देखने वाला न हो ।


इस मुहावरे का मतलब किसी व्यक्ति या प्राणी की बहुत ही दुःखद या असहाय की स्थिति में मृत्यु होना । यह व्यक्ति या प्राणी किसी अयोग्य स्थिति में होते हुए मर जाते हैं, जो उन्हे काफ़ी दुःखद बनाता है ।


कुत्ते की मौत मरना” अर्थात “अपमानजनक मृत्यु” का अर्थ होता है एक ऐसी मृत्यु जो उपयोगी नही होती, बल्कि उससे लोगो को अपमान का अनुभव होता है । यह किसी व्यक्ति या समुदाय के लिए बेहरत नही होता, बल्कि उससे उनका सम्मान या इज़्ज़त कम होती है । इस प्रकार की मृत्यु किसी विशेष प्रकार के अपमान के फलस्वरूप हो सकती है, जैसे गैर इंसानी या अत्यंत शर्मनाक हालत में मरना ।


जैसे


1. सूखे के कारण हमारे देश में जाने कितने लोग प्रतिवर्ष कुत्ते की मौत मरते हैं ।


2. इतिहास इस बात का गवाह है कि जो भी असहायों को परेशान किया है, उनका हक छिना है, एक दिन वह स्वयं कुत्ते की मौत मर जाता है ।


3. उनका बेटा एक अपमानजनक मृत्यु का शिकार हो गया, जिससे परिवार को अत्यंत दुःख हुआ ।


4. उस दुःखी पशु का कुत्ते की मौत मर जाना सभी को चौंका दिया और उन्हे अपराधियों की तलाश में लगाया ।


5. उस गरीब व्यक्ति की घर से दूर दर्दनाक मौत होने के बाद उसके समुदाय में विवाद उत्पन्न हो गया ।


6. वह असहाय होकर मर गयी जब उसका परिवार उसके सहारे के बिना रह गया ।


7. गरीबों के बच्चे असहाय होकर मर रहे हैं क्योंकि उन्हे अच्छे उपचार की सहायता नही मिल रही है ।


8. बाढ़ के दौरान लोगो का दर्दनाक मौत होने से बाकि लोगों को बचाने के लिए संघर्ष जारी है ।



“कुत्ते की मौत मरना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Kutte Ki Maut Marna Muhavare Ka Vakya Prayog. 


कुत्ते की मौत मरना” मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


दीपक से उसके दोस्त शेखर ने कहा कि यदि तुम इसी तरह से गलत कामों में लिपटे रहोगे तो एक दिन तुम भी कुत्ते की मौत मर जाओगे ।

दीपक और शेखर दोनो बचपन के दोस्त हैं । शेखर गाँव में ही खेती करता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता है । परन्तु दीपक शहर में बस गया है और बहोत पैसे वाला भी हो गया है । दीपक बहोत से गलत काम करता है । दीपक पैसे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है । एक केश मे पुलिस दीपक की तलास कर रही है इसीलिए दीपक इधर उधर भागा-भागा फिर रहा है । इसी बीच दीपक गांव में पहुँचता है और उसकी मुलाक़ात उसके बचपन के दोस्त शेखर से हो जाती है । दीपक अपनी सारी बात शेखर को बताता है । शेखर दीपक से कहता है कि देखो दोस्त तुम अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो, नही तो पुलिस के हाथों तुम्हारी बहुत दर्दनाक मौत हो सकती है । शेखर ने दीपक से कहा कि यदि तुम सरेंडर कर देते हो तो सायद तुम्हें कम से कम सज़ा हो वरना एक दिन ऐसे ही भागते-भागते तुम कुत्ते की मौत मर जाओगे ।



वाक्य प्रयोग- 2.


हर वह आतंकवादी जो भोलेभाले लोगों को बहला फुसला कर जिहाद करता है, अंत में वह कुत्ते की मौत मरता है ।

कुछ आतंकवादी भोलेभालों माशूमों को जिहाद के नाम पर उकसाते हैं । उन्हें देश के खिलाफ़ भड़काते हैं और गलत रास्तों पर जाने के लिए मजबूर करते हैं । ऐसे लोग दुसरों को जन्नत के सपने दिखाते हैं पर खुद एक दिन अपमानजनक मृत्यु का शिकार हो जाते हैं । हम सब ने देखा और सुना है कि ऐसे आतंकवादी एक दिन स्वयं कुत्ते की मौत मर जाते हैं ।



वाक्य प्रयोग- 3.


शेरा अपराध और हत्या करने के मामलों में लिप्त हो गया था और एक दिन कुत्ते की मौत मर गया ।

शेरा के आतंक से पूरे इलाके में ख़ौफ़ का मंज़र छाया हुआ है । पुलिस भी शेरा की तलाश में दिन रात छानबीन कर रही है । एक दिन पुलिस को खबर मिली की शेरा एक ढाबे पर रुका हुआ है । पुलिस ने ढाबे को चारो तरफ से घेर लिया । सूचना पाते ही शेरा पुलिस को चकमा देकर भागने लगा । पुलिस भी उसका पिछा करने लगी । शेरा पुलिस के डर से हाईवे की यर्फ भागने लगा । अचानक सामने से एक तेज़ रफ्तार में ट्रक आ गयी और शेरा को रौदंते हुए निकल गया । इस हादसे मे शेरा का दर्दनाक मृत्यु हो गयी । इस घटना से ये साबित होता है कि हर अपराधी एक ना एक दिन कुत्ते की मौत जरूर मरता है । 



दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।


आपका दिन शुभ हो ! 😊



Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

चिराग तले अँधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chirag Tale Andhera Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi