आंधी के आम होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aandhi Ke Aam Hona Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Aandhi Ke Aam Hona Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / आँधी के आम होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
![]() |
आँधी के आम होना |
मुहावरा- “आंधी के आम होना”।
( Muhavara- Aandhi Ke Aam Hona )
अर्थ- वस्तु का अधिक मात्रा में मिलना / जरूरत ना होने पर वस्तु का सस्ते में मिल जाना / मुफ्त में मिलना / आसानी से सुलभ होना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Vastu Ka Adhik Matra Me Milna / Jarurat Na Hone Par Vastu Ka Saste Me Milna / Muft Me Milna / Aasani Se Sulabh Hona )
“आंधी के आम होना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“आंधी के आम होना”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त किए जाने वाला एक उपयोगी मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति को कोई वस्तु का अधिक मात्रा में मिल जाना अथवा जरूरत ना होने पर भी वस्तु का सस्ते में या मुफ़्त में मिल जाना होता है ।
जिस प्रकार से आंधी के आने से आम के पेड़ पर लगे हुए फल गिर जाते हैं और उन्हे सस्ते दामों में बेच दिया जाता है, या यूँ कहें कि उन आमों की हमें जरूरत नही होती है फिर भी हमें मिल जाती है वो भी अधिक मात्र में, ठीक उसी प्रकार कोई दूसरी वस्तु का भी आसानी से मिल जाने पर हम कह कहते हैं कि ये तो आंधी के आम हो गए हैं जो इतनी सारी मात्रा में और आसानी व सस्ते में ही सुलभ हो जा रही है ।
जैसे-
1. मास्टर साहब ने बच्चों से कहा कि आंधी के आमों की तरह से मिली दौलत बहुत दिनों तक नही रूकती है ।
2. माँ ने अपने बेटे से पूछा कि मुफ़्त में इतना सारा पेन तुम्हे कहाँ से मिला है, ये तो आंधी के आम के समान हैं ।
3. राज को जब अधिक मात्रा में और बहुत सस्ते में फल मिले तो लोगों ने कहा कि ये कहाँ से मिल गया तुम्हे, ये तो तुम्हारे लिए आंधी के आम होने के समान हैं ।
“आंधी के आम होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Andhi Ke Aam Hona Muhavare Ka Vakya Prayog.
“आंधी के आम होना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
मोहन कई दिनों से ड्रैगन फ्रूट खा कर उब गया था । पर इस बार जब वह बाज़ार गया तो वहां पर बहुत सारे ड्रैगन फ़्रूट उपलब्ध थे और वो बहुत सस्ते दामों में । मोहन ने फल विक्रेताओं से कहा कि क्या बात है ये तो आंधी के आम हो गये हैं, जिसकी जरूरत ना होने पर भी आसानी से और सस्ते दामों में ही मिल जा रहे हैं ।
वाक्य प्रयोग- 2.
केशव कमाने लिए शहर जाने वाला है । केशव को कुछ नए कपड़े खरीदने हैं इसलिए वह एक बड़ी सी कपड़े की दुकान में गया । केशव को उस दुकान में बहुत सस्ते कपड़े मिल गए । केशव को ज्यादा कपड़ो की जरूरत नही थी । फिर भी उसने अपनी जरूरतों से ज्यादा कपड़े ले किए । क्योंकि वो कपड़े आंधी के आमों के भाव में मिल रहे थे ।
वाक्य प्रयोग- 3.
मुकेश अभी कुछ दिनों पहले ही एक नई कार और एक ट्रैक्टर खरीदा था । अब मुकेश की जरूरत पुरी हो गयी थी । एक दिन मुकेश के पास उसी के गाँव का एक आदमी आया और मुकेश से कहा कि मेरा पुराना ट्रेक्टर खरीद लो । मुकेश उस पुराने ट्रेक्टर का दाम सुन कर बहुत हैरान था । क्योंकि वस आदमी अपने ट्रेक्टर को बहुत ही सस्ते दाम में बेच रहा था । मुकेश को दाम सुन कर ऐसा लगा कि वह ट्रेक्टर उसे मुफ़्त में ही मिल रहा है । इसलिए मुकेश ने जरूरत ना होने पर भी उस ट्रेक्टर को खरीद लिया, क्योंकि मुकेश के लिए वह ट्रेक्टर आंधी के आम होने जैसा था ।
दोस्तों, हम आशा करतें हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । आप अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment