नाको चने चबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Naako Chane Chabana Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Naako Chane Chabana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / नाको चने चबाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
मुहावरा- “नाको चने चबाना” ।
( Muhavara- Naako Chane Chabana )
अर्थ- तंग करना / किसी कार्य को करने में बहुत दिक्कत उठाना / किसी को बहुत परेशान करना / किसी के सामने समस्या खड़ी करना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Tang Karna / Kisi Karya Ko Karne Me Bahut Dikkat Uthana / Kisi Ko Bahut Pareshan Karna / Kisi Ke Samne Samasya Khadi Karna )
“नाको चने चबाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“नाको चने चबाना” यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक प्रचलित मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी को बहुत परेशान करना, किसी के सामने समस्या खड़ी करना या किसी कार्य को करने में बहुत दिक्कत का सामना करना होता है ।
“नाको चने चबाना” मुहावरा किसी को बहुत परेशान करने या उसके कार्य को बाधित करने का भाव प्रकट करता है । यदि कोई व्यक्ति किसी को तंग करता है, तो वह उसे किसी परेशानी या कठिनाई में डालने का प्रयत्न कर रहा है ।
इस मुहावरे का अर्थ एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -
वर्मा जी अपने मकान मे रह रहे किरायेदार को निकाल कर अपना खुद का दुकान रखना चाहते हैं । वर्मा जी के बार बार कहने के बाद भी किरायेदार मकान खाली नही कर रहा है । अपने मकान से किरायेदार को निकालने के लिए वर्मा जी को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । किरायेदार वर्मा जी को बहुत तंग कर रहा था और मकान खाली करने का नाम नही ले रहा था । आखिरकार वर्मा जी को अपना मकान खाली करवाने के लिए पुलिस को बुलानी पड़ी तब जा के किरायेदार ने मकान खाली करने पर सहमत हुआ । अर्थात कि वर्मा जी को किरायेदार से अपना मकान खाली करवाने के लिए नाको चने चबाने पड़े तब जा के उनका मकान खाली हुआ ।
“नाको चने चबाना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Naako Chane Chabana Muhavare Ka Vakya Prayog.
“नाको चने चबाना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
रोहन को छात्र संघ का चुनाव जितने के लिए नाको चने चबाने पड़े तब जाके वह छात्र संघ का चुनाव जीत सका ।
रोहन ने जब से छात्र संघ का चुनाव लड़ने के लिए अपना पर्चा दाखिला किया तभी से उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था । रोहन के उपर कोई काली स्याही फेक देता तो कोई उसे बन्दुक दिखा कर धमाकाता । बिपक्ष के नेता द्वारा रोहन को बहुत तंग किया गया पर रोहन ने हार नही मानी और उसने छात्र संघ का चुनाव लड़ा और जीता । अर्थात कि रोहन को छात्र संघ का चुनाव जितने के लिए नाको चने चबाने पड़े ।
वाक्य प्रयोग- 2.
अपराध को समाप्त करने के लिए सरकार के तरफ से पुलिस को जब खुली छुट मिली तो पुलिस ने अपराधियों पकड़ कर उन्हे तंग करना शुरु कर दिया । पकड़ा गया अपराधी जबतक दूसरे अपराधी का नाम नही बताता तब तक पुलिस उसे सज़ा के माध्यम से अत्यधिक परेशान करती रहती । अर्थात कि पुलिस को दुसरे अपराधियों का नाम-पता जानने और उन्हे पकड़ने के लिए पड़के गए अपराधियों को नाको चने चबवाने पड़े तब जाके उन्हे बाकी आपराधियों के बारे में पता चला ।
वाक्य प्रयोग- 3.
एक गाँव में कुछ बंदर प्रवेश कर गए थे । उन बंदरों ने गाँव के लोगों को तंग करना शुरु कर दिया था । गाँव वाले भी उन बंदरों को भगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे पर उन्हे कामयाबी नही मिल पा रही थी । उन बंदरों ने गाँव के लोगों को हर दिन बहुत परेशान करते थे । अर्थात कि बंदरों ने गाँव के लोगों को नाको चने चबवा दिए ।
वाक्य प्रयोग- 4.
आज के समय में युवाओं को नौकरी के लिए नाको चने चबाने पड़ रहे हैं ।
आज के समय में युवाओं को हर रोज कई दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है । युवा नौकरी के लिए सालों साल मेहनत करते है और परीक्षा के समय में पेपर ही लीक हो जाते हैं । युवाओं को परेशान करने में सिस्टम का भी अहम रोल है । युवाओं को नौकरी के लिए कोर्ट कचहरी का भी चक्कर लगाना पड़ता है । युवाओं को ऐसे ही बहुत सारी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है । अर्थात कि उन्हे नौकरी के लिए नाको चने चबाने पड़ते हैं ।
वाक्य प्रयोग- 5.
त्रेतायुग में राक्षसों को भगाने के लिए ऋषि-मुनियों को नाको चने चबाने पड़ते थे ।
त्रेतायुग में जब ऋषि-मुनी यज्ञ करते थे तो उस समय राक्षस उनके यज्ञ को तहस नहस कर देते थे । राक्षस ऋषियों को बहुत परेशान करते थे । ऋषि-मुनियों को यज्ञ करने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । जहां भी ऋषि-मुनि यज्ञ करते उस स्थान पर राक्षस पहुंच जाते और उनके यज्ञ में खलल डाल कर उनको तंग करने लगते । अर्थात त्रेतायुग में ऋषि-मुनियों को यज्ञ करने और राक्षसों को भगाने के लिए नाको चने चबाने पड़ते थे ।
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment