मशीन किसे कहते है? / What is Machine in Hindi

Machine Kya Hota Hai / What is Machine / यंत्र किसे कहते हैं? भूमिका: वर्तमान युग विज्ञान और प्रौद्योगिकी का युग है, जहां मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं और सुविधाओं के अनुसार अनेक यंत्रों और मशीनों का विकास किया है। मशीनें आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं। चाहे वह घरेलू कामकाज हो या उद्योग-धंधे, यातायात हो या संचार—हर क्षेत्र में मशीनों का योगदान अविस्मरणीय है। लेकिन प्रश्न यह उठता है कि "मशीन किसे कहते हैं?" इस प्रश्न का उत्तर केवल एक परिभाषा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका दायरा इतना व्यापक है कि इसे समझने के लिए हमें मशीनों के इतिहास, विकास, प्रकार, उपयोग और प्रभाव पर विस्तृत चर्चा करनी होगी। मशीन की परिभाषा ( Definition Of Machine ): साधारण शब्दों में, मशीन एक ऐसा यांत्रिक या विद्युत उपकरण है, जो कार्य को सरल, तीव्र और अधिक कुशलता से करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। वैज्ञानिक परिभाषा के अनुसार: "मशीन एक ऐसा उपकरण है, जो किसी कार्य को करने के लिए लगाई गई शक्ति (Force) को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित कर कार्य को आसान बना देती है।" उदाहरण के लिए, एक लीवर,...

पगड़ी उछालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Pagadi Uchhalna Meaning In Hindi


Pagdi Uchalna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / पगड़ी उछालना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

 

पगड़ी उछालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Pagadi Uchhalna Meaning In Hindi
Pagadi Uchhalna




मुहावरा- “पगड़ी उछालना” ।


( Muhavara- Pagdi Uchhalna )



अर्थ- अनादर करना / अपमानित करना / लज्जित करना / मान भंग करना / बेइज्जत करना ।


( Arth/Meaning in Hindi- Andar Karna / Apmanit Karna / Lajjit Karna / Maan Bhang Karna / Beizzat Karna )




“पगड़ी उछालना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- 


पगड़ी उछालना” यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त किए जाने वाला एक लोकप्रिय मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति को भरे समाज में अपमानित करना, बेइज़्ज़त करना, अनादर करना अथवा उस व्यक्ति का मान सम्मान भंग करना होता है ।


“पगड़ी उछालना” मुहावरा उस स्थिति को संकेतित जब किसी को नीचा दिखाने, शर्मिंदा करने, या उसकी गरिमा को क्षति पहुचाने का साहस किया जाता है । इस मुहावरे में किसी की अवमानना या बदनामी करने का प्रयास शामिल हो सकता है । 


जैसे- 


1. गजेंद्र अपने सहकर्मियों को अपमानित करने के लिए मोटे-मोटे तरीकों का इश्तेमाल करता है ।


2. शिक्षक ने छात्र को शिक्षा के माध्यम से अपमानित करने का प्रयास नही किया, बल्कि उसे सहानुभूति और समर्थन प्रदान किया ।



इस मुहावरे का अर्थ एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -


समय से उधार लिए पैसे न चुका पाने पर सबके सामने रोहन ने सुरेश की पगड़ी उछाल दीया ।

सुरेश को किसी काम के लिए कुछ पैसों की जरूरत थी । सुरेश ने अपने एक करीबी रोहन से अपनी जरूरत बताई और उससे कुछ उधार पैसे मांगे । रोहन ने पैसे तो दे दिए पर उन पैसों को समय से चुकाने के लिए भी बोल दिया । कुछ समय बीत जाने के बाद भी सुरेश पैसे नही चुका पाया । समय से अपने पैसे वापस न पाने पर रोहन सुरेश के घर पहुंच गया । रोहन ने सुरेश को समय से पैसे न चुकाने पर बहुत अपमानित किया । शोर सराबा सुन कर आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए । सब लोगों के सामने रोहन ने सुरेश को बहुत बेइज़्ज़त किया और पैसे चुकाने के लिए एक सप्ताह का और समय दिया । 

पैसों के लिए रोहन का सुरेश को इस प्रकार से अपमानित करने अथवा बेइज़्ज़त करने को ही पगड़ी उछालना कहते हैं ।



“पगड़ी उछालना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Pagadi Uchhalna Muhavare Ka Vakya Prayog.


पगड़ी उछालना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-



वाक्य प्रयोग- 1.


समूह की एक सदस्य शांति देवी ने अपने समूहों के अन्य सदस्यों की अनुमति से गौ पालन के लिए पचास हजार रुपए निकलवाए थे । उन रुपयों को एक साल के अंदर जमा करना था । पर शांति ने उन रुपयों को समयनुसार जमा नही किया । समूह के पैसे समयानुसार वापस जमा न करने पर अन्य सदस्यों ने शांति को डांट फटकार लगाकर अपमानित किया । शांति अपने समूह के सदस्यों द्वारा किए गए इस व्यवहार से बहुत लज़्ज़ीत महसूस कर रही थी । अर्थात कि समूह के सदस्यों द्वारा समूह से लिए पैसों के लिए शांति को अपमानित करने को ही पगड़ी उछालना कहते हैं ।



वाक्य प्रयोग- 2. 


शर्मा जी के घर पर शादी की बात करने के लिए उनके कुछ पुराने मेहमान आए थे । सब लोग बैठ कर बात कर ही रहे थे कि शर्मा जी का बेटा लड़खरते हुए घर आया । शर्मा जी के बेटे को देख कर लग रहा था की उसने बहुत सारा मदिरा का सेवन किया है और किसी से लड़ झगड़ कर आ रहा है । घर पर आये हुए मेहमानों ने शर्मा जी के लड़के के बारे में भला बुरा कह कर उनका मान भंग किया । मेहमानों ने कहा की ऐसे नालायक बेटे से कौन अपनी लड़की की शादी करेगा । शर्मा जी आपको पहले ही बता देना चाहिए था कि आपका लड़का मदिरा का सेवन करता है और लड़ाई झगड़ा भी । ऐसे बेटे का पिता होने पर आपको शर्म आनी चाहिए । मेहमानों ने ऐसे ही बहुत सारी बातें कर के शर्मा जी का अपमान किया । अर्थात कि मेहमानो ने बेटे की गलती के कारण शर्मा जी की पगड़ी उछाली ।



वाक्य प्रयोग- 3.


घनश्याम जी का बेटा रेलवे में नौकरी करता है । घनश्याम जी ने अपने बेटे की शादी एक सरकारी अध्यापक की बेटी से तय की है । शादी के दिन लड़की के घर पर दहेज़ का सामान देख कर घनश्याम जी गुस्सा हो गए । उन्होंने लड़की के पिता को बुला कर कहा कि आप मेरे बेटे को इतना ही सामान दे रहे हैं । मेरा बेटा रेलवे में नौकरी करता है । उसके हिसाब से आप तो कुछ भी नही दे रहे हैं । देखिए अभी पुरा दिन बचा है आप और सामान मंगवाइए नही तो ये शादी नही होगी । घनश्याम जी ने लड़की के पिता का भरे समाज़ में मान भंग कर दिया । उन्होंने लड़की के पिता जी को दहेज़ के सामान के लिए बहुत लज़्ज़ीत किया । घनश्याम जी के द्वारा लड़की के पिता जी का इस प्रकार से मान भंग करना अथवा उनको लज़्ज़ीत करना ही पगड़ी उछालना कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 4.


बॉस ने शेखर को एक प्रोजेक्ट पुरा करने के लुए दिया था । शेखर उस प्रोजेक्ट को समय से पुरा नही कर पाया जिसकी वजह से कम्पनी को बहुत नुकसान हुआ । कम्पनी के बॉस ने शेखर को सबके सामने अपमानित किया और उसे नौकरी से निकाल दिया । बॉस के द्वारा बेइज़्ज़त होने पर शेखर सबके सामने शर्मिंदा महसूस कर रहा था । कम्पनी के बॉस द्वारा शेखर को अपमानित करके कम्पनी से निकाले जाने को ही पगड़ी उछालना कहते हैं ।


वाक्य प्रयोग- 5.


लड़की वालों ने बारातियों का जब स्वागत-सत्कार अच्छे से नही किया तो बारातियों ने इसे अपना अनादर समझा । कुछ बारातियों ने तो इसे अपना अपमान समझ लिया और वो बारात से वापस घर लौट गए । लड़की वालों के द्वारा बाराती अपना स्वागत-सत्कार अच्छे न करने पर अपना अनादर और अपमान समझना ही पगड़ी उछालने के समान है ।



दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।



आपका दिन शुभ हो ! 😊



Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi

चिराग तले अँधेरा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Chirag Tale Andhera Meaning In Hindi