“हार की जीत” सुदर्शन जी द्वारा लिखित हिंदी कहानी / Hindi Story Haar Ki Jeet

  Sudarshan Ji Dwara Likhit Hindi Kahani Haar Ki Jeet / हिंदी कहानी “हार की जीत”। कहानी: हार की जीत लेखक: सुदर्शन (विस्तारित रूपांतर) प्रस्तावना: समय की रेत पर कुछ क़दम ऐसे होते हैं जो युगों तक नहीं मिटते। कुछ कथाएँ ऐसी होती हैं, जो जीवन की सबसे गहरी सच्चाइयों को उजागर करती हैं। यह कहानी एक ऐसी नारी की है, जो सब कुछ हारकर भी जीतती है — अपने त्याग, अपने प्रेम और अपनी आत्मा की शुद्धता से। अध्याय 1: रामलाल — न्याय की कुर्सी पर एक पुराना परिचय बर्फ़ीली हवा बाहर चल रही थी। अदालत की इमारत के विशाल कमरों में सन्नाटा छाया हुआ था। जज रामलाल अपनी ऊँची कुर्सी पर बैठे सामने के मामलों की फ़ाइलें देख रहे थे। वे अपने निर्णयों के लिए सख़्त माने जाते थे, लेकिन भीतर कहीं एक गहरी करुणा भी थी — जो सिर्फ़ कुछ मौकों पर प्रकट होती थी। आज अदालत में एक नया मामला आया था — चोरी का। लेकिन यह कोई साधारण चोरी नहीं थी। आरोपी थी एक औरत — अधपकी उम्र, मुरझाया हुआ चेहरा, आँखों में अनकही वेदना का सागर। रामलाल ने जब उसका नाम पूछा, तो धीमी सी आवाज़ में उत्तर मिला — “रोहिणी।” उस नाम ने जैसे समय के परदे को चीरकर एक पूरी ...

नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Naak Ragadana Meaning In Hindi


Naak Ragadna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?

 

नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Naak Ragadana Meaning In Hindi
Naak Ragdna




मुहावरा- “नाक रगड़ना” ।


( Muhavara- Naak Ragadna )


अर्थ- किसी के सामने गिड़गिड़ाना / छमा मांगना / विनती करना / विनम्रता से किसी से कुछ मांगना / मिन्नतें करना ।


( Arth/Meaning in Hindi- Kisi Ke Samane Gidgidana / Chhama Mangna / Vinati Karna / Vinamrata Se Kisi Se Kuchh Mangna / Minnatein Karna )




“नाक रगड़ना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


नाक रगड़ना” यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक प्रचलित मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति को अपनी मनचाही वस्तु को प्राप्त करने के लिए किसी दूसरे के सामने गिड़गिड़ाना, विनती करना, विनम्रता से कुछ मांगना अथवा किसी से बार-बार छमा मांगना भी होता है ।


नाक रगड़ना” मुहावरे का दुसरा मतलब होता है किसी के सामने गिड़गिड़ाना या तंग करना, आपत्ति या तकलीफ पैदा करना । इस मुहावरे का उपयोग किसी को ठीक से समझाने, अनुभव करने, या उसकी कठिनाईयों में बिघ्न डालने के लिए किया जा सकता है । 



इस मुहावरे का अर्थ एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -


घर मे चोरी करते हुए पकड़े जाने पर नौकरानी द्वारा नाक रगड़ने पर भी उसे माफ़ नही किया गया ।

नौकरानी हर दिन रसोईघर से कुछ ना कुछ सामान चोरी कर के अपने साथ लेकर चली जाती थी । बार-बार रसोईघर का सामान कमी होने पर घर वालों को नौकरानी पर संदेह हुआ । एक दिन घर के एक सदस्य ने छिपकर नौकरानी पर निगरानी रख रहा था । प्रत्येक दिन की तरह उस दिन भी नौकरणी रसोईघर का काम समाप्त करके अपने घर जाते समय कुछ सामान चुराने लगी । छिपे हुए सदस्य ने तुरंत नौकरानी को सामान की चोरी करते हुए पकड़ लिया । फिर क्या था घर के सब लोग इकट्ठा हो गए । कुछ लोग कहने लगे की इसको पुलिस के हवाले कर दिया जाए । कुछ लोग और कई तरह के प्रताड़ना देने की सलाह देने लगे । नौकरानी सबसे अपनी गलती पर छमा याचना करने लगी । वह घर के सदस्यों के सामने गिड़गिड़ाने लगी और छमा करने की विनती करने लगी । नौकरानी का चोरी करते हुए पकड़े जाने पर गिड़गिड़ाने और छमा करने की विनती करना ही “नाक रगड़ना” कहलाता है ।



“नाक रगड़ना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Naak Ragadana Muhavare Ka Vakya Prayog.


नाक रगड़ना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगो के माध्यम से समझा जा सकता है, जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


रमेश हर रोज शराब पीकर घर आता और उसकी बीबी उससे मिन्नतें करती की आप शराब मत पिया कीजिए । पर रमेश पर उसकी बीबी की किसी भी बातों का कोई असर नही पड़ता था । रमेश के सराब पीने से घर की स्थिति और खराब होती जा रही थी । इसीलिए उसकी बीबी उसे शराब पीने से रोकती रहती है । रमेश की बीबी नाक रगड़ती रह गयी कि आप शराब पीना छोड़ दीजिए पर रमेश ने शराब पीना नही छोड़ा ।



वाक्य प्रयोग- 2.


रेखा के ससुराल वाले उसको हर दिन दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं । आखिरकार रेखा तंग आकर अपने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी । पुलिस आकर रेखा के ससुराल वालों को थाने पकड़ कर ले गयी । थाने जाने के बाद रेखा के ससुराल वालों ने पुलिस के सामने अपने किए पर छमा मांगी, पर पुलिस वालों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर लीया । बाद में रेखा के ससुराल वाले रेखा के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे, कि बेटी हमें माफ़ कर दो आगे से हम ऐसा कुछ नही करेंगे जिससे तुम्हे कोई परेशानी हो । 



वाक्य प्रयोग- 3.


दीपक के द्वारा एक गलती होने से उसे काम से निकाला जा रहा था । दीपक ने अपने द्वारा अंजाने में किए गलती के लिए बहुत मिन्नतें किया और छमा भी मांगा पर उसकी एक न सुनी गयी । अंत में दीपक अपने मालिक के सामने नाक रगड़ता रगड़ने लगा कि मालिक मुझे काम से मत निकालिए आगे से मुझसे कोई गलती नही होगी । मालिक दीपक को इस तरह से अपने सामने नाक रगड़ता हुआ देख कर उसे छमा कर दिया और चेतावनी देखर पुनः काम पर रख लिया । अर्थात कि दीपक ने अपने मालिक के सामने नाक रगड़ी तब जा के उसको पुनः काम पर रखा गया ।



वाक्य प्रयोग- 4.


एक घर में हथियार लेकर कुछ चोर चोरी करने के इरादे से घुस गए । चोरों के हाथों मे हथियार देखकर घर वाले डर गए । चोरों ने घर में मौजूद लोगों को हथियार दिखाकर उन्हें सारा गहना निकालने को कहा । अपने पहने हुए गहने देने के बाद भी चोर घर वालों से और भी गहने और रुपए पैसे मांग रहे थे । घर वाले चोरों के सामने गिड़गिड़ाने लगे और कहने लगे कि अब हमारे पास कुछ नही है । हम आप लोगों से विनती करते हैं कि घर का जो भी सामान आपको चाहिए वो ले लीजिए पर हमें कोई नुकसान मत पहुंचाइए । 



वाक्य प्रयोग- 5.


ट्रैफ़िक पुलिस के पकड़ने पर रोहन नाक रगड़ने लगा कि मुझे छोड़ दीजिए नही तो मेरी परीक्षा छुट जाएगी ।

रोहन कोई परीक्षा देने जा रहा था । रास्ते में उसे एक ट्रैफिक वाले ने रोक लिया और रोहन से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा । रोहन ने बोला कि मै अपना ड्राइविंग लाइसेंस भूल गया हूं, कृप्या करके मुझे छोड़ दीजिए मैं परीक्षा देने जा रहा हूं । रोहन ट्रैफिक वाले के सामने गिड़गिड़ाने लगा कि मै जल्दबाज़ी में भूल गया हु मुझे छोड़ दीजिए ।  ट्रैफिक वाले ने रोहन को गिड़गिड़ता हुआ देख कर और उसकी परीक्षा की परवाह करके उसे छोड़ दिया ।


दोस्तों, हम उम्मीद करतें है कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।



आपका दिन शुभ हो ! 😊


Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi

चिराग तले अँधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chirag Tale Andhera Meaning In Hindi