दाल में काला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Daal Me Kala Hona Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Daal Me Kala Hona Muhavare Ka Arth Arth Aur Vakya Prayog / दाल में काला होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
मुहावरा- “दाल में काला होना” ।
( Muhavara- Daal Me Kala Hona )
अर्थ- गड़बड़ होना / संदेह प्रकट होना / आशंका होना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Gadbad Hona / Sandeh Prakat Hona / Ashanka Hona )
“दाल में काला होना” मुहावरे का अर्थ/व्याक्या इस प्रकार है-
“दाल में काला होना”, यह हिंदी भाषा का बहुत ही लोकप्रिय और महत्वपूर्ण मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी कार्य में गड़बड़ होने की आशंका होना या किसी कार्य को करते समय किसी भी प्रकार का संदेह होना होता है ।
दाल में काला होने का मतलब किसी चीज में संदेह होना या संदेह दिखाई देना अथवा चिंता होना होता है । यह व्यक्ति के मन में उस बात का संदेह या असुरक्षा का अनुभव कराता है जो वास्तविका में हो चुकी है या हो सकती है । दाल में काला होना व्यक्ति की समझ या भविष्यवाणी के अभाव का परिचितकरन कर सकता है और उसे विचारशील बनाता है ।
जैसे-
1. रोहन जब किसी कार्य से बाहर जा रहा था तो एक अजनबी आदमी रोहन के गतिविधियों का अवलोकन कर रहा था, जिसे देख कर रोहन समझ गया कि जरूर दाल में कुछ काला है ।
2. केशव अचानक से काम पर जाना छोड़ कर घर पर बैठ गया । केशव के पिता को संदेह हुआ कि दाल में कुछ काला है तभी केशव काम छोड़कर घर पर बैठा है ।
3. गाँव में जब आधी रात को पुलिस पहुंची तो गाँव वालों ने आपस में ये बातें करना शुरु कर दिया कि, लग रहा है कि कुछ गड़बड़ है अर्थात कि दाल में कुछ काला है तभी पुलिस इतनी रात को आयी है ।
4. सबसे मिल जुल कर रहने वाला सोनू जब शांत रहने लगा तो उसके दोस्तों को संदेह प्रकट हुआ कि लग रहा है दाल में कुछ काला है तभी सोनू एकदम से शांत रहने लगा है ।
5. सविता के बॉस ने जब उसे नौकरी से निकाल दिया तो सभी कर्मचारीयों को आशंका हुआ कि जरूर दाल में कुछ काला है तभी बॉस इस तरह से सविता को डांट कर नौकरी से निकाल रहे हैं ।
इस मुहावरे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -
राकेश हर रोज 9 बजते ही स्कूल के लिए निकल जाता है और समय से 3 बजे घर आ जाया करता है । पर राकेश अब 8 बजे ही अपने स्कूल के लिए निकने लगा और शाम 5 बजे घर आने लगा । राकेश के दिनचर्या में बदलाव देखकर घर वालों को संदेह हुआ कि दाल में कुछ काला है । राकेश से पूछने के बजाय कि उसके आने जाने के समय में परिवर्तन क्यूं हुआ है, उसके पिता ने सच का पता लफने के लिए उसका पिछा किया । राकेश के पिता जब दाल में काला होने का पता लगाया तो उन्हे ये पता चला कि राकेश सुबह एक घंटे और शाम को 2 घंटे का एक्स्ट्रा क्लास ले रहा है इसलिए उसके दिनचर्या में बदलाव हुआ है ।
“दाल में काला होना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Daal Me Kala Hona Muhavare Ka Vakya Prayog.
“दाल में काला होना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
कविता से मिलने के बाद गीता को लगा की जरूर दाल में कुछ काला है।
कविता और गीता को मिले हुए ज्यादा समय हो गया था । पर एक दिन कविता ने गीता को मिलने के लिए बुलाया । फिर अगले दिन दोनों की मुलाक़ात हुई । वैसे तो कविता अपनी व्यंग भरी बातों के लिए जानी जाती है पर आज गीता से मिलने के बाद उसके सुर बदले हुए थे । कविता गीता से बहुत मीठी बातें कर रही थी । कविता को इस तरह से मीठी बातें करते हुए देख कर गीता को संदेह हुआ की जरूर कुछ ना कुछ गड़बड़ है तभी ये ऐसी बातें कर रही है । गीता ने बातों ही बातों में भाँप लिया की दाल में कुछ काला है तभी कविता ने अचानक से मिलने के लिए बुलाया है और अब इस तरह से मीठी-मीठी बातें कर रही है ।
वाक्य प्रयोग- 2.
अपने बॉस के ऑफिस में पुलिस को देख कर गुंजन को दाल में काला होने का शक हुआ ।
गुंजन जब अपने ऑफिस पहुंची तो उसने देखा की ऑफिस में भिड़ इकठ्ठा हुई है । सभी कर्मचारी बॉस के कैबिन के चारो तरफ खड़े हुए थे । गुंजन ने आगे बढ़कर देखा तो उसे बॉस के कैबिन में पुलिस बैठी हुई दिखाई दी । गुंजन को आशंका हुआ कि जरूर दाल में कुछ काला है, तभी पुलिस इतनी सुबह आकर बॉस के कैबिन में बैठी हुई है ।
वाक्य प्रयोग- 3.
कमलेश ने जब अकाउंट की जाँच की तो उसे दाल में कुछ काला लगा ।
कमलेश एक स्टील प्लांट कम्पनी में अकाउंटेंट का कार्य करता है । कमलेश हर महीने की आखिरी तारीख को अकाउंट की जांच करता है । पर इस बार जब उसने अकाउंट की जांच करना शुरु किया तो उसे कम्पनी के स्टील सप्लायर ने रोक लिया और कहा कि आज नही कल अकाउंट की जांच होगी । कमलेश को संदेह हो गया कि दाल में कुछ काला है तभी सप्लायर ने अकाउंट की जाँच करने से मना कर दिया ।
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment