आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aadha Teetar Aadha Bater Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Aadha Teetar Aadha Bater Muhavre Ka Arth aur Vakya Prayog / आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
मुहावरा- “आधा तीतर आधा बटेर” ।
( Muhavara- Aadha Teetar Aadha Bater )
अर्थ- बेमेल मिश्रण / अजीब या बेढंगा होना / बेतुका मेल / दो अलग-अलग चीजों का मेल ।
( Arth/Meaning in Hindi- Bemel Mishran / Ajeeb Ya Bedhanga Hona / Betuka Mel / Do Alag-Alag Chijo Ka Mel )
“आधा तीतर आधा बटेर” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“आधा तीतर आधा बटेर” हिंदी भाषा में प्रयोग किए जाने वाला एक प्रचलित मुहावरा है । इस मुहावरे का मतलब बेमेल मिश्रण या दो अलग-अलग चीजों का मिश्रण होना होता है ।
मुहावरा “आधा तीतर आधा बटेर” का तात्पर्य है कि कोई व्यक्ति या वस्तु किसी चीज की पुरी विशेषताएं नही दर्शाता बल्कि दोनोें का मिला जुला रूप प्रस्तुत करता है ।
इस मुहावरे का उपयोग उन परिस्थितियों में किया जाता है जहाँ कोई चीज पुरी तरह से एक जैसी नही होती, बल्कि बल्कि दोनोें के गुणों का मिश्रण होती है । यह मुहावरा विशेषरूप से तब प्रयोग किया जाता है जब किसी व्यक्ति की विशेषताएं या वस्तु की विशेषताएं अर्धविकसित या अधूरी होती हैं ।
इस मुहावरे का शब्दिक अर्थ होता है कि एक पक्षी के शरीर का आधा भाग तीतर का है और आधा भाग बटेर का है, जिससे यह न तो पुरी तरह तीतर जैसा होता है और ही पुरी तरह बटेर जैसा ।
जैसे-
1. दादा जी ने मुझसे कहा, कि राज्य सरकार को आधा तीतर आधा बटेर कहना उपयुक्त है ।
2. रमेश की नई कार का डिज़ाइन बिल्कुल भी नया नही है, यह आधा तीतर आधा बटेर जैसा है ।
3. दीपक ने जो नई योजनाएँ बनाई हैं, उसमे न तो पुरानी योजना की तरह पुरी तरह से ठीक है और न ही बिल्कुल नया है, बस आधा तीतर आधा बटेर है ।
4. मुंजेश का पहनावा भी किसी एक विशेष शैली को पुरी तरह से नही अपनाता, बल्कि आधा तीतर आधा बटेर जैसा होता है ।
5. रितिका की पुस्तक भी अधूरी लगती है, न तो पुरी कहानी है और न ही पुरी जानकारी, बस आधा तीतर आधा बटेर ।
6. केशव जब स्कूल के कार्यक्रम में गया तो सभी बच्चे उसे देख कर हसने लगे, क्योंकि उसने जो कपड़े पहने थे वो बेमेल थे, वह आधा तीतर आधा बटेर जैसा लग रहा था ।
7. सोनू की बातों से ऐसा लगता है कि वह किसी एक बिचार पर पुरी तरह से बिश्वास नही करता, यह आधा तीतर आधा बटेर जैसा है ।
8. शेखर ने प्रोजेक्ट की रिपोर्ट देखकर बोला कि इस प्रोजेक्ट की योजना बिल्कुल साफ नही है, इस प्रोजेक्ट में आधा तीतर आधा बटेर जैसा मिश्रण है ।
“आधा तीतर आधा बटेर” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Aadha Teetar Aadha Bater Muhavare Ka Vakya Prayog.
“आधा तीतर आधा बटेर” इस मुहावरे का अर्थ निचे दिए गए वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से है-
वाक्य प्रयोग- 1.
रिमा की माँ ने उसे एक ड्रेस बनाने के लिए कहा, जिसको वो एक कार्यक्रम में पहन कर जाने वाली थीं । रिमा ने कुछ नया बनाने के लिए अपनी माँ के पुराने कपड़े और अपने नये कपड़ो को मिलाकर एक नई ड्रेस बनाई । रिमा ने अपने द्वारा बनाए गए ड्रेस को जब अपनी माँ को दिखाया तो तो चकित हो गयीं । उन्होंने रिमा से कहा कि, ये तूने क्या बना डाला । यदि इसे पहन कर मै कार्यक्रम में जाऊंगी तो लोग हसेंगे मुझपे । ये ड्रेस तो बहुत अजीब है । तूने तो दो अलग अलग कपड़ो का मिश्रण कर दिया । ये ड्रेस तो आधा तीतर आधा बटेर लग रहा है ।
वाक्य प्रयोग- 2.
दीपक को गणित और विज्ञान दोनोें विषयों में परीक्षा देनी थी । दीपक ने सोचा कि अगल अलग विषयों की तैयारी करने से अच्छा है कि मैं इन दोनो विषयों का एक साथ मिश्रण कर दू, ताकि समय की बचत होगी । फिर क्या था दीपक ने गणित और विज्ञान के नोट्स को एक साथ मिला दिया और परीक्षा की तैयारी करने लगा । दीपक ने गणित की समस्याओं को विज्ञान के सिद्धांतो से जोड़ने की कोशिश की, जिसकी वजह से दीपक परीक्षा में अच्छे अंक नही ला सका । दीपक की माँ ने जब उसे उदास देखा तो उसे समझाया और कहा, कि बेटा इस तरह से दो अलग विषयों को एक साथ मिला कर पढ़ने से सफलता नही मिलती है । इस तरह से तुम आधा तीतर आधा बटेर करने की कोशिश कर रहे हो ।
वाक्य प्रयोग- 3.
महिमा को स्कूल के लिए एक प्रोजेक्ट बनाना था । महिमा ने इंटरनेट का इस्तेमाल करके कई जगहों से जानकारी इक्क्ठा की और अपना प्रोजेक्ट तैयार कर लिया । महिमा ने जब अपना प्रोजेक्ट अपने टीचर को दिखाया, तो उन्होंने ने कहा कि, महिमा ये प्रोजेक्ट आधा तीतर आधा बटेर जैसा हो गया है । यदि तुम दो अलग चीजों का मिश्रण करके कोई काम करोगी तो उस काम में सफलता नही मिलेगी ।
दोस्तों, हम आशा करतें हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । आप अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment