कम्प्यूटर का मुख्य कार्य क्या है? / What Is The Main Work Of Computer In Hindi

Computer Ka Mukhya Karya Kya Hai / कम्प्यूटर कार्य कैसे करता है? कम्प्यूटर एक अत्यंत शक्तिशाली और बुद्धिमान इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है, जिसका मुख्य कार्य विभिन्न प्रकार की जानकारियों को प्रोसेस करना, यानी उनका विश्लेषण करके उपयोगी परिणाम प्रदान करना होता है। यह मानव द्वारा दी गई सूचनाओं और निर्देशों के आधार पर कार्य करता है। कम्प्यूटर का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में तेज गति से काम करने वाली मशीन का चित्र आता है, जो कुछ ही पलों में कठिन से कठिन गणनाओं को हल कर देती है। परन्तु इसका कार्य केवल गणना करना ही नहीं, बल्कि जानकारी को संग्रहित करना, विश्लेषण करना और परिणाम प्रस्तुत करना भी है। कम्प्यूटर मुख्य रूप से चार चरणों में कार्य करता है: इनपुट, प्रोसेसिंग, स्टोरेज और आउटपुट। 1. इनपुट (Input): यह वह चरण है जिसमें उपयोगकर्ता कम्प्यूटर को निर्देश देता है। यह निर्देश या डेटा कीबोर्ड, माउस, स्कैनर या अन्य इनपुट उपकरणों के माध्यम से दिया जाता है। उदाहरण के लिए, जब आप कीबोर्ड से "2 + 2" टाइप करते हैं, तो यह कम्प्यूटर को एक इनपुट होता है। 2. प्रोसेसिंग (Processing): यह कम्प्यूटर क...

फूटी आँखों न देखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Phooti Aankhon Na Dekhna Meaning In Hindi

 

Futi Ankho Na Dekhna Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / फूटी आँखों न देखना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?

फूटी आँखों न देखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Phooti Aankhon Na Dekhna Meaning In Hindi
Phuti Aankhon Na Dekhna




मुहावरा- “फूटी आँखों न देखना” ।


( Muhavara- Phooti Aankhon Na Dekhna )



अर्थ- अप्रिय लगना / थोड़ा भी अच्छा न लगना / नफ़रत करना / ईर्ष्या करना / बिल्कुल भी पसंद नहीं करना ।


( Arth/Meaning in Hindi- Apriya Lagna / Thoda Bhi Achha Na Lagna / Nafrat Karna / Irshya Karna / Bilkul Bhi Pasand Nahi Karna )




“फूटी आँखों न देखना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है- 


फूटी आँखों न देखना” यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक बहुत ही उपयोगी मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ किसी व्यक्ति को कोई दूसरा व्यक्ति या वस्तु अप्रिय लगना, उससे ईर्ष्या करना, नफ़रत करना, थोड़ा भी अच्छा न लगना या बिल्कुल भी पसंद नही करना होता है ।


फूटी आँखों न देखना” इस मुहावरे का दूसरा अर्थ होता है किसी को अत्यधिक दुःख या क्लेश से गुजरते हुए देखना या अनुभव करना । इस मुहावरे का प्रयोग विशेषकर दुखी, परेशान या दुखद परिस्थितियों के सन्दर्भ में किया जाता है । जैसे- 

जब मैंने सुरेश को पहली बार उसके प्रियजन की मौत के बारे में बताया, तो उसकी आँखों में आंसू थे और उसने कहा, कि वह “फूटी आँखों न देखना” चाहता था ।



इस मुहावरे का अर्थ एक उदाहरण के माध्यम से समझते है -


शर्मा ने अपने माता-पिता को बुढ़ापे में अकेले छोड़ दिया इसलिए मै शर्मा को फूटी आँखों नही देखना चाहता  ।

हर माता-पिता अपनी संतान को पाल-पोस कर बड़ा करता है । अपनी संतान से सबको उम्मीद रहती है कि वो हमारी बुढ़ापे का सहारा बनेगें । पर मेरे दोस्त शर्मा ने सारी सीमाएं पार कर दी । मेरे दोस्त शर्मा ने अपने बूढ़े माता-पिता को अकेला छोड़ दिया । इस घटना से मै बहुत दुखी हुआ । बुढ़ापे में अपने माता-पिता को बेसहारा छोड़ने से मै अपने दोस्त शर्मा से बहुत नाराज़ हुआ हूं और अब उसे फूटी आँखों से देखना नही चाहता ।



“फूटी आँखों न देखना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Phuti Ankho Na Dekhna Muhavare Ka Vakya Prayog.


फूटी आँखों न देखना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -



वाक्य प्रयोग- 1.


केशव जहां भी जाता वह चुगली करनें लगता इसलिए केशव को कोई भी फूटी आँखों नही देखना चाहता ।

केशव अपने बचपन से ही चुगली करने में माहिर है । केशव अब बड़ा हो गया है फिर भी वह अभी भी चुगली करता रहता है । केशव जहां कहीं भी जाता वह चुलगी करना शुरु कर देता । एक दिन तो केशव ने शादी के मौके पर दुल्हन की चुगली करने लगा, जिससे सब लोग केशव से नफ़रत करने लगे । चुगली करने के कारण केशव से नफ़रत करने को ही “फूटी आँखों न देखना” कहते हैं ।



वाक्य प्रयोग- 2.


झूठ बोलने वाले लोगों को पंकज फूटी आँखों नही देंखना पसंद करता है ।

पंकज ने एक आदमी को चोरी करते हुए देख लिया था । पंकज ने पुलिस को उस आदमी के बारे में बता दिया । पर उस चोरी किये आदमी के पक्ष में कई लोग खड़े हो गये और चोरी का इलज़ाम उल्टा पंकज पर ही लगा दिये । चोरी का झूठा आरोप लगाने से पंकज को कुछ महीनों की जेल हो गयी । इस घटना के बाद से ही पंकज झूठ बोलने वाले लोगों को बिल्कुल भी पसंद नही करता है । झूठ बोलने वाले लोगों से पंकज बहुत नफ़रत करता है । पंकज द्वारा झूठ बोलने वाले लोगों को पसंद नही करना या उनसे नफ़रत करना ही “फूटी आँखों न देखना” कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 3.


दीपा अपने भाई महेश को फूटी आंखे नही देखना पसंद करती है ।

दीपा और महेश दोनों भाई बहन हैं । पर दीपा महेश से ईर्ष्या करती है । महेश को उसके माता-पिता ज्यादा मानते हैं । महेश जब भी कुछ मांगता उसे मिल जाता । पर दीपा कुछ मांगती तो उसे नही मिलता । महेश के हर जरूरतों को उसके माता-पिता ध्यान में रखते हुए पुरा करते रहते हैं । इसीलिए लिए दीपा महेश से ईर्ष्या करती है अर्थात कि दीपा का महेश से इस प्रकार ईर्ष्या करना ही “फूटी आँखों न देखना” कहलाता है ।



वाक्य प्रयोग- 4.


प्रिया मांसाहार भोजना को फूटी आँखों नही देखना चाहती है ।

प्रिया को मांसाहारी भोजन अप्रिय लगते हैं । प्रिया एक बर मछली खा रही थी तो उसके गले में उसका कांटा फ़स गया । प्रिया के गले में मछली का कांटा फसने से उसकी हालत बहुत खराब हो गयी और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा । डॉक्टर ने प्रिया के गले में फसे हुए मछली के कांटे को सावधनी पूर्वक निकाल दिया । इस दिन से ही प्रिया मछली के साथ सभी मांसाहार भोजन को बिल्कुल भी पसंद नही करती है । अर्थात प्रिया को मांसाहारी भोजन अप्रिय लगना या उन्हे बिल्कुल भी पसंद न करने को ही “फूटी आँखों न देखना” कहते हैं ।



वाक्य प्रयोग- 5.


भारत के कश्मीर में जब से धारा 370 हटा है तब से पाकिस्तान भारत से और भी ज्यादा नफ़रत करने लगा है । भारत के कश्मीर से धारा 370 हटने से पाकिस्तान को थोड़ा भी अच्छा नही लगा । यही वजह है की दोनों मुल्क एक दूसरे को फूटी आँखों नही देखना पसंद करते हैं । 


दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।


आपका दिन शुभ हो ! 😊




Comments

Popular posts from this blog

प्रिंटर क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और इतिहास / What Is Printer In Hindi

कम्प्यूटर किसे कहते हैं? / What is computer in hindi?

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Aasteen Ka Saanp Meaning In Hindi

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Gagar Me Sagar Bharna Meaning In Hindi

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kala Akshar Bhains Barabar Meaning In Hindi

एक पन्थ दो काज मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Ek Panth Do Kaaj Meaning In Hindi

अन्धों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Andho Mein Kana Raja Meaning In Hindi

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Kolhu Ka Bail Meaning In Hindi