पत्थर की लकीर मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Patthar Ki Lakeer Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Patthar Ki Lakir Muhavare Ka Arth Aur Vakya Prayog / पत्थर की लकीर मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
![]() |
Patthar Ki Lakeer |
मुहावरा- “पत्थर की लकीर” ।
( Muhavara- Patthar Ki Lakeer )
अर्थ- पक्की बात / कभी न मिटने वाली बात / अपनी बात पर कायम रहना / निश्चित बात / स्थिर वस्तु ।
( Arth/Meaning in Hindi- Pakki Bat / Kabhi Na Mitane Wali Bat / Apani Bat Par Kayam Rahna / Nishchit Bat / Sthir Vastu )
“पत्थर की लकीर” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“पत्थर की लकीर” यह हिंदी भाषा में प्रयुक्त होने वाला एक प्रचलित मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ व्यक्ति द्वारा कही हुई अपनी बात पर कायम या दृढ रहना, स्थिर वस्तु, अथवा पक्की या निश्चित बात का होना होता है ।
इस मुहावरे का अर्थ अगर दूसरे शब्दों में समझे तो किसी का भविष्य पहले से निश्चित होता है, जिसको बदलना मुश्किल है । यह मुहावरा आमतौर पर व्यक्तियों की इच्छाशक्ति या किसी स्थिति को दर्शाने के लिए प्रयुक्त होता है, जिससे स्पष्ट होता है कि कुछ चीजें परिवर्तन के लिए अत्यंत कठिन हो सकती है ।
जैसे-
महेश के लिए व्यापार में सफलता प्राप्त करना कठिन होगा, क्योंकि उसकी पत्नी के कहा है कि उसकी कुण्डली में पत्थर की लकीरें अच्छी नहीं हैं ।
इस मुहावरे का अर्थ एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं -
पहले के ज़माने में साधु संतो की कही हुई बातें पत्थर की लकीर हुआ करती थीं ।
पहले के जो साधु संत हुआ करते थे वो बहुत ही तपस्वी होते थे । वो कई वर्षो तक तप किया करते थे । बदलते मौसमों का उनके उपर कोई प्रभाव नही पड़ता था । वो अपने तप के प्रभाव से इन्द्रियों को अपने वश में कर लेते थे । वे अगर कुछ कह देते तो वो कभी नही मिटने वाली बात हो जाती थी । अगर वो किसी घटना के घटने का कारण और वक़्त बताते तो वह घटना उस निश्चित समयानुसार ही घटित होता था । अर्थात कि साधु संतो की कही हुई बातें पक्की होती थी और इन्ही पक्की बातों को पत्थर की लकीर कहते हैं ।
“पत्थर की लकीर” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Patthar Ki Lakeer Muhavare Ka Vakya Prayog.
“पत्थर की लकीर” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोग के माध्यम से समझ सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
श्रवण कुमार के माता-पिता की कही हुई बात पत्थर की लकीर साबित हुई ।
जब राजा दसरथ के हाथों से श्रवण कुमार की मृत्यु हो गयी थी, तब श्रवण कुमार के माता-पिता ने राजा दसरथ को ये श्राप देते हुए ये कहा था कि, “जीस प्रकार हम अपने पुत्र के वियोग में तपड़ कर अपने प्राण त्याग रहें है ठीक उसी प्रकार तुम भी अपने पुत्र के वियोग में तड़प-तड़प कर अपने प्राण त्याग दोगे ।” उनकी श्रवण कुमार के माता-पिता की बातें अमीट साबित हुई अर्थात कि उनके द्वारा दिए गए श्राप कभी न मिटने वाली बात साबित हुई । जब श्री राम जी वनवास जाने लगे तो राजा दसरथ अपने पुत्र राम के वियोग में तड़प-तड़प कर अपने प्राण त्याग दिए । मतलब की श्रणव कुमार के माता-पित की कही हुई बातें पत्थर की लकीर साबित हुई ।
वाक्य प्रयोग- 2.
राजू की दादी की कही हुई बातें पत्थर की लकीर साबित होती हैं ।
राजू के घर में सब के सब अपना हुक्म चलाते हैं । घर के सभी सदस्य यही चाहतें है कि उनके द्वारा कही हुई बात या सुझाव को हर कोई पक्की बात माने । पर ये लोग एक दूसरे की न सुनते हैं और ना ही मानते हैं । लेकिन राजू की दादी से सब की डरता है । क्योंकि वो पुराने वसूलों को मानने वाली महिला हैं और अपने फैसलों पर कायम रहती हैं । राजू की दादी अगर कोई आदेश दे देती हैं तो वो अपने आदेश पर कायम रहती हैं । घर के सभी सदस्यों को उनके आदेश मानने पड़ते हैं । क्योंकि उनकी कही हुई बात पक्की होती है और यही पक्की बात पत्थर की लकीर के समान हैं ।
वाक्य प्रयोग- 3.
सोनू अपने अध्यापक की कही हुई बातों को पत्थर की लकीर के समान मानता है ।
सोनू अभी मात्र पंद्रह साल का लड़का है । वह बहुत हो आज्ञाकारी और संस्कारी लड़का है । सोनू अपने अध्यापक की बातों को पक्की बात मानता है । अध्यापक जो भी गृहकार्य देते सोनू कैसे भी करके उसे पुरा कर के ही स्कूल जाता है । क्लास के बाकी बच्चों के गृहकार्य न कर के आने पर सोनू उनको समझता कि तुम लोगों को अध्यापक जी की बातों को कभी न मिलने वाली बात समझना चाहिए । वो हमारे गुरु हैं उनका हर एक आदेश हमारे लिए पत्थर की लकीर हैं ।
वाक्य प्रयोग- 4.
क्रिकेट टीम के कप्तान की कही हुई बात पत्थर की लकीर साबित हुई ।
एक क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपने साथी खिलाड़ियों से कहा की सबको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है । अगर किसी ने कोई गलती की तो उसको टीम से निकाल दिया जायेगा और नए खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा । क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों ने दो तीन मैचों में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया । कप्तान का इन खिलाड़ियों पर से भरोसा टूट गया । कप्तान ने जैसा कहा वैसा ही किया । कप्तान अपनी कही हुई बातों पर कायम रहा । टीम से इन असफल खिलाड़ियों को निकाल कर कप्तान ने कुछ नए खिलाड़ियों को मौखा दिया । अर्थात की कप्तान द्वारा कही हुई अपनी बातों पर कायम रहना ही पत्थर की लकीर कहलाता है ।
वाक्य प्रयोग- 5.
अटल बिहारी बाजपेयी ने अपनी कही हुई बातों को पत्थर की लकीर की तरह पालन किया ।
अटल बिहारी बाजपेयी ने राजनीति में जाते समय अपने परिवार से ये कहा था की वो आजीवन शादी नही करेंगे और अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित करेंगे । अटल जी अपनी इन बातों पर कायम रहे । कई लोगों ने उन्हे गृहस्थ जीवन जीने की सलाह दी पर वो अपनी बातों पर दृढ रहे । उन्होंने आजीवन शादी नही किया और अपना पुरा जीवन राजनीति के जरिए राष्ट्र को समर्पित कर दिया । अटल जी का अपनी कही हुई बातों पर कायम रहने को ही पत्थर की लकीर कहते हैं ।
दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment