"गर्दन पर छुरी चलाना" मुहावरे का का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gardan Par Chhuri Chalana Meaning In Hindi

  Gardan Par Chhuri Chalana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / गर्दन पर छुरी चलाना मुहावरे का क्या मतलब होता है? मुहावरा- “गर्दन पर छुरी चलाना”। (Muhavara- Gardan Par Chhuri Chalana) अर्थ- किसी पर अत्याचार करना / अपने स्वार्थ के लिए किसी का अहित करना । (Arth/Meaning in Hindi- Kisi Par Atyachar Karna / Apane Swarth Ke Liye Kisi Ka Ahit Karna) “गर्दन पर छुरी चलाना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- शाब्दिक अर्थ: “गर्दन पर छुरी चलाना” का शाब्दिक अर्थ है किसी व्यक्ति की गर्दन पर वास्तव में छुरी या धारदार हथियार फेरना। यह स्थिति जीवन के लिए अत्यंत खतरनाक और भयावह मानी जाती है, क्योंकि गर्दन पर छुरी चलने का सीधा अर्थ मृत्यु से जुड़ा है। परन्तु मुहावरों में शाब्दिक अर्थ नहीं, बल्कि उसका भावार्थ ही महत्वपूर्ण माना जाता है। भावार्थ: इस मुहावरे का भावार्थ है किसी को अत्यधिक संकट या कठिनाई में डालना, किसी के ऊपर कठोर दंड या कठोर दबाव डालना, किसी को असहाय और विवश स्थिति में पहुँचा देना। इसका प्रयोग उस समय किया जाता है जब किसी को ऐसा महसूस हो कि उसके पास कोई विकल्प नहीं है और वह पूरी तरह ...

दो टूक बात कहना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Do Took Baat Kahna Meaning In Hindi


Do Tuk Bat Kahna Muhavre Ka Arth Aur Vakya Prayog / दो टूक बात कहना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

 

दो टूक बात कहना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Do Took Baat Kahna Meaning In Hindi
Do Took Baat Kehna





मुहावरा- “दो टूक बात कहना” ।


( Muhavara- Do Took Baat Kahna )



अर्थ- किसी बात को स्पष्ट रूप से कह देना / कम शब्दों में साफ-साफ बोल देना / स्पष्ट बात करना / थोड़े शब्दों में स्पष्ट बात कहना ।


( Arth/Meaning in Hindi- Kisi Baat Ko Spasht Rup Se Kah Dena / Kam Shabdon Me Saf-Saf Bol Dena / Spasht Baat Karna / Thode Shabdon Me Spasht Baat Kahna )




“दो टूक बात कहना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


दो टूक बात कहना”, यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक महत्वपूर्ण और चर्चित मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ व्यक्ति द्वारा अपनी किसी बात को स्पष्ट रूप से कहना अथवा कम शब्दों में ही अपनी बात को साफ-साफ बोल देना होता है ।


दो टूक बात कहना” मुहावरे का मतलब किसी बात को सीधे और स्पष्ट तौर पर कहना या किसी विषय पर सटीक तौर पर अपनी राय व्यक्त करना होता है । इस मुहावरे का उपयोग किसी को सीधे तौर पर बात को बताने के लिए किया जाता है ताकि उसकी बात में कोई कमी न रहे और लोग सीधे समझ सकें ।


जैसे- 


1. रमेश ने अपने नये प्रोजेक्ट के लिए मीटिंग में दो टूक बातें कहीं कि हमें नई टीम की आवश्यकता है, और हमें उस टीम में लोगों को तत्परता से चुनाव करना चाहिए ।


2. मास्टर साहब ने बच्चों को दो टूक बात कहकर समझाया कि, बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया है, अब पढ़ाई में कोई भी लापरवाही नही बरती जाएगी ।


3. केशव ने अशोक से दो टूक बात कही कि देखो अशोक तुम बार-बार मेरी दोस्ती पर सक मत करो । तुमसे साफ-साफ बोल देता हूं कि मैं मरते दम तक अपनी दोस्ती निभाऊंगा ।


इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -


कुछ प्रदेशों के मुख्यमंत्री अपने भाषणों में दो टूक बात करते हैं । वो कहते हैं कि मै साफ-साफ और स्पष्ट रूप से कह देना चाहता हूं कि जो भी व्यक्ति महिलाओं की इज़्ज़त के साथ खिड़वाड़ करने की कोशिश करेंगे उनको अगले चौराहे पर यमराज जी के दर्शन करा दिया जाएगा । वो आगे कहते हैं कि जो अपराधी हैं वो अपराध करना बन्द कर दें नही तो उनके घरों पर बुल्डोज़र चलाने में देरी नही होगी । मुख्यमंत्री स्पष्ट रूप से कहते हैं कि समाज में जो भी अराजकता फैलाने की कोशिशें करेगा उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जायेगा । 



“दो टूक बात कहना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Do Took Baat Kahna Muhavare Ka Vakya Prayog.


दो टूक बात कहना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझा जा सकता है, जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


केशव की माँ ने उससे कहा कि देखो केशव मै तुमसे दो टूक बात कह देती हूं, कि अगर तुम्हे पढ़ाई नही करनी है तो अपने पापा के व्यापार में मदद करो, नही तो तुम्हे जो सुविधाएं मिल रही हैं वो नही मिलेंगी । केशव अपनी माँ को इस तरह से स्पष्ट बात करते हुए देख कर निर्णय लेने पर मजबूर हो गया कि उसे पढ़ाई करनी है या अपने पापा के व्यापार को बढ़ाने में अभी से मदद करनी है ।



वाक्य प्रयोग- 2.


एक स्कूल के प्रिंसिपल  सभी बच्चों से दो टूक बात कह के समझा दिया कि अगर इस स्कूल में पढ़ाई करनी है तो इस स्कूल के सभी नियमों का पालन करना पड़ेगा । बिना स्कूल यूनिफार्म के स्कूल के अंदर प्रवेश करना वर्जित है । प्रिंसिपल ने बच्चों को साफ-साफ शब्दों में समझा दिया कि स्कूल के नियमों के प्रति कोई भी लापरवाही नही बरती जाएगी । 



वाक्य प्रयोग- 3.


आर्मी की सेना ने छिपे हुए अंतंकवादियों को दो टूक में कह दिया कि वो अपने आप को आर्मी के सामने आत्मसमर्पण कर दें नही तो उनका खात्मा करने से आर्मी की सेना कभी भी पीछे नही हटेगी । आर्मी के द्वारा दिए गए स्पष्ट चेतावनी को सुनकर कुछ आतंकवादियों ने अपना आत्मसमर्पण कर दिया । आर्मी की सेना ने एक बार फिर से अपनी बात को आतंकियों के सामने साफ-साफ शब्दों में कह दिया की इस बार हम अंतिम चेतावनी दे रहे है कि अपने आप को आर्मी के सामने समर्पण कर दो, नही तो जो भी आतंकी बचे हैं वो गोली से भून दिए जाएंगे ।



वाक्य प्रयोग- 4.


मोहिनी ने सभी के सामने दो टूक बातें कही कि गजेंद्र की कोचिंग स्कूल में सबसे बेहरत है ।

मोहिनी गजेंद्र की एक अच्छी दोस्त है । इसलिए मोहिनी सभी बच्चों से और अभिवावकों से स्पष्ट रूप से ये बात कहती है कि गजेंद्र बच्चों को बहुत अच्छा कोचिंग देता है । मोहिनी इस बात कर जोर देती है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे गजेंद्र से कोचिंग ले ।



वाक्य प्रयोग- 5.


गांवों मे जब होलिका दहन होता है तो पुलिस घूम-घूम के दो टूक में अपनी बात कह कर सबको ये चेतावनी देती है कि कोई भी व्यक्ति किसी के साथ होली खेलने को लेकर विवाद नही करेगा । जो भी व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार करके थाने में बंद कर दिया जायेगा । पुलिस स्पष्ट शब्दों में अपनी बात कहती है कि जिनके भी पास लाइसेंसी हथियार हैं वो लोग अपने हथियारों को थाने में जमा कर दें । 



दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स करें ।


आपका दिन शुभ हो ! 😊





Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

चिराग तले अँधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chirag Tale Andhera Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi