गड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gade Murde Ukhadna Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Gade Murde Ukhadna Muhavre Ka Meaning In Hindi / गड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
![]() |
Gade Murde Ukhadna |
मुहावरा- “गड़े मुर्दे उखाड़ना” ।
( Muhavara- Gade Murde Ukhadna )
अर्थ- पुरानी दबी हुई बात को फिर से सामने लाना / पुरानी बातों को दोहराना / छिपी हुई बात को उजागर करना / दबी हुई बात फिर से उभारना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Purani Dabi Hui Bat Ko Fir Se Samne Lana / Purani Bato Ko Dohrana / Chhipi Hui Bat Ko Ujagar Karna / Dabi Hui Bat Fir Se Ubharna )
“गड़े मुर्दे उखाड़ना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“गड़े मुर्दे उखाड़ना” एक हिंदी मुहावरा है । इस मुहावरे को हिंदी भाषा की बोलचाल में उपयोग किया जाता है । इस मुहावरे का अर्थ किसी पुरानी दबी हुई बात को फिर से सामने लाना अथवा पुरानी बातों को दोहराना होता है जिसका कोई मतलब नही होता है ।
अर्थात कि गड़े मुर्दे उखाड़ने का मतलब पुरानी और भूली बिसरी बातों को फिर से सामने लाना, जिनका वर्तमान समय से कोई महत्व नही होता है और जिनसे केवल विवाद और समस्या पैदा होती है ।
इस मुहावरे को उस स्थिति में प्रयुक्त करते हैं जब कोई व्यक्ति पुरानी अप्रिय घटनाओं या मामलों को फिर से चर्चा में लाकर वर्तमान को प्रभावित करता है । यह मुहावरा अक्सर नकरात्मक अर्थ के रूप में उपयोग होता है, क्योंकि इसका परिणाम सामान्यतः अनावश्यक तनाव, कलह और विवाद होता है ।
जैसे-
1. दो लोगों के विवाद में एक ने जब दूसरे की पुरानी बातें बताने लगा तो तीसरे व्यक्ति ने कहा कि पुरानी बातों को छोड़ो अब गड़े मुर्दे उखाड़ने से कोई फायदा नही ।
2. रीना ने अपनी सहेली से कहा कि जब भी हमारे बिच कोई बहस होती है तो तुम दबी हुई बातें भी उजागर करने लगती हो । तुम्हे गड़े मुर्दे उखाड़ने की क्या जरूरत है?
3. बहस करने में तो तुम माहिर ही हो पर जब मै तुम्हारा कोई गड़ा मुर्दा उखाड़ने लगता हु तो तुम नाराज हो जाते हो ।
4. हमें अपना भविष्य अच्छा बनाने के लिए अपने वर्तमान पर ध्यान देना चाहिए, न की गड़े हुए मुर्दे उखाड़ने पर ।
5. सुनीता ने कहा कि परिवार के झगड़े में हमेशा गड़े मुर्दे उखाड़ना सही नही है ।
“गड़े मुर्दे उखाड़ना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Gade Murde Ukhadna Muhavare Ka Vakya Prayog.
“गड़े मुर्दे उखाड़ना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
जब भी कोई चुनाव आता है तो नेता एक दूसरे के फिलाफ गड़े मुर्दे उखाड़ कर माहौल खराब कर देते हैं ।
अक्सर हम सब देखते हैं कि जब कोई कोई चुनाव शुरु होता है तो नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करना नही भूलते हैं । वो लोग एक दूसरे की छिपी हुई बातों को जनसभा में उजागर करते हैं । कितनी भी पुरानी दबी हुई बात क्यों न हो सब लोग एक दूसरे की बातों को बाहर लाने में लग जाते हैं । यही कारण है कि नेता लोग चुनाव में गड़े मुर्दे उखाड़ कर चुनाव का माहौल खराब कर देते हैं ।
वाक्य प्रयोग- 2.
राजेश ने मुझे बताया कि दोस्ती में गड़े मुर्दे उखाड़ने से रिश्ते कमजोर हो जाते हैं ।
एक दिन राजेश और उमेश में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी । देखते ही देखते दोनों में झड़गा शुरु हो गया । राजेश ने उमेश की पुरानी बातों को दोहराने लगा जिससे उमेश काफ़ी ज्यादा नाराज़ हो गया । उस दिन दोनों एक दूसरे से अलग हो गये । राजेश और उमेश कभी कभार मिल जाते है पर एक दूसरे से बोलते नही हैं क्योंकि दोनों का रिश्ता अब कमजोर हो चुका है । राजेश ने अपनी गलती भी मानी पर उमेश को वो बात लग गयी जिस दबी हुई बात को राजेश ने उजागर किया था । यही कारण है कि राजेश ने मुझसे कहा कि दोस्ती में गड़े मुर्दे उखाड़ने से रिश्ते कमजोर हो जाते हैं ।
वाक्य प्रयोग- 3.
ग्राम प्रधान ने एक पंचायत में कहा कि, हर बार गड़े मुर्दे उखाड़ने से समस्याओं का समाधान नही होगा, बल्कि इससे और नई समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी । इसलिए मै कहता हूं कि कोई भी समस्या हो उसे आपसी समझ से सुलझा लेना चाहिए न कि एक दूसरे कि पुरानी बीती हुई बातों को को दोहराना चाहिए ।
वाक्य प्रयोग- 4.
अध्यापक ने हमें सलाह दिया कि हमें पुरानी बातों को भूल जाना चाहिए, क्योंकि गड़े मुर्दे उखाड़ने से किसी भी प्रकार का लाभ नही होता है । खास कर उन बातों को नही दोहराना चाहिए जिससे किसी की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई हो । अगर हम ऐसा करते हैं तो उसके मान सम्मान को ठेस पहुंचेगी और उसके बाद विवाद और अधिक बढ़ जायेगा । अर्थात कि हमें गड़े मुर्दे नही उखाड़ना चाहिए ।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ मे आ गया होगा । आप अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स या ईमेल जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment