चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Choona Lagana Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Chuna Lagana Muhavre Ka Arth Aur Vakya Prayog / चुना लगाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
![]() |
चूना लगाना |
मुहावरा- “चूना लगाना” ।
( Muhavara- Choona Lagana )
अर्थ- किसी को ठगना / धोखा देना / धोखाधड़ी करना / चकमा देना / नुकसान करना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Kisi Ko Thagna / Dhokha Dena / Dhokhadhadi Karna / Chakma Dena / Nuksan Karna )
“चूना लगाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“चूना लगाना” यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक महत्वपूर्ण व उपयोगी मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को ठगना, धोखा देना या धोखाधड़ी करना अथवा चकमा देना होता है ।
“चूना लगाना” हिंदी भाषा का एक प्रसिद्ध मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ है धोखा देना, ठगना या किसी के साथ छल करना । यह मुहावरा आम तौर पर उस समय प्रयोग किया जाता है जब कोई व्यक्ति जानबूझ कर दूसरे व्यक्ति को गलत जानकारी से भरमा कर उसके किसी वस्तु को हड़पने का कोशिश करता है और उसे मूर्ख बनाता है ।
इस मुहावरे को हम कई संदर्भों में उपयोग कर सकते हैं जैसे व्यापार के लेन देन में, सामाजिक और व्यक्तिगत संबंधों में इत्यादि मे जब कोई मित्र या जान पहचान वाला व्यक्ति विश्वासघात करता है ।
उदाहरण के तौर पर अगर हम किसी ठेकेदार पर विश्वास करके उसको अपना मकान बनाने के लिए दे देते हैं, और वह ठेकेदार मकान मे हैं कम गुणवत्ता वाले सामग्री का ईश्तेमाल करता तो इसे हम ठेकेदार द्वारा खुद को चुना लगाना कह सकते हैं ।
जैसे-
1. मोहन ने एक ऑनलाइन शॉप से से एक पुरानी मोटरसाइकिल खरीदी थी । लेकिन जब वह मोटरसाइकिल मोहन को मिली तो वह खराब निकली । अर्थात कि ऑनलाइन वाले ने मोहन को चूना लगा दिया ।
2. किसान सम्मान निधि के नाम पर बहोत से लोग सरकार को चूना लगा रहे हैं ।
3. यात्रा करते समय हमें हमेशा सावधान रहना चाहिए । कही ऐसा ना हो कि किसी पर हम भरोसा कर के उसको अपने सामान की निगरानी करने के लिए कह कर कही जाए और वह हमारे सामान को लेकर भाग जाए और हमें चुना लगा दे ।
4. आजकल बहोत से ऐसे ठेकेदार हैं जो सड़क बनाने का टेंडर लेकर सरकार को चूना लगा रहे हैं और अपना जेब गरम कर रहे हैं ।
5. दीपक किराने के समान लेकर जब घर आया और उसकी माँ ने देखा तो कुछ समान मिलावटी थे और नकली भी । माँ ने दीपक से कहा कि दुकान वाले ने तुम्हे चूना लगा दिया ।
“चूना लगाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Choona Lagana Muhavare Ka Vakya Prayog.
“चूना लगाना” इस मुहावरे का अर्थ हम नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
राज को नौकरी के नाम पर एक व्यक्ति ने चूना लगा दिया ।
राज नौकरी की खोज में शहर गया और दफ्तर दफ्तर चक्कर लगाने लगा । एक दफ्तर में राज को एक व्यक्ति मिला । उस व्यक्ति ने राज से कहा कि यदि तुम मुझे ₹10,000 दो तो मै तुम्हारी नौकरी लगवा दूँगा । राज को नौकरी की सख्त जरूरत थी इसलिए उस व्यक्ति की बात पर विश्वाश करके राज ने उसे पैसे दे दिए । पैसे पाते हिबस व्यक्ति ने कहा कि तुम अपने डॉक्यूमेंट मुझे दे दो और दो दिन के बाद मुझे यही मिलना । राज का उस व्यक्ति को पैसे और डॉक्यूमेंट दिए हुए दो दिन गुजर गए । अगले दिन राज उस व्यक्ति से मिलने के लिए उस दफ्तर के पास गया जहां उस व्यक्ति ने राज को बुलाया था । राज ने दिन भर उस व्यक्ति का इंतज़ार किया पर वह नही आया । फिर राज दफ्तर में उस व्यक्ति के बारे में जानकारी लेने के लिए गया । दफ्तर में जाने के बाद राज को पता चला की उस नाम का कोई भी व्यक्ति दफ्तर में काम नही करता है । दफ्तर वालों ने राज से कहा कि उसने नौकरी के नाम पर तुम्हे चूना लगा दिया । तुम्हे उसपे विश्वास नही करना चाहिए था । तुम्हारे साथ धोखाधड़ी हुई है । उस व्यक्ति ने बहोत से लोगो को चूना लगाया है । नौकरी के नाम पर लोगों को चूना लगाना ही उसका काम काम है ।
वाक्य प्रयोग- 2.
रमेश की माँ ने उससे कहा कि बेटा रास्ते में तुम किसी पर भी विश्वास नही करना । लोग अपने फायदे के लिए तुम्हे ठग सकते हैं और तुम्हे नुकसान भी पहुंचा सकते हैं । रमेश को अपनी माँ की कही हुई बात याद थी इसलिए जब वह अपनी परीक्षा देने के लिए शहर जा रहा था तो बहोत चौकन्ना हो कर यात्रा कर रहा था । समय देखने के लिए राज के पास घड़ी नही थी । राज ने देखा कि एक व्यक्ति सड़क किनारे घड़ी बेच रहा था । राज ने घड़ी खरीद लिया । बगल के व्यक्ति ने राज से पूछा कि कितने का दिया है घड़ी तो राज ने बताया कि ₹150 की । फिर उस व्यक्ति ने हसते हुए राज से कहा कि ये घड़ी मात्र ₹50 की हर जगह मिलती है । उसने तुम्हे ₹100 का चूना लगा दिया । अच्छी घड़ी के नाम पर उसने तुम्हे ठग लिया । इसलिए यात्रा के दौरान कोई भी सामान खरीदने से बचना चाहिए । जो लोग बस और ट्रेन में सामान बेचते हैं उनका काम लोगों को चूना लगाना होता है । सस्ता समझ कर हम लोग इनके सामान को खरीद लेते है और कुछ ही दिनों में ये समान खराब हो जाता तब हमें पता चलता हैं कि उसने तो हमें ठग लिया ।
वाक्य प्रयोग- 3.
सायकिल बेचने के नाम पर एक अनजान व्यक्ति ने गांव के कुछ लोगों को चूना लगा दिया ।
गाँव में एक अनजान व्यक्ति सायकिल बेचने आया था । सायकिल के साथ वह कुछ और भी समान दे रखा था । लोगो ने सोचा कि कम ही पैसों में इतना सामान मिल जा रहा है इसलिए कुछ लोगों ने उससे सायकिल खरीद लिया । कुछ दिन बीत जाने के बाद सबकी सायकिल खराब होने लगी । सायकिलों के ट्यूब और टायर खराब हो गए और उसके साथ जो सामान मिला तबा वो भी सब नकली था । लोगों को समझ में आ गया कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई । बेचारे अपने आप को ठगा हुआ महसूस करने लगे । गाँव के लोगों को ये बात भूल नही रही थी कि एक अनजान व्यक्ति आकर हमें चूना लगा कर चला गया ।
दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं की आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । आप अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स कर सकते हैं ।
आपका दिन शुभ हो ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment