दो नावों पर पैर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Do Nao Par Pair Rakhna Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Do Nao Par Pair Rakhna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / दो नावों पर पैर रखना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
![]() |
दो नावों पर पैर रखना |
मुहावरा - “दो नावों पर पैर रखना” ।
( Muhavara- Do Nao Par Pair Rakhna )
अर्थ- एक ही समय में दो कार्यों को करना / अलग-अलग बातें करना / दो विरोधी कार्य एक साथ करना / अनिश्चय की स्थिति में कई कार्य करना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Ek Hi Samay Me Do Karyo Ko Karna / Alag-Alag Baate Karna / Do Virodhi Karya Ek Sath Karna / Anishchay Ki Sthiti Me Kai Karya Karna )
“दो नावों पर पैर रखना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“दो नावों पर पैर रखना”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक महत्वपूर्ण मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति द्वारा एक ही समय में दो कार्यों को करना, दो विरोधी कार्य एक साथ करना अथवा अनिश्चय की स्थिति में कई कार्य को करना होता है ।
दो नावों पर पैर रखने का मतलब किसी दो विकल्पों के बीच फ़स जाना या उनके बीच उलझन में पड़ जाना होता है । यह मुहावरा अक्सर किसी विकल्प के चुनाव के समय या किसी महत्वपूर्ण निर्णय के समय प्रयोग किया जाता है ।
जैसे-
1. दीपक ने दो नावों पर पर रखा एक तो वो पढ़ाई कर रहा है और दूसरा उसने पढ़ाई के साथ-साथ में व्यापार भी करने लगा, और इस दीपक तरह दोनो कार्यों में असफल हो गया ।
2. रमेश बीना सोचे समझें दो नावों पर पैर रख रहा है । अर्थात कि वो दो विरोधी बातें कर रहा है । एक तो वो विदेश जाने हेतु वीजा के लिए आवेदन किया है और दूसरा कि वो घर पर ऑर्गेनिक खेती करने का प्लान बना रहा है ।
3. गीता दो नावों पर पैर रखने के कारण अपने लक्ष्य से भटक गयी । गीता ने लक्ष्य निर्धारण किया कि वो पुलिस ऑफिसर बनेगी पर वो ये भी कह रही है कि वो महिलाओं को स्वक्षता के लिए जागरूक करेगी । गीता ऐसा कर के दोनो ही कार्यों मे असफल हो गयी ।
इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -
सोनू ने दो नावों पर पैर रख कर अपना अच्छा खासा व्यवसाय बर्बाद कर दिया ।
सोनू मछली पालन का व्यवसाय कर करता है और उसका ये व्यवसाय बहुत अच्छा चल रहा है । फिर सोनू के सोंचा कि वो मछली पालन के साथ-साथ डेयरी का भी व्यापार करेगा । फिर उसने डेयरी का भी कार्य शुरु कर दिया । सोनू का ऐसा करने से हुआ ये कि वो ना तो मछली का व्यवसाय अच्छे से कर पा रहा है और ना ही डेयरी का । सोनू दोनों कार्यों में अपना योगदान देने मे विफल हो गया । सोनू डेयरी का व्यापार शुरु करने के चक्कर में अपना मछली पालन का व्यवसाय भी बर्बाद कर लिया । अर्थात कि सोनू का दो नावों पर पैर रखना उसके लिए कारगर साबित नही हुआ । सोनू को समझ में आ गया कि दो विरोधी कार्यों को एक साथ करने में सफलता मिलने में दिक्कत है ।
“दो नावों पर पैर रखना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Do Nao Par Pair Rakhna Muhavare Ka Vakya Prayog.
“दो नावों पर पैर रखना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
कमलेश दो नावों पर पैर रख कर अपनी पढ़ाई कर रहा है । देखने की बात ये है कि कमलेश को किस पढ़ाई में सफलता मिलती है । एक तो वो साइंस से बी.एस.सी. की पढ़ाई कर रहा है और साथ ही साथ डिस्टेंस एजुकेशन से MBA भी कर रहा है । अर्थात कि कमलेश दो विरोधी कार्य एक साथ कर रहा है । मलतब की वो एह ही समय में दो अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पढ़ाई पुरी कर रहा है । मतलब कि कमलेश नो नावों पर पैर रख कर अपनी पढ़ाई पुरी कर रहा है ।
वाक्य प्रयोग- 2.
वर्मा जी को जब पता चला कि उनकी बेटी दो नावों पर पैर रख कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है तो उन्होंने अपनी बेटी को अच्छी सलाह दी । वर्मा जी ने अपनी बेटी से कहा कि देखो बेटी तुम एक ही समय में दो कार्यों को कर के सफल होना चाहती हो, जो बिल्कुल भी सही नही है । तुम एक समय में सिर्फ कर ही कार्य को करो नाकि दो । एक ही साथ दो कार्य करने से तुम दोनो कार्यों को ठीक ढंग से नही कर पाओगी । वर्मा जी ने अपनी बेटी से आगे कहा कि बेटी जो दो नाव पर पैर रखते हैं वो अपने लक्ष्य से भटक जाते है, उनको समझ में नही आता कि को कौन सा कार्य करें और कौन सा नही ।
वाक्य प्रयोग- 3.
जिन लोगों को कुछ भी समझ में नही आता है कि वो क्या करें वो लोग दो नावों पर पैर रख कर कार्य करते हैं । अनिश्चय की स्थिति में कुछ लोग कई कार्यों को एक साथ करने लगते हैं । कुछ लोगों का एक ही समय में कई कार्य करने से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इसीलिए कहा गया है कि इंसान को दो नावों पर पैर नही रखना चाहिए ।
दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं की आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । आप अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स कर सकते हैं ।
आपका दिन शुभ हो ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment