अंडा सेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग / Anda Sena Meaning In Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Anda Sena Muhavare Arth Aur Vakya Prayog / अंडा सेना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?
![]() |
Anda Sena |
मुहावरा- “अंडा सेना” ।
( Muhavara- Anda Sena )
अर्थ- घर में बैठ कर अपना समय नष्ट करना / बेकार पड़ा रहना / व्यर्थ में समय व्यतीत करना ।
( Arth/Meaning in Hindi- Ghar Me Baith Kar Apna Samay Nasht Karna / Bekar pada rehna / Vyarth Me Samay Vyatit Karna )
“अंडा सेना” मुहावरे का अर्थ/व्याख्या इस प्रकार है-
“अंडा सेना” यह हिंदी भाषा का एक प्रचलित मुहावरा है । इस मुहावरे का अर्थ यह होता है कि व्यक्ति का घर पर बैठ कर अपना समय नष्ट करना या व्यक्ति का बेकार पड़ा रहना ।
“अंडा सेना” मुहावरा विशेषकर हिंदी भाषा में प्रचलित है । इस मुहावरे का अर्थ किसी के साथी या सहयोगी का कोई समर्थन नही करना विशेषकर तब जब किसी कठिनाई या संघर्ष का समय हो । यह मुहावरा व्यक्ति के इस अकेलेपन को दिखाने के लिए उपयोग होता है, जब कोई किसी बड़े कार्य या मुश्किल के समय साथ नही होता । जैसे-
स्कूल के प्रतियोगिता में जब हमारी टीम को एक सदस्य की आवश्य्कता थी, तब हमने देखा कि हमारे साथी हमें अंडा सेने ( अर्थात की अकेला छोड़कर चले गये ) में छोड़ गए और हमें अकेले मुकाबला करना पड़ा ।
इस मुहावरे का अर्थ एक उदाहरण के माध्यम स्व समझते हैं -
टोनी का दसवीं की परीक्षा होने वाली है और वह घर पर बैठ कर अंडा से रहा है ।
टोनी को इस बार दसवीं का परीक्षा देना है । पर टोनी परीक्षा का परवाह किए बिना बेकार में कहीं भी पड़ा रहता है । टोनी की माँ ने उससे कहा कि तुम्हरी दसवीं का परीक्षा होने वाली है और तुम घर में बैठ कर इस प्रकार से अपना समय नष्ट कर रहे हो । अर्थात कि टोनी का इस प्रकार से घर में बैठ कर अपना समय नष्ट करना ही उसके लिए “अंडा सेना” के समान है ।
“अंडा सेना” मुहावरे का वाक्य प्रयोग / Anda Sena Muhavare Ka Vakya Prayog.
“अंडा सेना” इस मुहावरे का अर्थ नीचे दिए गए कुछ वाक्य प्रयोगों के माध्यम से समझा जा सकता है, जो कि इस प्रकार से हैं -
वाक्य प्रयोग- 1.
केशव के पिता जी केशव को काम में हाथ बटाने के लिए बुलाते रह गए पर केशव अंडा सेता रहा ।
केशव के घर में शौचालय का काम हो रहा था । केशव के पिता जी अकेले ही काम कर रहे थे । केशव को उसके पिता जी ने कई बार बुलाया कि तुम भी थोड़ा सा काम में मदद कर दो । पर केशव अपने पिता जी के बातों को अनसुना करता रहा और घर मे बैठ कर व्यथ में अपना समय व्यतीत करता रहा । या यूँ कहें केशव घर में बैठ कर अपना समय नष्ट करता रहा । केशव का घर में बैठ कर समय नष्ट करने को ही “अंडा सेना” कहते हैं ।
वाक्य प्रयोग- 2.
आजकल के परिस्थितियों में कई कामकाज़ी लोग जोड़े में नही रहकर अपने कार्यों को अकेले में ही रहकर कर रहें हैं और अपना समय व्यतीत कर रहें हैं । कुछ लोगों को लगता है कि ये लोग घर में बैठ कर अंडा से रहें हैं, पर वास्तविकता तो ये है कि लोग एकांत में ही अकेले रह कर अपना कार्य पुरा कर ले रहें हैं ।
वाक्य प्रयोग- 3.
राघव को स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करनें के लिए कहा गया लेकिन वह तो स्कूल में अंडा सेता रहा ।
स्कूल में वार्षिकोत्सव कराने की तौयारी चल रही थी । बहुत से बच्चों ने उस कार्यक्रम में भाग लिया । राघव को उस कार्यक्रम की तैयारी कराने के लिए कहा गया । राघव को इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी मिली थी, पर उसे कोई फर्क ही नही पड़ रहा था । राघव पुरा दिन स्कूल में बैठ कर अपना समय नष्ट करता रहा । वह स्कूल में कहीं भी बेकार पड़ा रहता था । मतलब कि राघव का इस प्रकार से अपनी ज़िम्मेदारी को न समझते हुए बेकार में पड़ा रह कर उसका समय नष्ट करना ही “अंडा सेना” कहलाता है ।
वाक्य प्रयोग- 4.
गोलू को एक दुकान में काम तो मिल गया परन्तु बहुत जल्द ही उसे काम से निकाल दिया गया, क्योंकि गोलू काम करने की जगह पर दुकान में बैठ कर समय नष्ट कर रहा था । दुकान में गोलू को काम करना था ना कि उसे बैठ कर अपना समय नष्ट करना । गोलू का दुकान में बैठ कर समय नष्ट करना ही “अंडा सेना” कहलाता है ।
वाक्य प्रयोग- 5.
भोलू जबसे जेल से छुट कर आया है तब से घर पर बैठ कर अंडा से रहा है ।
भोलू को एक मुकदमें में जेल हो गयी थी । ठीक 3 साल के बाद भोलू को जेल से रिहा कर दिया गया । जेल से रिहा होने के बाद भोलू दिन भर घर में बैठ कर अपना समय नष्ट करता रहता है । भोलू के मित्र उससे कहते की चलो बाहर घूमने चलते हैं, पर वह किसी के भी साथ बाहर नही जाता । वह दिन भर घर में किसी भी जगह बेकार पड़ा रहता है । भोलू का इस प्रकार से घर में बैठ कर समय नष्ट करने को ही “अंडा सेना” कहते हैं ।
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको इस मुहावरे का अर्थ समझ में आ गया होगा । अपने सुझाव देने के लिए हमें कमैंट्स जरूर करें ।
आपका दिन शुभ हो ! 😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment