“कमान से तीर निकलना” मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kaman Se Teer Nikalna Meaning In Hindi

Kaman Se Tir Niklna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / कमान से तीर निकलना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? “कमान तीर से निकलना” मुहावरे का अर्थ व्याख्या इस प्रकार है- मुहावरा: “कमान से तीर निकलना”। अर्थ:   कोई कार्य बहुत तेजी और तीव्रता से शुरू हो जाना या कोई बात एक बार हो जाने के बाद वापस न होना या फिर मुँह से बात निकलना । व्याख्या: हिंदी भाषा में मुहावरों का विशेष स्थान है। ये न केवल भाषा को प्रभावशाली बनाते हैं, बल्कि विचारों को संक्षिप्त, सटीक और प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत करने का कार्य भी करते हैं। “कमान से तीर निकलना” एक ऐसा ही लोकप्रिय मुहावरा है, जिसका प्रयोग आम जीवन की विभिन्न स्थितियों में किया जाता है। इस मुहावरे का शाब्दिक अर्थ है – जैसे कोई तीर एक बार कमान से निकल जाए, तो वह वापस नहीं आ सकता और अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ जाता है। उसी तरह जब कोई कार्य, निर्णय या बात एक बार हो जाती है, तो उसे वापस नहीं लिया जा सकता और उसका प्रभाव तुरंत और निश्चित रूप से दिखाई देने लगता है। यह मुहावरा मुख्यतः दो प्रकार की स्थितियों में प्रयोग होता है – 1. जब कोई कार्य बहुत तीव्र गति से ...

पापड़ बेलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Padad Belna Meaning In Hindi


Papad Belna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / पापड़ बेलना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

 

पापड़ बेलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Padad Belna Meaning In Hindi
Papad Belna




मुहावरा- “पापड़ बेलना” ।


( Muhavara- Papad Belna )



अर्थ- कार्य को करने में कठिनाई होना / अत्यधिक संघर्ष करना / हर तरह से प्रयास करना / मुसीबत सहना / कठोर परिश्रम करना ।


( Art/Meaning in Hindi- Karya Ko Karne Me Kathinai Hona / Atyadhik Sangharsh Karna / Har Tarah Se Prayas Karna / Musibat Sahna / Kathor Parishram Karna )




“पापड़ बेलना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


पापड़ बेलना” यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक प्रचलित और अति महत्वपूर्ण मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी कार्य को करने में कठिनाई का सामना करना, अत्यधिक संघर्ष करना, मुसीबत सहना अथवा कठोर परिश्रम करना होता है ।


इस मुहावरे का अर्थ एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -


रमेश को पुलिस की नौकरी लेने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े ।

आजकल पढ़ाई करने के बाद भी युवाओं को नौकरी पाने के लिए बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । रमेश पिछले कई सालों से पुलिस में भर्ती होने के लिए संघर्ष कर रहा है । रमेश ने पुलिस भर्ती परीक्षा तो निकाल लिया पर फिजिकल निकालने के लिए उसे कठोर परिश्रम करना पड़ा तब जाके रमेश को पुलिस बनने में सफलता प्राप्त हुआ । अर्थात रमेश को पुलिस बनने के लिए कठोर परिश्रम करने को ही “पापड़ बेलना” कहते हैं ।



“पापड़ बेलना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Papad Belna Muhavare Ka Vakya Prayog.


पापड़ बेलना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं- 



वाक्य प्रयोग- 1.


नेता जी को विधायक बनने के लिए बहुत सारे पापड़ बेलने पड़े ।

नेता जी बिधायक बनने के लिए हर तरह से प्रयास कर रहे है । वो घर-घर जा कर लोगो से मील रहे हैं और उनसे वोट देने की विनती कर रहे है । नेता जी वो सभी प्रयास कर रहे है जिससे वो विधायक बन सके । नेता जी लोगों के सामने हाथ भी जोड़ रहे है और जनता से कुछ लुभावने वादे भी करने से पीछे नही हट रहे हैं । अंत में नेता जी का परिश्रम सफल हुआ और वो विधयाक बन गए । नेता जी का विधायक बनने के लिए हर तरह से प्रयास करना ही “पापड़ बेलना” कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 2.


पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सोनू को बहुत पापड़ बेलने पड़े ।

सोनू को विदेश जाने हेतु कुछ सर्टिफिकेट्स का सत्यापन करवाना बहुत जरूरी था । कुछ सर्टिफिकेट्स तो आसानी से बन गए, पर पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए, सोनू को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था । पुलिस सोनू को बार-बार थाने बुलाती थी और उसके बारे में पूछताछ करती थी । पुलिस सोनू के अलावा और भी लोगो से सोनू के व्यवहार के बारे में पूछ रही थी । फिर सोनू ने पुलिस को कुछ पैसे दिए तब जा के उसका पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट बन सका । अर्थात सोनू को पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए इस तरह की कठिनाईयों का सामना करने को ही “पापड़ बेलना” कहते हैं ।



वाक्य प्रयोग- 3.


नये मकान का नक्शा पास करवाने के लिए शेखर को नगर निगम के पापड़ बेलने पड़े तब जा के उसके घर का नक्शा पास हुआ ।

शेखर को शहर में एक नया घर बनवाना था । घर बनवाने के लिए शेखर को पहले नगर निगम से उस घर का नक्शा पास करवाना था । नक्शा पास करवाने के लिए शेखर को बहुत परिश्रम करना पड़ा । शेखर को नगर निगम का बहुत चक्कर लगाना पड़ा । अधिकारी शेखर को बार-बार अपने ऑफिस बुलाते थे । शेखर को समझ में आ गया कि नगर निगम के अधिकारी बिना पैसे लिए नये घर का नक्शा पास नही करेंगे । पर शेखर पैसे देखर नक्शा पास नही करवाना चाहता था । इसलिए वह नगर निगम के एक बड़े अफसर के पास गया और सारी बात बताई । उस बड़े अफसर ने अधिकारियों को बुलाकर डाट लगाई और शेखर के नये घर का नक्शा पास करने का आदेश दिया तब जा के शेखर के नये घर का नक्शा पास हुआ । इस प्रकार से शेखर को अपने नये घर का नक्शा पास करवाने के लिए अधिकारियों के सामने पापड़ बेलने पड़े ।



वाक्य प्रयोग- 4.


अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए अमन को बहुत पापड़ बेलने पड़े ।

अमन ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया जो गांव के लोगो के लिए बहुत लाभदायक था । पर उस प्रोडक्ट को लोगों के बीच में पहुंचाने के लिए अमन को अत्यधिक संघर्ष करना पड़ा । अमन अपनी टीम के साथ गांवों में घर-घर जाकर अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बताया । ऐसे ही अनेकों कठिनाइयों को उठाते हुए अमन ने अपने परिश्रम से प्रोडक्ट को घर-घर तक पहुंचाया । अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए अमन का इस तरह से गावों में घर-घर जाकर अत्यधिक परिश्रम करना ही “पापड़ बेलना” कहलात है ।



वाक्य प्रयोग- 5.


सुरेश का काम करवाने के लिए शर्मा जी को मंत्री जी के सामने बहुत पापड़ बेलने पड़े तब जा कर सुरेश का काम हो पाया । 

सुरेश को अपनी लड़की की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह से करवाने के लिए लिस्ट में नाम दर्ज करवाना था । इसलिए सुरेश ने शर्मा जी से इस काम को करवाने के लिए कहा । शर्मा जी ने सुरेश को अश्वासन दिया की आपका काम हो जायेगा । फिर शर्मा जी ने इस काम को करने के लिए मंत्री जी के सामने हर तरह के प्रयास किये । इस कार्य को करने में शर्मा जी को कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ा पर उन्होंने मंत्री जी के सामने हर तरह के प्रयास करके काम करवा लिया । अर्थात कि सुरेश का काम करवाने के लिए शर्मा जी को मंत्री जी के सामने हर तरह का प्रयास करना ही “पापड़ बेलने” के समान है ।




दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।



आपका दीन शुभ हो ! 😊


Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi