“कसर बाकी न रखना” मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kasar Baki Na Rakhna Meaning In Hindi

Image
  Kasar Baki Na Rakhna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / कसर बाकी न रखना मुहावरे का क्या मतलब होता है?   Kasar Baki Na Rakhna मुहावरा- “कसर बाकी न रखना”। (Muhavara- Kasar Baki Na Rakhna) अर्थ- कार्य में कोई कमी न रखना / अपनी ओर से पुरा प्रयत्न करना । (Arth/Meaning In Hindi- Karya Me Koi Kami Na Rakhna / Apani Or Se Pura Prayatna Karna)  “कसर बाकी न रखना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- अर्थ: इस मुहावरे का अर्थ है – कोई भी कमी न छोड़ना, पूरी मेहनत करना, अपनी ओर से पूरी कोशिश कर देना। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जब कोई व्यक्ति किसी काम को पूरे मन, पूरी ताकत और पूरे समर्पण के साथ करता है ताकि उस कार्य में कोई कमी या अधूरापन न रह जाए, तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। विस्तृत व्याख्या: हमारे जीवन में जब हम किसी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसमें मेहनत और लगन सबसे अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि लोग आधी मेहनत करके काम को अधूरा छोड़ देते हैं, जिससे सफलता प्राप्त नहीं हो पाती। “कसर बाकी न रखना” मुहावरा हमें यह सिखाता है कि किसी भी काम ...

मिट्टी के मोल बिकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Mitti Ke Mol Bikana Meaning In Hindi

 

Mitti Ke Mol Bikana Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / मिट्टी के मोल बिकना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?

 

मिट्टी के मोल बिकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Mitti Ke Mol Bikana Meaning In Hindi
Mitti Ke Mol Bikna





मुहावरा-  “मिट्टी के मोल बिकना” ।


( Muhavara-  Mitti Ke Mol Bikana )



अर्थ- अत्यंत ही कम मूल्य पर बिकना / अत्यधिक सस्ता बिकना / किसी वस्तु को बहुत ही कम दाम में बेच देना ।


( Arth/Meaning in Hindi- Atyant Hi Kam Mulya Par Bikana / Atyadhik Sasta Bikana / Kisi Vastu Ko Bahut Hi Kam Daam Me Bech Dena )




“मिट्टी के मोल बिकना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-


मिट्टी के मोल बिकना” यह हिंदी भाषा में उपयोग होने वाला एक अति महत्वपूर्ण मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति द्वारा किसी वस्तु को अत्यंत ही कम मूल्य में बेचना या वस्तु को अत्यधिक सस्ते में बेच देना अथवा वस्तु का बहुत ही कम दाम में बिकना होता है ।


मिट्टी के मोल बिकना” मुहावरे का दूसरा अर्थ यह होता है कि किसी की महत्वपूर्णता या उपयोगिता को नकारात्मक रूप से देखना और उसको कम मूल्य देना । इस मुहावरे मे किसी की कीमत को कम करने का भाव होता है । जैसे मिट्टी को सामान्यता में किसी की कीमत नही दी जाती ।



इस मुहावरे का अर्थ एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -


रमेश नया स्कूटर खरीद कर यह सोच रहा है कि अब उसकी पुरानी बाइक को मिट्टी के मोल बिकना होगा ।


रमेश की पुरानी बाइक में हर हफ्ते कुछ ना कुछ गड़बड़ी होती रहती है । बाइक में बार-बार कोई ना कोई कमी होने की वजह से रमेश को काफी ज्यादा दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था । इसी को देखते हुए रमेश ने एक नया स्कूटर खरिदा । रमेश ने जब नया स्कूटर खरीद लिया तब वह सोचने लगा की अब उसकी पुरानी बाइक को अत्यंत ही कम मूल्य पर बेचना पड़ेगा । कुछ ही दिनों मे रमेश ने अपनी पुरानी बाइक को बहुत ही कम दाम में बेच दिया । मतलब की रमेश का अपनी पुरानी बाइक को अत्यंत ही कम मूल्य पर बेचना ही “मिट्टी के मोल बिकना” कहलाता है ।



“मिट्टी के मोल बिकना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Mitti Ke Mol Bikana Muhavare Ka Vakya Prayog.


मिट्टी के मोल बिकना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


बाजार में एक कपड़े के व्यापारी ने नया साल आने से पहले ही अपने पुराने कपड़ो को मिट्टी के मोल बेच दिया ।


नया साल आने वाला था । सब लोग नये कपड़ों की खरीदारी करने वाले थे । इसी को देख कर बाज़ार के एक व्यापारी ने सोचा की वो भी इस बार नये साल के अवसर पर खूब सारे नये कपड़े लेकर आएगा । नये कपड़ो को लाने से पहले व्यापारी ने अपनी दुकान के सभी पुराने कपड़ो की बोली लगा कर बहुत ही सस्ते दामों में बेच दिया । व्यापारी का अपने पुराने कपड़ो को बहुत ही सस्ते दामों में बचने को ही “मिट्टी के मोल बिकना” कहते हैं ।



वाक्य प्रयोग - 2.


राधिका ने दुःख की घड़ी में अपने गहनों को मिट्टी के मोल बेच दिया ।

राधिका के पति की तबियत दिन प्रतिदिन और भी अस्वस्थ होती जा रही थी । राधिका को समझ में नही आ रहा था कि वो अपने पति का इलाज़ कैसे करवाए । डॉक्टर ने राधिका के पति को जल्द से जल्द हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के लिए कहा है । राधिका ने कई लोगों से पैसों की मदद मांगी पर किसी ने भी उसकी मदद नही कीया । फिर राधिका ने अपने गहनों को बेचने का फैसला किया । राधिका अपने गहनों को स्वर्ण व्यापारी के पास लेकर गयी । स्वर्ण व्यापारी ने उन गहनों का बहुत ही कम मूल्य लगाया । राधिका को कैसे भी पैसे चाहिए थे, इसलिए राधिका ने अपने गहनों को अत्यधिक सस्ते दामों मे ही बेच दिया । राधिका का अपने गहनों को अत्यधिक सस्ते दामों में बेचना ही “मिट्टी के मोल बिकना” कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 3.


सागर अपने गाँव के घर को मिट्टी के बोल बेचकर शहर मे बस गया ।

सागर कई वर्षों से शहर में ही रहता था । सागर के गाँव वाले घर में उसके माता-पिता ही रहते थे । कुछ दिनों के बाद सागर के पिता जी का देहांत हो गया । अब घर पर उसकी माँ अकेली पड़ गयी । सागर ने अपनी माँ से कहा की माँ अब यहां अकेली रह कर क्या करोगी । अब तुम मेरे साथ शहर चलो अब हम सब वहीं रहेंगे । फिर सागर ने कुछ लोगो से अपने घर को बेचनेंकी बात कही । सागर को कोई अच्छा ग्राहक न मिलने से उसने घर को किसी भी कीमत में बेचने का फैसला कर लिया । सागर ने अपने गाँव वाले घर को गाँव के ही एक जरूरत मंद आदमी को बहुत की कम दाम में बेच दिया और अपनी माँ को लेकर शहर में बस गया । अर्थात कि सागर द्वारा अपने गाँव के घर को बहुत ही कम दाम में बेचने को ही “मिट्टी के मोल बिकना” कहते हैं ।



वाक्य प्रयोग- 4.


हरिया ने अपनी गाय को मिट्टी के मोल बेच दिया ।

हरिया के पास एक गाय थी । हरिया उसी गाय के दूध को बेचकर अपना पेट पालटा था और उसके गोबर के बने उपलों को बाज़ारों मे बेचा करता था । हरिया काम करते करते अस्वस्थ हों गया । अब हरिया गाय की देखभाल नही कर पता था । इसलिए हरिया ने अपनी गाय को अत्यधिक ही सस्ते दामों में बेच दिया । हरिया का इस प्रकार से अपनी गाय को अत्यधिक सस्ते दामों में बेचने को ही “मिट्टी के मोल बिकना” कहते हैं ।



वाक्य प्रयोग- 5.


प्रताप का दूसरे शहर में तबादला होने से उसे अपनी कार को मिट्टी के मोल बेचना पड़ा ।

प्रताप बिलज़ी बिभाग में कर्मचारी है । कुछ दिनों पहले ही उसे खबर दी गयी की उसका तबादला दूसरे शहर में हो रहा है । तबादला होने से प्रताप ने सोचा की अपनी कार को बेच दूंगा और वहां पर जा कर दूसरी कार ले लूंगा । इसी को ध्यान में रखते हुए प्रताप ने जल्दबाज़ी में अपनी कार को अत्यंत ही कम दामों में बेच दिया । प्रताप की कार का अत्यंत ही कम दामों मे बिकना ही “मिट्टी के मोल बिकना” कहलाता है ।



दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।



आपका दिन शुभ हो ! 😊



Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

चिराग तले अँधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chirag Tale Andhera Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi